Meaning of Ambush in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • घात लगाकर आक्रमण करना

  • घात लगाना

  • ताक

  • घात

Synonyms of "Ambush"

  • Ambuscade

  • Trap

  • Scupper

  • Bushwhack

  • Waylay

  • Lurk

  • Still-hunt

"Ambush" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Surely the Hell is an ambush,
    बेशक जहन्नुम घात में है

  • He may fall into a common ambush of this lower nature and distort his supposed surrender to a higher Power into an excuse for a magnified and uncontrolled indulgence of his own self - will and even of his desires and passions.
    वह निम्नतर प्रकृति के सामान्य दांव में फंस जायगा और उच्चतर शक्ति के प्रति अपने कल्पित समर्पण को अपनी इच्छा की, यहां तक कि अपनी कामनाओं एवं आवेशों की परिवर्धित एवं असंयत तृप्ति का बहाना बना लेगा ।

  • And there are those who have taken a mosque to cause harm, disbelief, and to divide the believers, and as a place of ambush for those who fought Allah and His Messenger before. They swear: ' We desired nothing but good ', but Allah bears witness that they are liars.
    और कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने मस्जिद बनाई इसलिए कि नुक़सान पहुँचाएँ और कुफ़्र करें और इसलिए कि ईमानवालों के बीच फूट डाले और उस व्यक्ति के घात लगाने का ठिकाना बनाएँ, जो इससे पहले अल्लाह और उसके रसूल से लड़ चुका है । वे निश्चय ही क़समें खाएँगे कि" हमने तो बस अच्छा ही चाहा था ।" किन्तु अल्लाह गवाही देता है कि वे बिलकुल झूठे है

  • And those who have taken a mosque in opposition and unbelief, and to divide the believers, and as a place of ambush for those who fought God and His Messenger aforetime - - they will swear ' We desired nothing but good ' ; and God testifies they are truly liars.
    और जिन्होने नुकसान पहुंचाने और कुफ़्र करने वाले और मोमिनीन के दरमियान तफरक़ा डालते और उस शख़्स की घात में बैठने के वास्ते मस्जिद बनाकर खड़ी की है जो ख़ुदा और उसके रसूल से पहले लड़ चुका है ज़रूर क़समें खाएगें कि हमने भलाई के सिवा कुछ और इरादा ही नहीं किया और ख़ुदा ख़ुद गवाही देता है

  • When, therefore, the sacred months have slipped away, slay the associators ' s wheresoever ye find them and capture them and beset them and lie in wait for them at every ambush. Then, should they repent and establish prayer and give the poor - rate, leave their way free. Verily Allah is Forgiving, Merciful.
    फिर जब हुरमत के चार महीने गुज़र जाएँ तो मुशरिकों को जहाँ पाओ कत्ल करो और उनको गिरफ्तार कर लो और उनको कैद करो और हर घात की जगह में उनकी ताक में बैठो फिर अगर वह लोग बाज़ आऎं और नमाज़ पढ़ने लगें और ज़कात दे तो उनकी राह छोड़ दो बेशक ख़ुदा बड़ा बख़्शने वाला मेहरबान है

  • Truly Hell is as a place of ambush,
    बेशक जहन्नुम घात में है

  • Then, when the sacred months have passed, kill the polytheists wherever you find them, capture them and besiege them, and lie in wait for them at every ambush. But if they repent, and maintain the prayer and give the zakat, then let them alone. Indeed Allah is all - forgiving, all - merciful.
    फिर, जब हराम महीने बीत जाएँ तो मुशरिकों को जहाँ कहीं पाओ क़त्ल करो, उन्हें पकड़ो और उन्हें घेरो और हर घात की जगह उनकी ताक में बैठो । फिर यदि वे तौबा कर लें और नमाज़ क़ायम करें और ज़कात दें तो उनका मार्ग छोड़ दो, निश्चय ही अल्लाह बड़ा क्षमाशील, दयावान है

  • As for those who took to a mosque for sabotage and for defiance, and to cause division among the faithful, and for the purpose of ambush by those who have fought Allah and His Apostle before—they will surely swear, ‘We desired nothing but good, ’ and Allah bears witness that they are indeed liars.
    और जिन्होने नुकसान पहुंचाने और कुफ़्र करने वाले और मोमिनीन के दरमियान तफरक़ा डालते और उस शख़्स की घात में बैठने के वास्ते मस्जिद बनाकर खड़ी की है जो ख़ुदा और उसके रसूल से पहले लड़ चुका है ज़रूर क़समें खाएगें कि हमने भलाई के सिवा कुछ और इरादा ही नहीं किया और ख़ुदा ख़ुद गवाही देता है

  • He said: Now, because Thou hast sent me astray, verily I shall lurk in ambush for them on Thy Right Path.
    बोला," अच्छा, इस कारण कि तूने मुझे गुमराही में डाला है, मैं भी तेरे सीधे मार्ग पर उनके लिए घात में अवश्य बैठूँगा

  • Indeed your Lord is in ambush.
    निस्संदेह तुम्हारा रब घात में रहता है

0



  0