क्यों जब हम कोई चीज़ खो देते हैं तब हमें उसकी असली कीमत पता चलती है?
क्यों जब कोई मर जाता है तब सब लोग दुख मनाते हैं ?
क्यों शमशानघाट पे ज़्यादा फूल है किसी के घर स ?
क्यों नहीं करते प्यार और इज़्ज़त उनकी जब वो ज़िंदा थे?
क्यों शिकवे रखते है हम इंसानो से और मिलने पहुँच जाते है मुरदों से?
क्यों जब कोई पास हो तो उसकी कदर नहींकरते
ओर उसके जाते ही उसकी ही याद मेंरहते ?
क्यों न जो साथ है उससे बेशुमार प्यार करें और इज़्ज़त दें
क्योंकि ज़िन्दगी का क्या पता कल हो न हो!
तो क्यों न आज ही जिनसे मोहब्बत हैं उन्हें कह दें I love you I love you I love you !!
क्योंकि यह 3 शब्द लगतेछोटे है
पर अगर सच्चेदिल से कहें जाए तो इनसे ज़्यादा ताकत किसी में नहीं !!