हाउसवाइफ या वर्किंग वुमन

profile
Ananya Gupta
Apr 13, 2023   •  0 views

आप  क्या चाहते हो एक हाउसवाइफ बन्ना  या एक वर्किंग वुमन बन्ना  ?

आज के इस दौर में हर किसी को एक वर्किंग वुमन होना चाहिए |  भले ही आप कम आते हो लेकिन यह तो रहे कि आप कुछ तो कमाते हो | ये बस कहने की बातें हैं कि लोग एक हाउसवाइफ की बहुत इज्जत करते हैं लेकिन कभी आपने सोचा है लोग आपको थैंक्यू तक नहीं बोलते और ताने अलग से मारते हैं |

 पति और पत्नी दोनों मिलकर घर चलाते हैं उससे सभी जरूरतें ही नहीं बल्कि ख्वाहिशें भी पूरी होती है | किसी भी कारण अगर आपके पति की नौकरी चली गई और घर में कुछ पैसे नहीं है तो कम से कम आप तो कमा रहे हो जिससे आपके घर की खर्च तो निकल सकते हैं |

 अगर आपको लगता है कि एक हाउसवाइफ बनकर आपने अपने परिवार के बारे में सोचा है तो इससे आपने अपना जीवन सिर्फ सैक्रिफाइस किया है यानी कि त्यागा है |

 हर बार सिर्फ औरतों को ही क्यों बोला जाता है, परिवार के लिए अपनी नौकरी छोड़ दो और अपने सपने छोड़ दो | अगर आपके बच्चे गलत रास्ते पर जा रहे हैं , या आपका घर सही से नहीं चल रहा है तो इसकी जिम्मेदारी सिर्फ औरतों पर ही क्यों आती है | घर संभालना , बच्चे देखना , यह पति और पत्नी दोनों की जिम्मेदारी है | 

औरतों को घर की चार दीवारों में नहीं कैद होकर रहना चाहिए बल्कि बाहर निकलकर चार पैसे कमाने चाहिए और समाज में अपनी एक पहचान बनानी चाहिए |  जब आप बाहर जाते हो , कई लोगों से मिलते हो तो कुछ नया जानने को और सीखने को मिलता है | घर में कमाने वाला अगर सिर्फ एक ही आदमी होता है तो वह चाहता है कि घर के सारे लोग उसके हिसाब से चले और वह लोगों को अपने से नीचे समझता है | 

यह ख्याल अपने दिमाग से निकाल दो कि अगर पति - पत्नी दोनों कमा रहे हैं , तो बच्चे पर ध्यान नहीं दे सकते | बच्चे के जन्म से लेकर जब तक वह 2nd - 3rd में नहीं जाता तब तक ही दिक्कत होती है , उसके बाद तो बच्चे अपना जरूरी काम खुद ही करने लगते हैं |

 समय निकालने से निकलता है |  कुछ समय अपनी दिनचर्या से निकाले और अपने परिवार को दें , साथ बैठे और एक दूसरे की बातें सुने और समझे |

 औरतों से मैं बस यही कहना चाहती हूं,  कि जीवन में कुछ करो और अपने पैरों पर खड़े हो और कुछ ऐसा करो कि, अपनी इच्छाओं को ,अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी के सामने हाथ न फैलाने की जरूरत पड़े |  चंद पैसों के लिए हमें अपनी जरूरतों को , अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए अपना मन ना मारना पड़े |

For further details or query message: 

https://instagram.com/fitness_the_ultimate_goal?igshid=ZDdkNTZiNTM=

0



  0