माँ के पैरों में छाले...

profile
Shubham Pathak
Sep 13, 2020   •  17 views

छत के कोनों में लगे ये जाले कम नही होते

घर पर आने-जाने वाले भी कम नही होते।

मैं चाहे जितना काम-काज में हाथ बटा लूँ उसका

मेरे माँ के पैरों में छाले कम नही होते।

यहाँ लोग सुरक्षित है, हर शासन है कहता

पर घर मे लगने वाले ताले कम नही होते है।

जब सरकारें हैं आती, "अच्छे दिन" की हर बार

फिर क्यों भूखे सो जाने वाले कम नहीं होते।

शुभम पाठक

0



  0