Meaning of Wreck in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • टक्कर

  • नष्ट करना

  • नाश करना

  • बरबाद करना

  • मलबा

  • नष्ट कर देना

  • भग्नावशेष

  • भंग करना

  • विनाश

  • बर्बाद होना

  • विनाश कर देना

  • भंग कर देना

  • खराब कर दना

  • पूरी तरह से चौपट कर देना

  • रोगी व्यक्ति

  • अत्यन्त कमज़ोर व्यक्ति

  • नष्ट होना{जलपोत वायुयान आदि}.

  • नाशअ

  • बर्बाद जहाज़

  • नष्टगाड़ी

  • भग्न कर देना

  • भग्नपोत

  • नुकसान

Synonyms of "Wreck"

"Wreck" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • But when over 150 Satyagrahis were already in prison and there was a talk about settlement, it was almost too much for the ' blacklegs ' to bear, and there were among them some who even wished that there should be no settlement and would try to wreck it if it was effected.
    परन्तु जब 150 से अधिक सत्याग्रही जेल चले गये और सरकार तथा कौमके नेताओंके बीच समझौतेकी बातें चलने लगीं, तब कानूनके वश हो जानेवाले लोगोंको और भी बुरा लगा ; और उनमें कुछ ऐसे भी थे जो यह नहीं चाहते थे कि समझौता हो और यदि हो ही जाय तो उसे तोड़नेकी भी वृत्ति रखते थे ।

  • They said, ‘By Allah! You will go on remembering Joseph until you wreck your health or perish. ’
    उन्होंने कहा," अल्लाह की क़सम! आप तो यूसुफ़ ही की याद में लगे रहेंगे, यहाँ तक कि घुलकर रहेंगे या प्राण ही त्याग देंगे ।"

  • Strangely enough, it was during this period that he contributed serially to the pages of this journal what may be described as perhaps the only novel he wrote merely for the sake of entertaining the reader with an ingeniously constructed story, unburdened with philosophy or any kind of sophistication, and not ending on a tragic noteNauka Dubi, translated into English as The wreck.
    और यह समचमुच हैरान करने वाली बात है कि इसी अवधि में अपने साहित्य पत्र के पन्नों पर धारावाहिक उपन्यास लिखते रहे - ? नौका डूबी ? यह उनका एक ऐसा उपन्यास था जो उनके पाठकों के विशुद्ध मनोरंजन के लिए लिखा गया था. इसकी कथा बड़ी ही सीधी - सादी थी. इसमें किसी तरह का दर्शन नहीं बघारा गया था और किसी तरह के अभिजात्य और रचना के अंत में विन्यस्त त्रासदी से अलग अंग्रेजी में इसका ? द ब्रेक ? शीर्षक से अनुवाद भी हुआ.

  • They said, ‘By Allah! You will go on remembering Joseph until you wreck your health or perish. ’
    कहने लगे कि आप तो हमेशा यूसुफ को याद ही करते रहिएगा यहाँ तक कि बीमार हो जाएगा या जान ही दे दीजिएगा

  • We see before our eyes a forlorn figure, crippled by a spear wound and a musket shot, worn out by the last two months ' anxiety and the wreck of all his hopes, limping towards self - invited death which alone could rescue him from his inexpressible misery.
    हम अपनी आँखों के सामने एक निराश व्यक्ति को देखते हैं, जो फरसे की चोट और बंदूक की गोली से घायल है, गत दो महीनों की चिंताओं और अपने सभी सपनों के टूट जाने से स्वयं वरण की हुई मृत्यु की तरफ वह लंगड़ाता हुआ अकेला चला जा रहा था, क्योंकि एकमात्र मृत्यु ही उस अकथनीय पीड़ा से उसे बचा सकती थी ।

  • The Poompuhar wreck seems to have belonged to the Dutch rulers in India and might have sunk during a war against the French in 1792 - 93 as indicated by a few lead ingots from the wreck.
    पूमपुहार के अवशेष से प्रतीत होात है कि यह जहाज डच हुक्मरानों का था और जो 1792 - 93 में फ्रांसीसी लोगों के खिलाफ युद्घ के दौरान डूबा होगा ।

  • I expect we will have trouble in India, because the League seems determined to wreck the scheme, as they have found that they have gained nothing and lost all along ' the line in the negotiations.
    मैं समझता हूं कि भारत में हमें मुसीबत का सामना करना पडेगा, क्योंकि मुस्लिम लीग की योजना को तोड़ने के लिए कृत - निश्चय दिखाई देती है, उसने देख लिया है कि जिस लाइन पर उसने कैबिनेट मिशन की बातचीत में भाग लिया है, उसमें उसे मिला कुछ नहीं और खो दिया उसने सब कुछ ।

  • But most opposition people did not seem to be interested in legislation but were intent on using their presence in Parliament to wreck the system itself.
    लेकिन अधिकांश विपक्ष को कानूनों की परवाह नहीं थी बल्कि वे तो संसद में रहते हुए संसदीय व्यवस्था को छिन्न - भिन्न करने के लिए उसका इस्तेमाल करने पर तुले हुए थे ।

  • Or He could wreck them for what they have done ; yet there is much that He pardons.
    या उनको उनकी कमाई के कारण विनष्ट कर दे और बहुतो को माफ़ भी कर दे

  • The Congress was pledged to wreck the Reforms, but had decided to contest the elections rather than boycott them.
    कांग्रेस का वचन था कि वह ? रिफार्म ? को भंग करेगी किंतु यह तय किया गया कि चुनाव बहिष्कार करने के बजाए लड़े जाएं.

0



  0