Meaning of Wanton in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • आमोद प्रमोद करना

  • फ़िज़ूलखर्च हो जाना

  • बरबाद करना

  • अनियंत्रित

  • व्यभिचारिणी

  • चंचल

  • अकारण

  • लम्पट

  • निरर्थक समय बर्बाद करना

  • निर्दयतापूर्ण व्यवहार करना

  • ठरकी

  • कामुकतापूर्ण व्यवहार करना

  • अनियन्त्रित

Synonyms of "Wanton"

"Wanton" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • “ Poverty does not cause violence and terrorism. Lack of education does not cause terrorism. But just as there is no excuse for the wanton slaughter of innocents, there is no denying that when children have no hope for an education, when young people have no hope for a job and feel disconnected from the modern world, when governments fail to provide for the basic needs of their people, then people become more susceptible to ideologies of violence and death. ” Summary: Poverty and a lack of education do not cause terrorism, but a lack of education and a job make people more susceptible to the ideas leading to terrorism. What is the distinction ? Woe on us when the White House accepts illogic as analysis.
    इसके अतिरिक्त वे “ हिंसक कट्टरपंथ” और इस्लाम के मध्य किसी सम्पर्क को नकार देते हैंः “ उपयुक्त वाक्याँश जिहाद जिसका कि अर्थ स्वयं को शुद्ध करना या फिर नैतिक उद्देश्य के लिये पवित्र संघर्ष करना है उसका प्रयोग इस खतरे को उत्पन्न करता है कि इन ह्त्यारों को धार्मिक सहारा मिल जाता है जिसकी उन्हें आवश्यकता है परन्तु जिसके वे पात्र नहीं हैं । इससे भी बुरा यह है कि यह इस विचार को सशक्त करता है कि संयुक्त राज्य किसी प्रकार स्वयं इस्लाम के साथ युद्ध कर रहा है”

  • That Moin Nawaz Jung is only a. careerist is evident from the fact that he accounted for the failure of his mission to achieve anything by attributing wanton misrepresentation to Sir Sultan Ahmed regarding the situation here.
    मोइन नवाज जंग केवल एक व्यक्तिगत सफलतावादी हैं, यह इस हकीकत से स्पष्ट होता है कि उन्होंने अपने मिशन की संपूर्ण असफलता का कारण सर सुलतान अहमद के उस अविचारी असत्य कथन को बताया, जो उन्होंने हैदराबाद की परिस्थितियों के विषय में दिल्ली में किया ।

  • It is no longer the story of a wanton female bent on seducing a holy man, but of a very sensitive and proud girl, condemned by birth to adespised status, who is suddenly awakened to a consciousness of her destiny as a human being as good as any other, and to an awareness of her heart ' s hunger and capacity for love.
    अब यह एक कामातुर नारी का किसी साधु को मोहांध करने की कहानी नहीं रह गई, बल्कि एक संवेदनशील तथा स्वाभिमानी कन्या की कहानी बन गई थीं - जो अपने जन्म से ही दुत्कार और फटकार पा रही थी - जिसे समाज के निचले स्तर में स्थान मिला था - अब वह अचनाक जाग उठी थी. उसे इसका बोध हुआ कि दूसरे लोगों की तरह वह भी मानव है - सहसा उसे अपने हृदय की पिपासा और प्रेम करने की क्षमता का ज्ञान भी हो गया.

  • “ I know it when I see it” was the famous response by a U. S. Supreme Court justice to the vexed problem of defining pornography. Terrorism may be no less difficult to define, but the wanton killing of schoolchildren, of mourners at a funeral, or workers at their desks in skyscrapers surely fits the know - it - when - I - see - it definition. बेसलान
    क्रूरता वे आतंकवादी हैं कार्यकर्ता नहीं

  • ' One of Sachal ' s most popular Sindhi kafis begins with a confession: One wanton touch of the Beloved Has put me off my sense No longer care I for a fast Or for prayers have remembrance For wine I have ever fondness Whether it be night or day Be he a Mulla or a Kazi Cannot make me stay away.
    सचल की एक और प्रसिद्ध काफ़ी इस स्वीकारोक्ति से आरम्भ होती हैः प्रिय के किसी नाज़ ने मुझे मस्त कर दिया है मैं रोज़ा भूल गया हूँ, और नमाज़ मुझे याद नहीं मैं शौक से शराब पीता हूँ फिर चाहे रात हो या दिन मैं काज़ी या मुल्ला का कोई लिहाज़ नहीं करता ।

  • You will also observe that this note was got prepared by the Governor over the head of the Chief Minister and that the Governor ' s suggestion for conciliation or compromise is in regard to a movement, the two demands of which referred to the return of the widow of a Sikh murdered by Muslims, who was converted forcibly to Islam and married off to a Muslim, but subsequently returned to the Sikh by the Ministry - according to her free choice, and to the refund of Rs. 75, 000 collected from the Tribes under order ' s of the Central Government for wanton and wilful raids on a peacefully settled district involving several murders in cold blood and serious loss of property. 3.
    आप यह भी देखेंगे कि यह नोट गवर्नर द्वारा प्रान्त के मुख्यमंत्री की उपेक्षा करके तैयार कराया गया था और यह कि गवर्नर के सुलह या समझौते के सुझाव का सम्बन्ध उस आन्दोलन से है जिसकी दो मांगे ये हैं: 1 मुस्लिमों द्वारा मारें गये एक सिख की विधवा को लौटाना, जिससे जबरन् इस्लाम धर्म स्वीकार कराया गया था और जिसकी एक मुसलमान के साथ शादी कर दी गई थी, परन्तु बाद में जो मंत्रि - मण्डल द्वारा उसकी इच्छा से ही सिख को वापस दे दी गई थी, 2 पचहत्तर हजार रूपये लौटना, जो केन्द्रीय के हुक्म से कबायलियों से इसलिए बसूले गये थे कि उन्होंने शान्ति से रहने वाले एक जिले पर बर्बर और स्वच्छन्द आक्रमण किये थे, जिसमें अनेक मनुष्यों की हत्या हुई थी और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा था ।

  • Shall We utterly ignore you because ye are a wanton folk ?
    भला इस वजह से कि तुम ज्यादती करने वाले लोग हो हम तुमको नसीहत करने से मुँह मोड़ेंगे

  • To any sentient person, it is obvious that Israelis are 100 - percent justified to protect themselves from wanton attacks. A cartoon from the Hizbullah War of 2006 symbolically showed a Palestinian terrorist shooting from behind a baby carriage at an Israeli soldier in front of a baby carriage. The clearest difference between the two sides.
    किसी भी समझदार व्यक्ति के लिये तो यह स्वाभाविक है कि इजरायल को किसी भी अनावश्यक आक्रमण से स्वयं को बचाने का न्यायसंगत अधिकार है । 2008 - 09 के प्रथम इजरायल हमास युद्ध के दौरान प्रतीकात्मक रूप से एक कार्टून दिखाया गया था कि फिलीस्तीनी आतंकवादी बच्चे को घुमाने वाली ठेली के पीछे से गोली चला रहा है जबकि इजरायल का सैनिक बच्चे को घुमाने वाली ठेली के सामने से गोली चला रहा है ।

  • Simple peasants cheerfully bore the wanton distribution of their huts and all the little possessions they had of earth, but still refused to pay taxes. 1NTIMATIONS OF FREEDOM.
    उनकी झोपडियां और अन्य संपत्ति बरबाद कर दी गई लेकिन उसके बावजूद उन्होंने कर देने से इंकार कर दिया ।

  • Shall We utterly ignore you because ye are a wanton folk ?
    क्या इसलिए कि तुम मर्यादाहीन लोग हो, हम तुमपर से बिलकुल ही नज़र फेर लेंगे ?

0



  0