Meaning of Vest in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • अधिकार प्रदान करना

  • बनियान

  • अंगरखा

  • बण्डी

  • वास्कट

  • अधिकृत करना

Synonyms of "Vest"

Antonyms of "Vest"

"Vest" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • According to the ruling of The supreme court, article 324 the power of the election commission does not vest with Chief Election commissioner but it has powers only in those constitutional matters relating to fair, impartial and just election process, it has the powers to organize supervise and conduct elections and it has right over those area where there are no ther conflicting laws enacted by the parliament, to ensure free, fair and impartial elections the elections commission has unlimited powers, if the principle of Natural justices and the laws enacted by the parliament have to be used for the common good of all.
    2. सुप्रीम कोर्ट के निर्णयानुसार अनु 324 मे निर्वाचन आयोग की शक्तियाँ कार्यपालिका द्वारा नियंत्रित नहीं हो सकती उसकी शक्तियां केवल उन निर्वाचन संबंधी संवैधानिक उपायों तथा संसद निर्मित निर्वाचन विधि से नियंत्रित होती है निर्वाचन का पर्यवेक्षण & # 44 ; निर्देशन & # 44 ; नियंत्रण तथा आयोजन करवाने की शक्ति मे देश मे मुक्त तथा निष्पक्ष चुनाव आयोजित करवाना भी निहित है जहां कही संसद विधि निर्वाचन के संबंध मे मौन है वहां निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिये निर्वाचन आयोग असीमित शक्ति रखता है यधपि प्राकृतिक न्याय & # 44 ; विधि का शासन तथा उसके द्वारा शक्ति का सदुपयोग होना चाहिए

  • Property, Contracts, Rights, Liabilities, Obligations and Suits: Articles 294, 295 and 296 provide that any property, assets, rights, liabilities and obligations vesting in or accruing to the Government of the Dominion or of any of the Provinces or of any of the Indian States before the commencement of the Constitution shall vest in the Union or the concerned State.
    संपत्ति, संविदाएं, अधिकार, दायित्व, बाध्यताएं और वाद: अनुच्छेद 294, 295 और 296 का उपबंध है कि संविधान के प्रारंभ से पूर्व जो संपत्ति, आस्तियां, अधिकार, दायित्व एवं बाध्यताएं डोमिनियन की सरकार में या किसी प्रांत में या किसी देसी रियासत में निहित या प्रोद्भावी थीं, वे संघ अथवा संबद्ध राज्य में निहित होंगी ।

  • These assets will finally vest to the Government only after the due legal process is completed.
    ये परिसंपत्तियां कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने पर सरकार में ही निहित होंगी ।

  • Even today when I remember him I see him sitting on an uncovered cot in his verandah in his vest and underwear, with a round pillow at his back and black - framed spectacles and writing something on the papers kept over a board over his folded knees.
    आज भी जब मुझे उनकी याद आती है तो अपने बरामदे में बिना बिस्तर की चारपाई पर कच्छा बनियान पहने, गोल तकिये से पीठ टिकाए और अपनी काले फेम वाली ऐनक लगाये हुए घुटनों पर तख्ती के साथ संलग्न कागज़ो पर कुछ लिख रहे होते, सामने आ जाते हैं ।

  • He wore a vest and dhoti, and had a piece of cloth wound round his head as a turban.
    वह धोती और बंडी तथा सिर पर पगड़ी की तरह कपड़ा बांधे हुए था ।

  • As observed by the Supreme Court in Associated Cement Companies Ltd vs PN Sharma and Anr. case — AIR 1965 S. C. 1595 the basic and fundamental feature which is common to both the courts and the tribunals is that they discharge judicial functions and exercise judicial powers which inherently vest in a sovereign state.
    जैसा कि उच्चतम न्यायालय ने कहा है एसोशिएटेड सीमेंट कंपनी लिमिटेड बनाम पी. एन. शर्मा तथा अन्य के मामले में - ए. आई. आर. 1965 एस. सी. 1595 न्यायालयों तथा अधिकरणों, दोनों का समान आधारभूत और मौलिक लक्षण यह है कि ये न्यायिक कार्य संपन्न करते हैं और एक प्रभुतासंपन्न राज्य में अंतर्निहित शक्तियों का प्रयोग करते हैं ।

  • Also, the residuary powers vest in the Union Parliament article 248 and entry 97 of the Union List.
    अवशिष्ट शक्तियां भी संसद में निहित हैं ।

  • And recall what time Ibrahim Said: my Lord! shew me how Thou wiltquicken the dead. He said: belie vest thou not! He said: O Yea but that my heart may rest at ease. He said: take then thou four of the birds, and incline them towards thee, and then put a part thereof on each hill, and thereafter call them ; they will come unto thee speeding. And know thou that verily Allah is Mighty, Wise.
    और वह वाकेया भी याद करो जब इबराहीम ने दरख्वास्त की कि ऐ मेरे परवरदिगार तू मुझे भी तो दिखा दे कि तू मुर्दों को क्योंकर ज़िन्दा करता है ख़ुदा ने फ़रमाया क्या तुम्हें यक़ीन नहीं इबराहीम ने अर्ज़ की यक़ीन तो है मगर ऑंख से देखना इसलिए चाहता हूं कि मेरे दिल को पूरा इत्मिनान हो जाए फ़रमाया तो चार परिन्दे लो और उनको अपने पास मॅगवा लो और टुकड़े टुकड़े कर डालो फिर हर पहाड़ पर उनका एक एक टुकड़ा रख दो उसके बाद उनको बुलाओ फिर देखो तो क्यों कर वह सब के सब तुम्हारे पास दौड़े हुए आते हैं और समझ रखो कि ख़ुदा बेशक ग़ालिब और हिकमत वाला है

  • The pain next to his ear began shooting up again, his vest clung to his skin.
    कान के पास फिर दर्द शुरू हो गया ।

  • In this case, both legal and political sovereignty could be said to vest in the people.
    इस स्थिति में कहा जा सकता है कि कानूनी तथा राजनीतिक संप्रभुता, दोनों ही चीजें लोगों में निहित होती हैं ।

0



  0