Meaning of Untrue in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • मिथ्या

  • बेवफ़ा

  • बेईमान

  • असत्य

  • झूठा

  • अनिष्ठावान

  • अलीक

  • असद्‌

Synonyms of "Untrue"

"Untrue" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • and that He might verify the truth and prove untrue the untrue, though the sinners were averse to it.
    ताकि हक़ को साबित कर दे और बातिल का मटियामेट कर दे अगर चे गुनाहगार नाखुश ही क्यों न हो

  • In response they hamstrung her, he therefore said, “ Enjoy a further three days in your homes ; this is a promise that will not be untrue. ”
    फिर तुम्हें फौरन ही अज़ाब ले डालेगा इस पर भी उन लोगों ने उसकी कूँचे काटकर डाला तब सालेह ने कहा अच्छा तीन दिन तक अपने अपने घर में चैन

  • And Satan will say when the matter has been decided, “ Indeed Allah had given you a true promise – and the promise I gave you, I made it untrue to you ; and I had no control over you except that I called you and you obeyed me ; so do not accuse me, blame only yourselves ; neither can I help you, nor can you help me ; I have no concern with your ascribing me as a partner ; indeed for the unjust is a painful punishment. ”
    जब मामले का फ़ैसला हो चुकेगा तब शैतान कहेगा," अल्लाह ने तो तुमसे सच्चा वादा किया था और मैंने भी तुमसे वादा किया था, फिर मैंने तो तुमसे सत्य के प्रतिकूल कहा था । और मेरा तो तुमपर कोई अधिकार नहीं था, सिवाय इसके कि मैंने मान ली ; बल्कि अपने आप ही को मलामत करो, न मैं तुम्हारी फ़रियाद सुन सकता हूँ और न तुम मेरी फ़रियाद सुन सकते हो । पहले जो तुमने सहभागी ठहराया था, मैं उससे विरक्त हूँ ।" निश्चय ही अत्याचारियों के लिए दुखदायिनी यातना है

  • Let us call this the square of Swaraj, which will be out of shape if any of its angles is untrue.
    ... इसे हम स्वराज्य का सम - चतुर्भुज कह सकते हैः यदि उसका एक भी कोण विषम हुआ उसका रूप विकृत हो जायेगा ।

  • But I think this is quite clearly untrue.
    मगर मैं इस मान्यता को बिल्कुल झूट मानता हूँ ।

  • And you did not recite before it any book, nor did you transcribe one with your right hand, for then could those who say untrue things have doubted.
    इससे पहले तुम न कोई किताब पढ़ते थे और न उसे अपने हाथ से लिखते ही थे । ऐसा होता तो ये मिथ्यावादी सन्देह में पड़ सकते थे

  • It is a criminal offence for a trader to say or write something which is untrue about goods or services.
    किसी व्यापारी का किसी भी सामान सेवाओं के बारे में झूठी बात कहना या लिखना एक अपराध है ।

  • Kabir gives utterance to the words of experience ; and he knows very well that all other things are untrue.
    इस समय तो वे भी वैसे ही पैदा होते हैं जैसे दूसरे लोग ।

  • Young India, 18 - 6 - ' 25 God having cast my lot in the midst of the people of India, I should be untrue to my Maker if I failed to serve them.
    यंग इंडिया, 18 - 6 - 25 भगवान ने मुझे भारत में जन्म दिया है और इस तरह मेरा भाग्य इस देश की प्रजा के भाग्य के साथ बांध दिया है, इसलिए यदि मैं उसकी सेवा न करूं तो मैं अपने विधाता के सामने अपराधी ठहरूंगा ।

  • Who is more harmful than he who invents a lie about Allah, or says:" It has been revealed to me," when nothing has been revealed to him ? Or he who says: ' I will send down the like of what Allah has sent down ' Would that you could see the harmdoers when death overwhelms them! With hands outstretched, the angels: ' Yield up your souls. You shall be recompensed with a humiliating punishment this Day, for you have said of Allah what is untrue and you grew proud against His verses.
    और उस व्यक्ति से बढ़कर अत्याचारी कौन होगा, जो अल्लाह पर मिथ्यारोपण करे या यह कहे कि" मेरी ओर प्रकाशना की गई है," हालाँकि उसकी ओर भी प्रकाशना न की गई हो । और वह व्यक्ति से जो यह कहे कि" मैं भी ऐसी चीज़ उतार दूँगा, जैसी अल्लाह ने उतारी है ।" और यदि तुम देख सकते, तुम अत्याचारी मृत्यु - यातनाओं में होते है और फ़रिश्ते अपने हाथ बढ़ा रहे होते है कि" निकालो अपने प्राण! आज तुम्हें अपमानजनक यातना दी जाएगी, क्योंकि तुम अल्लाह के प्रति झूठ बका करते थे और उसकी आयतों के मुक़ाबले में अकड़ते थे ।"

0



  0