तिगुना
तिगुन्
तीन गुना
तीन गुन्
Government of India, in its Approach to the 12th Five Year Plan, will continue with a threefold strategy of expansion, equity and excellence for higher education.
भारत सरकार, 12वीं पंचवर्षीय योजना के अपने दृष्टिकोण में उच्च शिक्षा के लिए प्रसार, साम्यता तथा उत्कृष्टता की अपने तीन सूत्री कार्ययोजना जारी रखेगी ।
He it is Who created you from a single being, and He it is Who made from it its mate. He it is Who created for you eight heads of cattle in pairs. He creates you in your mothers ' wombs, giving you one form after another in threefold depths of darkness. That, then, is Allah, your Lord. His is the kingdom. There is no god but He. So, whence are you being turned astray ?
उसने तुम्हें अकेली जान पैदा किया ; फिर उसी से उसका जोड़ा बनाया औऱ तुम्हारे लिए चौपायों में से आठ नर - मादा उतारे । वह तुम्हारी माँओं के पेटों में तीन अँधेरों के भीतर तुम्हें एक सृजनरूप के पश्चात अन्य एक सृजनरूप देता चला जाता है । वही अल्लाह तुम्हारा रब है । बादशाही उसी की है, उसके अतिरिक्त कोई पूज्य - प्रभु नहीं । फिर तुम कहाँ फिरे जाते हो ?
He created you from a single soul, then produced its spouse from it, and He has provided for you eight heads of cattle in pairs. He creates you stage by stage in your mothers ' wombs in a threefold darkness. Such is God, your Lord. Sovereignty is His. There is no god but Him. So what has made you turn away ?
उसी ने तुम सबको एक ही शख्स से पैदा किया फिर उस से उसकी बीबी को पैदा किया और उसी ने तुम्हारे लिए आठ क़िस्म के चारपाए पैदा किए वही तुमको तुम्हारी माँओं के पेट में एक क़िस्म की पैदाइश के बाद दूसरी क़िस्म की पैदाइश से तेहरे तेहरे अंधेरों रहम और झिल्ली में पैदा करता है वही अल्लाह तुम्हारा परवरदिगार है उसी की बादशाही है उसके सिवा माबूद नहीं तो तुम लोग कहाँ फिरे जाते हो
But by that very utility such men and the life they lead are The threefold Life 23 condemned to be limited, irrationally conservative and earth - bound.
22 योग - समन्वय किन्तु इसी उपयोगिता क कारण इस प्रकार के मनुष्य और उनका जीवन बुरे माने जाते हैं, वे सीमित और अन्यायतः अनुदार होते हैं, पृथ्वी के साथ बंधे होते हैं ।
He created you from a single soul, then made from it its mate, and He has sent down for you eight mates of the cattle. He creates you in the wombs of your mothers, creation after creation, in a threefold darkness. That is Allah, your Lord! To Him belongs all sovereignty. There is no god except Him. Then where are you being led away ?
उसने तुम्हें अकेली जान पैदा किया ; फिर उसी से उसका जोड़ा बनाया औऱ तुम्हारे लिए चौपायों में से आठ नर - मादा उतारे । वह तुम्हारी माँओं के पेटों में तीन अँधेरों के भीतर तुम्हें एक सृजनरूप के पश्चात अन्य एक सृजनरूप देता चला जाता है । वही अल्लाह तुम्हारा रब है । बादशाही उसी की है, उसके अतिरिक्त कोई पूज्य - प्रभु नहीं । फिर तुम कहाँ फिरे जाते हो ?
The utility of the compromise in the then actual state of the The threefold Life world cannot be doubted.
उस वक्त जो संसार की वास्तविक दशा थी उसमें इस समझौते की उपयोगिता पर सन्देह नहीं किया जा सकता ।
The moment this notion becomes powerful in man, he begins to escape from the engrossing vital and material into the mental life ; he climbs from the first to the second degree of the threefold ascent of Nature.
जिस क्षण यह विचार मनुष्य में प्रबल हो जाता है उसी क्षण से वह व्यस्तकारी प्राणिक तथा शारीरिक जीवन को त्यागकर मानसिक जीवन में प्रवेश करने लगता है, वह विश्व प्रकृति के त्रिविध आरोहण के प्रथम सोपान से द्वितीय पर आरोहण करता है ।
We can put an end to our threefold troubles i. e. physical, mental and spiritual only if we give up our communal and sectarian differences.
हम अपने त्रितापों भौतिक, मानसिक और आध्यात्मिक को दूर कर सकते है, यदि हम अपने जातियों और पंथों से संबंन्धित भेदभावों को छोड दे ।
In the threefold distribution of legislative powers, residuary powers of legislation have been left with the Union article 248.
विधायी शक्तियों के त्रिविध वितरण में, विधान की अवशिष्ट शक्तियां संघ को सौंपी गई हैं अनुच्छेद 248 ।
He created you of a single soul, then from it He appointed its mate ; and He sent down to you of the cattle eight couples. He creates you in your mothers ' wombs creation after creation in threefold shadows. That then is God, your Lord ; to Him belongs the Kingdom ; there is no god but He ; so how are you turned about ?
उसने तुम्हें अकेली जान पैदा किया ; फिर उसी से उसका जोड़ा बनाया औऱ तुम्हारे लिए चौपायों में से आठ नर - मादा उतारे । वह तुम्हारी माँओं के पेटों में तीन अँधेरों के भीतर तुम्हें एक सृजनरूप के पश्चात अन्य एक सृजनरूप देता चला जाता है । वही अल्लाह तुम्हारा रब है । बादशाही उसी की है, उसके अतिरिक्त कोई पूज्य - प्रभु नहीं । फिर तुम कहाँ फिरे जाते हो ?