Meaning of Testify in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • सिद्ध करना

  • प्रमाण प्रस्तुत करना

  • विश्वास प्रकट करना

  • साक्षी हो

Synonyms of "Testify"

"Testify" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Say, “ What thing is more solemn in testimony ? ” Say, “ God is Witness between you and me. This Quran was revealed to me, that I may warn you with it, and whomever it may reach. Do you indeed testify that there are other gods with God ? ” Say, “ I myself do not testify. ” Say, “ He is but One God, and I am innocent of your idolatry. ”
    तुम पूछो कि गवाही में सबसे बढ़के कौन चीज़ है तुम खुद ही कह दो कि मेरे और तुम्हारे दरमियान ख़ुदा गवाह है और मेरे पास ये क़ुरान वही के तौर पर इसलिए नाज़िल किया गया ताकि मैं तुम्हें और जिसे ख़बर पहुँचे उसके ज़रिए से डराओ क्या तुम यक़ीनन यह गवाही दे सकते हो कि अल्लाह के साथ और दूसरे माबूद भी हैं तुम कह दो कि मै तो उसकी गवाही नहीं देता तुम कहो कि वह तो बस एक ही ख़ुदा है और जिन चीज़ों को तुम शरीक बनाते हो

  • Say to them: ' Call your witnesses to testify that Allah forbade such - and - such. ' Then if they do testify, neither testify with them nor follow the desires of those who have given the lie to Our signs and who do not believe in the Hereafter and set up equals with their Lord.
    फिर अगर वही चाहता तो तुम सबकी हिदायत करता तुम कह दो कि अपने गवाहों को लाकर हाज़िर करो जो ये गवाही दें कि ये चीज़े खुदा ही ने हराम कर दी हैं फिर अगर वह गवाही दे भी दे तो कहीं तुम उनके साथ गवाही न देना और जिन लोगों ने हमारी आयतों को झुठलाया और आख़िरत पर ईमान नहीं लाते और दूसरों को अपने परवरदिगार का हम सर बनाते है उनकी नफ़सियानी ख्वाहिशों पर न चलना

  • Ask them to call their witness who will testify that God has made certain things unlawful. Even if they do testify, do not testify with them. Do not follow the desires of those who have rejected Our revelations and the pagans who do not believe in the Day of Judgment.
    कह दो," अपने उन गवाहों को लाओ, जो इसकी गवाही दें कि अल्लाह ने इसे हराम किया है ।" फिर यदि वे गवाही दें तो तुम उनके साथ गवाही न देना, औऱ उन लोगों की इच्छाओं का अनुसरण न करना जिन्होंने हमारी आयतों को झुठलाया और जो आख़िरत को नहीं मानते और हाल यह है कि वे दूसरो को अपने रब के समकक्ष ठहराते है

  • If any of your women commit fornication, call in four male witnesses from among yourselves against them ; if they testify to their guilt, confine them to the house until death releases them or until God gives them another way out.
    और तुम्हारी स्त्रियों में से जो व्यभिचार कर बैठे, उनपर अपने में से चार आदमियों की गवाही लो, फिर यदि वे गवाही दे दें तो उन्हें घरों में बन्द रखो, यहाँ तक कि उनकी मृत्यु आ जाए या अल्लाह उनके लिए कोई रास्ता निकाल दे

  • And it shall avert the chastisement from her if she testify four times, bearing Allah to witness that he is most surely one of the liars ;
    पत्ऩी से भी सज़ा को यह बात टाल सकती है कि वह चार बार अल्लाह की क़सम खाकर गवाही दे कि वह बिलकुल झूठा है

  • those who do not testify falsely and when they come across something impious, pass it by nobly,
    जो किसी झूठ और असत्य में सम्मिलित नहीं होते और जब किसी व्यर्थ के कामों के पास से गुज़रते है, तो श्रेष्ठतापूर्वक गुज़र जाते है,

  • Say, “ Bring your witnesses who can testify that Allah has forbidden this” ; then if they do testify, O listener do not bear witness along with them and do not follow the desires of those who deny Our signs, and of those who do not believe in the Hereafter and who ascribed equals to their Lord.
    कह दो," अपने उन गवाहों को लाओ, जो इसकी गवाही दें कि अल्लाह ने इसे हराम किया है ।" फिर यदि वे गवाही दें तो तुम उनके साथ गवाही न देना, औऱ उन लोगों की इच्छाओं का अनुसरण न करना जिन्होंने हमारी आयतों को झुठलाया और जो आख़िरत को नहीं मानते और हाल यह है कि वे दूसरो को अपने रब के समकक्ष ठहराते है

  • There will be no one among the People of the Book who will not believe in him before their deaths. On the Day of Judgment, will testify against them.
    किताबवालों में से कोई ऐसा न होगा, जो उसकी मृत्यु से पहले उसपर ईमान न ले आए । वह क़ियामत के दिन उनपर गवाह होगा

  • And then the existence of women like Lakhi and Laxmibai testify to India ' s spe - cial characteristics.
    फिर लाखी या लक्ष्मीबाई जैसी स्त्रियों का होना कुछ हिन्दुस्तान की अपनी विशेषता भी है ।

  • And you have not been hiding against yourselves, lest your ears, and your eyes, and your skins testify against you, but you thought that Allah knew not much of what you were doing.
    और तुम लोग इस ख्याल से पर्दा दारी भी तो नहीं करते थे कि तुम्हारे कान और तुम्हारी ऑंखे और तुम्हारे आज़ा तुम्हारे बरख़िलाफ गवाही देंगे बल्कि तुम इस ख्याल मे थे कि ख़ुदा को तुम्हारे बहुत से कामों की ख़बर ही नहीं

0



  0