Meaning of Superiority in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • वरिष्टता

  • उत्कृष्टता

  • श्रेष्ठता

  • गुरुता

  • उच्चता

Synonyms of "Superiority"

  • Transcendence

  • Transcendency

Antonyms of "Superiority"

  • Inferiority

  • Low_quality

"Superiority" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Old religious hostilities and feelings of caste superiority have not yet disappeared and many groups are bent on perpetuating them, but the people as a whole regard them as inimical to national strength.
    प्राचीन धार्मिक विरोधभाव और जातिगत श्रेष्ठता की भावनायें अभी तक निर्मूल नहीं हो पाई हैं और बहुत से समूह इन्हें बनाये रखने के लिये पूरा जोर लगाते रहते हैं लेकिन जनता उन्हें राष्ट्रीय शक्ति के लिये हानिकर मानती हैं ।

  • The soul can only be free by rising above and rejecting the tormented strife of their unequal action and their insufficient concords and combinations and precarious harmonies, whether in the sense of a complete quiescence from the half - regulated chaos of their action or in the sense of a superiority to this lower turn of nature and a higher control or transformation of their working.
    वह मुक्त तभी हो सकती है यदि वह इनकी विषय क्रिया तथा इनके अपर्याप्त मेल - मिलापों एवं अनिश्चित सामंजस्यों के कष्टप्रद कलह की स्थिति से ऊपर उठ जाये तथा उसका परित्याग कर दे, इसके लिये वह चाहे इनकी क्रिया की अदर्ध - व्यवस्थित अवस्था से मुक्त होकर पूर्ण शांति एवं निश्लता का आश्रय ले या फिर प्रकृति की इस निम्नतर प्रवृत्ति से ऊपर उठकर इन गुणो की क्रिया पर उच्चत नियंत्रण स् स्थापित करे या उसका रूपान्तर ही कर डाले ।

  • If the norms were to be evolved by a socialist country like the USSR, concepts like State ownership, egalitarian rights and superiority of systemic imperatives may come in.
    यदि मानदंड का निरूपण सोवियत रूस जैसे किसी समाजवादी देश को करना हो तो इसमें निहित संकल्पायें राजकीय स्वामित्व, समतावादी अधिकार और क्रमागत अनिवार्यताओं की उच्चता जैसी होगी ।

  • And the chiefs of those who disbelieved from among his people said: He is nothing but a mortal like yourselves who desires that he may have superiority over you, and if Allah had pleased, He could certainly have sent down angels. We have not heard of this among our fathers of yore:
    तो उनकी क़ौम के सरदारों ने जो काफिर थे कहा कि ये भी तो बस तुम्हारे ही सा आदमी है इसकी तमन्ना ये है कि तुम पर बुर्जुगी हासिल करे और अगर खुदा चाहता तो फरिश्तों को नाज़िल करता हम ने तो ऐसी बात अपने अगले बाप दादाओं में नहीं सुनी

  • A certain remoteness from physical being and then a superiority to it ; a vivid sense of the body being a mere instrument or shell and easily detachable ; an extraordinary effec - tivity of our desires on our physical being and life - environment ; a great sense of power and ease in manipulating and directing the vital energy of which we now become vividly conscious, for its action is felt by us concretely, subtly physical in relation to the body, sensible in a sort of subtle density as an energy used by the mind ; an awareness of the life - plane in us above the physical and knowledge and contact with the beings of the desire - world ; a coming into action of new powers, what are usually called occult powers or siddhis ; a close sense of and sympathy with the Life - soul in the world and a knowledge or sensation of the emotions, desires, vital impulses of others ; these are some of the signs of this new consciousness gained by Yoga.
    अन्नमय पुरुष से एक विशेष प्रकार की पृथक्ता और फिर उससे उच्चता ; यह स्पष्ट अनुभव कि शरीर एक यंत्र या आवरणमात्र है और उसे सहज ही अपनेसे अलग किया जा सकता है ; हमारी स्थूल सत्ता और जीवन - परिस्थिति पर हमारी इच्छाओं का असाधारण प्रभाव, प्राणशक्ति का स्पष्ट ज्ञान और उसका कुशलतापूर्वक प्रयोग तथा संचालन करने में सामर्थ्य और सुविधा का अत्यधिक अनुभव, क्योंकि इसकी क्रिया हमें शरीर के सम्बन्ध से मूर्त पर सूक्ष्म रूप में भौतिक अनुभूत होती है और मन के द्वारा प्रयुक्त शक्ति के रूप में यह एक प्रकार की सूक्ष्म घनता से युक्त प्रतीत होती है ; अपने अन्दर अन्नमय भूमिका के ऊपर प्राणभूमिका का अनुभव और कामलोक का ज्ञान तथा उसके जीवों के साथ सम्पर्क ; ऐसी नयी शक्तियों का सक्रिय हो उठना जिन्हें साधारणतया गुह्यशक्ति या सिद्धियां कहा जाता है ; विश्व में विद्यमान प्राणमय पुरुष का घनिष्ठ बोध और उसके साथ अनुभव - साम्य तथा दूसरों की कामनाओं का, उनके भावावेशों तथा प्राणिक आवेगों का ज्ञान या संवेदन ; - योग के द्वारा जो यह नयी चेतना प्राप्त होती है उसके ये कुछ - एक चिन्ह हैं ।

  • Fight those who do not believe in Allah, nor in the latter day, nor do they prohibit what Allah and His Apostle have prohibited, nor follow the religion of truth, out of those who have been given the Book, until they pay the tax in acknowledgment of superiority and they are in a state of subjection.
    अहले किताब में से जो लोग न तो ख़ुदा ही पर ईमान रखते हैं और न रोज़े आख़िरत पर और न ख़ुदा और उसके रसूल की हराम की हुई चीज़ों को हराम समझते हैं और न सच्चे दीन ही को एख्तियार करते हैं उन लोगों से लड़े जाओ यहाँ तक कि वह लोग ज़लील होकर हाथ से जज़िया दे

  • Religious bigotry, notions of superiority, exclusivism in the name of religion and, especially, discrimination against religious minorities are alien to our values and culture.
    धार्मिक, भेदभाव, एक धर्म को सर्वोपरि मानना और धर्म के नाम पर हिंसा करना, खासतौर पर अल्पसंख्यकों के प्रति भेदभाव हमारे मूल्यों और संस्कृति के विरुद्ध है ।

  • The unstinting paeans that Fakirmohan has sent out towards the sacred and loving memory of his simple, illiterate grandmother, indirectly in his stories and novels and directly in his autobiography in fervid profusion, move every reader and prove where indeed true feminine superiority lies.
    सेवा - परायण देवी निरक्षर तथा सरल दादी के प्रति फकीरमोहन सेनापति ने मुक्त मन से अपने उपन्यासों तथा कहानियों में अप्रत्यक्ष रूप से और अपने आत्मचरित में प्रत्यक्ष रूप से प्रचुर मात्रा में जो प्रशस्ति - गान किया है, उसे पढ़कर हर पाठक द्रवित हो उठता है ।

  • But the notables of his people, who disbelieved, said, “ This is nothing but a human like you, who wants to gain superiority over you. Had God willed, He would have sent down angels. We never heard of this from our forefathers of old.
    तो उनकी क़ौम के सरदारों ने जो काफिर थे कहा कि ये भी तो बस तुम्हारे ही सा आदमी है इसकी तमन्ना ये है कि तुम पर बुर्जुगी हासिल करे और अगर खुदा चाहता तो फरिश्तों को नाज़िल करता हम ने तो ऐसी बात अपने अगले बाप दादाओं में नहीं सुनी

  • American Heritage: “ The belief that race accounts for differences in human character or ability and that a particular race is superior to others. Discrimination or prejudice based on race. ” Merriam - Webster: “ A belief that race is the primary determinant of human traits and capacities and that racial differences produce an inherent superiority of a particular race. Racial prejudice or discrimination. ”
    कुछ अवसरों पर विश्वविद्यालय परिसरों में मेरी बात - चीत वामपंथियों और इस्लामवादियों को मेरे विरोध का अवसर प्रदान कर देती है. अपनी प्रिय शब्दावली नस्लवादी से वे मुझे आरोपित करते हैं. उदाहरण के लिए इसी वर्ष रोयेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में Stand Up To Racism Rally विषय पर मेरे भाषण के बाद डार्थमाउथ कॉलेज में मुझे आप्रवासी मुसलमानों की नस्ल का विरोधी बताया गया तथा मुस्लिमविरोधी नस्लवादी बताते हुए टोरन्टों विश्वविद्यालय में मेरे विरुद्ध पत्रक वितरित किए गए.

0



  0