अंकुरित होना
अंकुर
उगाना
फूटना
अंकुरण होना
स्प्राउट
उग आना
अँखुआ
Truly it is Allah Who causes the grain and the fruit - kernel to sprout. He brings forth the living from the dead and brings forth the dead from the living. Such is Allah. So whither are you tending in error ?
ख़ुदा ही तो गुठली और दाने को चीर है वही मुर्दे में से ज़िन्दे को निकालता है और वही ज़िन्दा से मुर्दे को निकालने वाला है वही तुम्हारा ख़ुदा है फिर तुम किधर बहके जा रहे हो
Muhammad is the Apostle of Allah, and those with him are firm of heart against the unbelievers, compassionate among themselves ; you will see them bowing down, prostrating themselves, seeking grace from Allah and pleasure ; their marks are in their faces because of the effect of prostration ; that is their description in the Taurat and their description in the Injeel ; like as seed - produce that puts forth its sprout, then strengthens it, so it becomes stout and stands firmly on its stem, delighting the sowers that He may enrage the unbelievers on account of them ; Allah has promised those among them who believe and do good, forgiveness and a great reward.
मोहम्मद ख़ुदा के रसूल हैं और जो लोग उनके साथ हैं काफ़िरों पर बड़े सख्त और आपस में बड़े रहम दिल हैं तू उनको देखेगा झुके सर बसजूद हैं ख़ुदा के फज़ल और उसकी ख़ुशनूदी के ख्वास्तगार हैं कसरते सुजूद के असर से उनकी पेशानियों में घट्टे पड़े हुए हैं यही औसाफ़ उनके तौरेत में भी हैं और यही हालात इंजील में हैं गोया एक खेती है जिसने अपनी सूई निकाली फिर उसी सूई को मज़बूत किया तो वह मोटी हुई फिर अपनी जड़ पर सीधी खड़ी हो गयी और अपनी ताज़गी से किसानों को ख़ुश करने लगी और इतनी जल्दी तरक्क़ी इसलिए दी ताकि उनके ज़रिए काफ़िरों का जी जलाएँ जो लोग ईमान लाए और अच्छे काम करते रहे ख़ुदा ने उनसे बख़्शिस और अज्रे अज़ीम का वायदा किया है
It is among His signs that the earth you see all barren and desolate begins to stir and sprout when We send down rain upon it. Surely He who gives it life will also give life to the dead. Indeed He has power over everything.
और यह चीज़ भी उसकी निशानियों में से है कि तुम देखते हो कि धरती दबी पड़ी है ; फिर ज्यों ही हमने उसपर पानी बरसाया कि वह फबक उठी और फूल गई । निश्चय ही जिसने उसे जीवित किया, वही मुर्दों को जीवित करनेवाला है । निस्संदेह उसे हर चीज़ की सामर्थ्य प्राप्त है
Verily! It is Allah Who causes the seed - grain and the fruit - stone to split and sprout. He brings forth the living from the dead, and it is He Who brings forth the dead from the living. Such is Allah, then how are you deluded away from the truth ?
ख़ुदा ही तो गुठली और दाने को चीर है वही मुर्दे में से ज़िन्दे को निकालता है और वही ज़िन्दा से मुर्दे को निकालने वाला है वही तुम्हारा ख़ुदा है फिर तुम किधर बहके जा रहे हो
This is continued for a whole week by which time the seeds sprout and grow to a height.
सिंचाई का यह क्रम पूरे एक सप्ताह तक, जब तक बीज फूटकर पौधे कुछ बढ़ न जाएं, चलता है ।
One year, however, the rains failed and it looked as though their seeds would not sprout.
पर एक साल समय पर बरसात नहीं हुई और ऐसा लगने लगा कि उनके बोए हुए बीजों से अंकुर ही नहीं निकलेगा ।
They will be surprised how quickly the seeds sprout AGRICULTURE AND CATTLE WELFAREV and give edible leaves which need not even be cooked but can be eaten in the form of salad. 3.
लोगोंको यह देखकर ताज्जुब होगा कि कितनी जल्दी बीज उगते हैं और खाने ललायक पत्तियां देने लगते हैं, जिनको बिना पकाये कच्चा ही सलाद या चटनीकी तरह खाया जा सकता है ।
A syncytial sprout is a localised aggregation of syncytiotrophoblastic nuclei in the villi of the placenta during early pregnancy.
सिन्सीशियल अंकुर गर्भावस्था के पहले चरण में सिन्सिशियोट्रॉफोब्लास्टीक नभिक नाल की विली में स्थानीय एकत्रिकरण होता है ।
It is Allah Who causeth the seed - grain and the date - stone to split and sprout. He causeth the living to issue from the dead, and He is the one to cause the dead to issue from the living. That is Allah: then how are ye deluded away from the truth ?
निश्चय ही अल्लाह दाने और गुठली को फाड़ निकालता है, सजीव को निर्जीव से निकालता है और निर्जीव को सजीव से निकालनेवाला है । वही अल्लाह है - फिर तुम कहाँ औंधे हुए जाते हो ? -
By the festival day the young plants sprout, and a few of these tender plants are taken home by the tillers and kept in their granaries for a prosperous crop during the coming year.
त्योहार के दिन तक बीजों में से पौधे फूट आते हैं और इनमें से कुछ पौधों को किसान अपने घरों में ले जाकर अनाज के भंडारों में रखते हैं ताकि अगले वर्ष अच्छी फसल हो ।