Meaning of Speaker in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • अध्यक्ष

  • बोलने वाला

  • वक्ता

  • स्पीकर

Synonyms of "Speaker"

  • Talker

  • Utterer

  • Verbalizer

  • Verbaliser

  • Loudspeaker

"Speaker" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • And similarly, We awakened them that they might question one another. Said a speaker from among them," How long have you remained ?" They said," We have remained a day or part of a day." They said," Your Lord is most knowing of how long you remained. So send one of you with this silver coin of yours to the city and let him look to which is the best of food and bring you provision from it and let him be cautious. And let no one be aware of you.
    और उसी तरह उनको उठाया ताकि आपस में कुछ पूछ गछ करें उनमें एक बोलने वाला बोल उठा कि तुम कितनी मुद्दत ठहरे कहने लगे एक दिन से भी कम उसके बाद कहने लगे कि जितनी देर तुम ग़ार में ठहरे उसको तुम्हारे परवरदिगार ही बेहतर जानता है तो अब अपने में से किसी को अपना ये रुपया देकर शहर की तरफ भेजो तो वह देखभाल ले कि वहाँ कौन सा खाना बहुत अच्छा है फिर उसमें से खाना तुम्हारे वास्ते ले आए और उसे चाहिए कि वह आहिस्ता चुपके से आ जाए और किसी को तुम्हारी ख़बर न होने दे

  • Besides this, unlike the speaker, the Deputy speaker has no functions or responsibilities with reference to the Secretariat of the Lok Sabha or its officers and staff.
    इसके अतिरिक़्त, अध्यक्ष के समान, लोक सभा सचिवालय, उसके अधिकारियों और कर्मचारियों के संबंध में उपाध्यक्ष के न तो कोई कृत्य होते हैं, न कोई उत्तरदायित्व.

  • The Deputy speaker may take part in the politics of the party to which he belongs, although in practice he, as far as possible, keeps aloof from participation in controversial issues in order to maintain a position of impartiality in the House.
    उपाध्यक्ष अपने दल की राजनीति में भाग तो ले सकता है परंतु व्यवहार में वह सदन में अपनी निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जहां तक हो सके विवादास्पद मामलों से अपने को अलग रखता है ।

  • The speaker may ask a member to withdraw from the House for a day or part of a day for disorderly behaviour or may even suspend a member from the service of the House on a proper motion for gross disorderly behaviour.
    सदन में अव्यवस्था पैदा करने के कारण अध्यक्ष किसी सदस्य से किसी एक दिन के लिए या दिन के किसी भी भाग के लिए सदन से चले जाने के लिए कह सकता है या भारी अव्यवस्था फैलाने के कारण उचित प्रस्ताव पेश किए जाने पर किसी सदस्य को सदन से निलंबित भी कर सकता है.

  • The Deputy speaker is the Chairman of the Budget Committee which approves the Budget proposals of the Secretariat before these are sent to the Ministry of Finance for incorporation in the General Budget. 23
    उपाध्यक्ष उस बजट समिति का सभापति होता हे जो सचिवालय के बजट प्रस्ताव सामान्य बजट में सम्मिलित करने के लिए वित्त मंत्रालय को भेजे जाने से पूर्व उनका अनुमादन करती है.

  • All our distinguished former Speakers of the Lok Sabha, starting from Shri G. V. Mavalankar to Shri Somnath Chatterjee ; and the present speaker, Smt. Meira Kumar, have adorned the Office of the speaker maintaining the highest standards of democratic traditions and have made significant contributions in further strengthening our parliamentary conventions, processes and procedures.
    श्री जी वी मालवंकर से लेकर श्री सोमनाथ चटर्जी तक लोकसभा के हमारे सभी पूर्व विशिष्ट अध्यक्षों तथा वर्तमान अध्यक्ष, श्रीमती मीरा कुमार ने लोकतांत्रिक परंपराओं के उच्चतम मानदंडों को कायम रखते हुए, अध्यक्ष के पद को सुशोभित किया है तथा हमारी संसदीय परंपराओं, प्रक्रियाओं और पद्धतियों को अधिक सुदृढ़ बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है ।

  • After the proposal is agreed to by the Chairman of the Rajya Sabha and the speaker of the Lok Sabha, orders of the President to summon the Houses on the date and time specified are obtained by the Secretaries - General of the two Houses.
    राज्य सभा का सभापति और लोक सभा का अध्यक्ष जब उस प्रस्ताव पर सहमत हो जाते हैं तो दोनों सदनों के महासचिव उल्लिखित तिथि ओर समय पर सदनों को बैठक के लिए आमंत्रित करने के लिए राष्ट्रपति के आदेश प्राप्त करते हैं ।

  • Even so, We awakened them, so that they may ask one another. A speaker among them said, “ How long have you stayed ? ” They said, “ We have stayed a day, or part of a day. ” They said, “ Your Lord knows best how long you have stayed. ” “ Send one of you to the city, with this money of yours, and let him see which food is most suitable, and let him bring you some provision thereof. And let him be gentle, and let no one become aware of you. ”
    और उसी तरह उनको उठाया ताकि आपस में कुछ पूछ गछ करें उनमें एक बोलने वाला बोल उठा कि तुम कितनी मुद्दत ठहरे कहने लगे एक दिन से भी कम उसके बाद कहने लगे कि जितनी देर तुम ग़ार में ठहरे उसको तुम्हारे परवरदिगार ही बेहतर जानता है तो अब अपने में से किसी को अपना ये रुपया देकर शहर की तरफ भेजो तो वह देखभाल ले कि वहाँ कौन सा खाना बहुत अच्छा है फिर उसमें से खाना तुम्हारे वास्ते ले आए और उसे चाहिए कि वह आहिस्ता चुपके से आ जाए और किसी को तुम्हारी ख़बर न होने दे

  • Ans: Twenty - four DRSCs have been constituted consisting of not more than thirty - one members, out of which twenty - one members are nominated by the speaker, Lok Sabha and ten members are nominated by the Chairman, Rajya Sabha.
    उत्तरःचौबीस विभाग - संबंधित स्थायी समितियां गठित की गई हैं जिनके इकतीस से ज्यादा सदस्य नहीं हैं, इनमें से इक्कीस सदस्य लोकसभाध्यक्ष द्वारा और दस सदस्य राज्य सभा के सभापति द्वारा नाम - निर्देशित किए जाते हैं ।

  • And in like manner We awakened them that they might question one another. A speaker from among them said: How long have ye tarried ? They said: We have tarried a day or some part of a day, said: Your Lord best knoweth what ye have tarried. Now send one of you with this your silver coin unto the city, and let him see what food is purest there and bring you a supply thereof. Let him be courteous and let no man know of you.
    और इसी तरह हमने उन्हें उठा खड़ा किया कि वे आपस में पूछताछ करें । उनमें एक कहनेवाले ने कहा," तुम कितना ठहरे रहे ?" वे बोले," हम यही कोई एक दिन या एक दिन से भी कम ठहरें होंगे ।" उन्होंने कहा," जितना तुम यहाँ ठहरे हो उसे तुम्हारा रब ही भली - भाँति जानता है । अब अपने में से किसी को यह चाँदी का सिक्का देकर नगर की ओर भेजो । फिर वह देख ले कि उसमें सबसे अच्छा खाना किस जगह मिलता है । तो उसमें से वह तुम्हारे लिए कुछ खाने को ले आए और चाहिए की वह नरमी और होशियारी से काम ले और किसी को तुम्हारी ख़बर न होने दे

0



  0