Meaning of Somewhere in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  3 views
  • कहीं भी

  • कहिं

  • कहीं

  • किसी जगह

  • किसी स्थान में

  • कहाँ

Synonyms of "Somewhere"

  • Someplace

"Somewhere" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • With the passage of time will become more and more glaring a great paradox of our age: amid a contemporary creativity splattered with the blood of multiple agony has blossomed a complete vision of a golden tomorrow ; somewhere aside the sombre labyrinths of the phantom castle of ' Today ' echoing and reechoing the wailings of despair and anger has been sung a wonderful Bhairav welcoming a new dawn.
    काल की यात्रा के साथ - साथ हमारे युग का एक महान् विराधाभास अधिक उद्धीप्त होता जाएगाः बहुविध पीड़ाओं से रक्तरंजित समकालीन रचनात्मकता के बीच आगामी स्वर्णिम कल का पूर्ण अंतर्दर्शन प्रस्फुटित हो उठा है, हताशा और क्रोध के क्रंदन से ध्वनित व प्रतिध्वनित होती हुई वर्तमान के छायाभासी दुर्ग की अंधकारमय भूलभुलैया के कहीं पार्श्व में एक अद्भुत भैरव राग नये प्रभात का स्वागत करता हुआ गूँज उठेगा ।

  • There appears to be a lacuna somewhere and the delay in taking action which should have been initiated long ago.
    कहीं न कहीं ढिलाई दिखाई देती है और ऐसे कदम उठाने में विलम्ब किया जा रहा है जो कभी के उठा लिये जाने चाहिये थे ।

  • They could not merge the currents of Hinduism and Islam on the surface, but they showed that the springs which feed them do meet somewhere below it.
    वे सतह पर हिंदुत्व और इस्लाम की धाराओं को नहीं मिला सकें, किंतु उन्होनें यह दर्शाया कि स्त्रोत जो उसके आधार हैं, अवश्य कहीं नीचे मिलते हैं.

  • They don ' t have to go and pay interest somewhere or do anything else.
    उन्हें कहीं और जाकर सूद - ब्याज नहीं देना होता ।

  • Two hundred and eighty one. See if you can say it without smiling. Say it and see if it does n ' t turn on a light somewhere in your soul.
    दो सौ इक्यासी, बिना हंसे आप इसे कह जाइए और देखिए कि आपके मन में यह क्या असर पैदा करता है.

  • Cultural lesson are taught somewhere or the other
    कहीं - कहीं मूल संस्कृत पाठ भी उपलब्ध है ।

  • Somewhere a stream or a rivulet
    यहाँ से कोई नदी या नाला

  • Instead of wasting time on where to begin and instead of waiting for a guru or an opportunity for satsang, begin somewhere and begin now.
    कहां से शुरु करूँ इस सोच में समय नष्ट करने और किसी गुरु या सत्संग के अवसर की बाट देखने की बजाय, कहीं से भी और अभी शुरु कर दो ।

  • Once Inder Kaur ji had gone away somewhere and Sobha Singh ji being alone Sumatra ji used to sleep at their house.
    एक बार इन्दरकौर बहन जी कहीं गए हुए थे और रात को सुमाटरा जी सोभा सिंह के अकेले होने के कारण उनके घर सोते थे ।

  • Some of them suggested," Let us kill Joseph or leave him somewhere far away from the presence of our father. Only then shall we receive equal treatment and thereafter can become righteous people".
    युसूफ को मार डालो या उसको किसी जगह फेंक आओ तो अलबत्ता तुम्हारे वालिद की तवज्जो सिर्फ तुम्हारी तरफ हो जाएगा और उसके बाद तुम सबके सब भले आदमी हो जाओगें

0



  0