Meaning of Sake in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • के लिये

  • साके{चावलों की बनी जापानी शराब}

  • साकी

  • खातिर

Synonyms of "Sake"

"Sake" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Not for the sake of the wife, says Yajnavalkya in the Upanishad, but for the sake of the Self is the wife dear to us.
    याज्ञवल्क्य उपनिषद् में कहते हैं, पत्नी हमें पत्नी के लिये नहीं, बल्कि आत्मा के लिये प्यारी होती है ।

  • The two basic characteristics of his humour are: i laughter for the sake of laughter ; and ii laughter mixed with ironic vitriolics.
    उनके हास्य की दो आधारभूत विशेषताएँ हैंः १ हास्य के लिए हास्य ; और 2 व्यंग्योक्तियों से मिश्रित हास्य ।

  • And when they reach the end of their term, then either honourably retain them or honourably part with them, and call two persons of known probity as witnesses from among yourselves, and give upright testimony for the sake of Allah. That is to what all those that believe in Allah and the Last Day are exhorted. Allah will find a way out for him who fears Allah,
    फिर जब वे अपनी नियत इद्दत को पहुँचे तो या तो उन्हें भली रीति से रोक लो या भली रीति से अलग कर दो । और अपने में से दो न्यायप्रिय आदमियों को गवाह बना दो और अल्लाह के लिए गवाही को दुरुस्त रखो । इसकी नसीहत उस व्यक्ति को की जाती है जो अल्लाह और अन्तिम दिन पर ईमान रखेगा उसके लिए वह निकलने का राह पैदा कर देगा

  • O you who have faith! Be maintainers of justice and witnesses for the sake of Allah, even if it should be against yourselves or parents and near relatives, and whether it be rich or poor, for Allah has a greater right over them. So do not follow desires, lest you should be unfair, and if you distort or disregard, Allah is indeed well aware of what you do.
    ऐ ईमानवालों मज़बूती के साथ इन्साफ़ पर क़ायम रहो और ख़ुदा के लये गवाही दो अगरचे ख़ुद तुम्हारे या तुम्हारे मॉ बाप या क़राबतदारों के लिए खिलाफ़ न हो ख्वाह मालदार हो या मोहताज ख़ुदा तो उनपर ज्यादा मेहरबान है तो तुम कतराने में ख्वाहिशे नफ़सियानी की पैरवी न करो और अगर घुमा फिरा के गवाही दोगे या बिल्कुल इन्कार करोगे तो जो कुछ तुम करते हो ख़ुद उससे ख़ूब वाक़िफ़ है

  • Those who emigrate for God’s sake after being persecuted, We will settle them in a good place in this world ; but the reward of the Hereafter is greater, if they only knew.
    और जिन लोगों ने इसके पश्चात कि उनपर ज़ुल्म ढाया गया था अल्लाह के लिए घर - बार छोड़ा उन्हें हम दुनिया में भी अच्छा ठिकाना देंगे और आख़िरत का प्रतिदान तो बहुत बड़ा है । क्या ही अच्छा होता कि वे जानते

  • One of these forms of activity is the emotional mind, the heart, as we may call it for the sake of a convenient brevity.
    क्रिया के इन रूपों में से एक है भावप्रधान मन, सुविधाजनक संक्षेप के लिये हम इसे हृदय कह सकते हैं ।

  • For the sake of the companions of the right hand.
    दाहिने हाथ वालों के वास्ते है

  • Certainly We have made the Quran simple for the sake of admonishment. So is there anyone who will be admonished ?
    और हमने क़ुरआन को नसीहत के लिए अनुकूल और सहज बना दिया है । फिर क्या है कोई नसीहत करनेवाला ?

  • The Gaekwar not only depended on Sri Aurobindo for drafting all important documents and speeches, but it seems he at times desired his company for sake of itself and sent a vehicle to fetch him.
    गायकवाड़ ने केवल अपने महत्वपूर्ण कागजात और भाषणों का मजमून तैयार कराने के लिए श्रीअरविंद पर आश्रित रहते थे, बल्कि ऐसा भी प्रतीत होता है कि वह कभी - कभी उनके साथ कुछ समय भी बिताना चाहते थे और उन्हें ले आने के लिए सवारी भेजा करते ।

  • Then on the Day of Resurrection He will disgrace them, and say," Where are My partners for whose sake you opposed ?" Those given knowledge will say," This Day humiliation and affliction will surely befall those who have been denying the truth."
    फिर क़ियामत के दिन अल्लाह उन्हें अपमानित करेगा और कहेगा," कहाँ है मेरे वे साझीदार, जिनके लिए तुम लड़ते - झगड़ते थे ?" जिन्हें ज्ञान प्राप्त था वे कहेंगे," निश्चय ही आज रुसवाई और ख़राबी है इनकार करनेवालों के लिए ।"

0



  0