Meaning of Revenge in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  2 views
  • बदला लेना

  • प्रतिशोध

  • बदला

  • प्रतिशोध लेना

  • इंतकाम

Synonyms of "Revenge"

  • Retaliation

  • Avenge

  • Retaliate

"Revenge" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Also, when Sudha Chandran playing the ultra - glamorous mom - in - law in Kahin Kissi Roz, hugged her daughter - in - law and promised to help her take revenge against her own son, Indian audiences sat back and revelled in this much - desired change of script.
    उधर, कहीं किसी रोज में सास बनी सुधा चंद्रन ने बं को सीने से लगाते हे जब उसे अपने ही बेटे से बदल लेने में मदद का वादा किया तो भारतीय दर्शकों ने पटकथा में आ रहे इस बदलव का जमकर आनंद उ आया.

  • He had to take revenge on the wrong - doer.
    ऐसे दुष्ट व्यक्ति से उसे जरूर बदला लेना था ।

  • You would take revenge on us only because we believed in the signs of our Lord when they came to us. Lord, pour patience upon us and let us die as submitters '
    " और तू केबल इस क्रोध से हमें कष्ट पहुँचाने के लिए पीछे पड़ गया है कि हम अपने रब की निशानियों पर ईमान ले आए । हमारे रब! हमपर धैर्य उड़ेल दे और हमें इस दशा में उठा कि हम मुस्लिम हो ।"

  • Abuse not those to whom they pray, apart from God, or they will abuse God in revenge without knowledge. So We have decked out fair to every nation their deeds ; then to their Lord they shall return, and He will tell them what they have been doing.
    और ये जिन की अल्लाह के सिवा इबादत करते हैं उन्हें तुम बुरा न कहा करो वरना ये लोग भी ख़ुदा को बिना समझें अदावत से बुरा कह बैठें इस तरह पाबन्द हुए कि गोया हमने ख़ुद हर गिरोह के आमाल उनको सॅवाकर अच्छे कर दिखाए फिर उन्हें तो अपने परवरदिगार की तरफ लौट कर जाना है तब जो कुछ दुनिया में कर रहे थे ख़ुदा उन्हें बता देगा

  • Do not withhold pay, derogate or mistreat domestic workers. They may seek revenge.
    घर में काम करने वाले नौकर चाकरों की तनख्वाह न रोकें, उनका अपमान न करें या उनके साथ दुर्व्यवहार न करें । वे बदला ले सकते हैं ।

  • This is the man who dares to openly rebuke the dreaded dons saying the police would not intervene if the people exacted revenge from them.
    वे माफिया सरगनाओं को ललकारकर कहते हैं कि यदि जनता उनसे बदल लेती है तो पुलिस हस्तक्षेप नहीं करेगी.

  • Wherefore We took revenge on them. Behold, then how hath been the end of the beliers ?
    तो हमने उनसे बदला लिया देखो तो कि झुठलाने वालों का क्या अन्जाम हुआ

  • It must also mean that they wanted revenge and blood - letting instead of justice.
    इसका यह मतलब भी हा कि वे बदल और खून - खराबा चाहते थे, न्याय नहीं.

  • We therefore took revenge from them ; so We drowned them in the sea for they used to deny Our signs and were ignoring them.
    फिर हमने उनसे बदला लिया और उन्हें गहरे पानी में डूबो दिया, क्योंकि उन्होंने हमारी निशानियों को ग़लत समझा और उनसे ग़ाफिल हो गए

  • They swear by God that they said nothing, but they indeed said the word of unbelief and disbelieved, after they had surrendered. They purposed what they never attained to, and they took revenge only that God enriched them, and His Messenger, of His bounty. So if they repent it will be better for them ; if they turn away, God will chastise them with a painful chastisement in this world and the next ; on the earth they have no protector or helper.
    ये मुनाफेक़ीन ख़ुदा की क़समें खाते है कि नहीं कही हालॉकि उन लोगों ने कुफ़्र का कलमा ज़रूर कहा और अपने इस्लाम के बाद काफिर हो गए और जिस बात पर क़ाबू न पा सके उसे ठान बैठे और उन लोगें ने सिर्फ इस वजह से अदावत की कि अपने फज़ल व करम से ख़ुदा और उसके रसूल ने दौलत मन्द बना दिया है तो उनके लिए उसमें ख़ैर है कि ये लोग अब भी तौबा कर लें और अगर ये न मानेगें तो ख़ुदा उन पर दुनिया और आख़िरत में दर्दनाक अज़ाब नाज़िल फरमाएगा और तमाम दुनिया में उन का न कोई हामी होगा और न मददगार

0



  0