Meaning of Respected in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • सम्मानित

Synonyms of "Respected"

Antonyms of "Respected"

"Respected" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • With his commanding position as a highly respected scholar in India and England, Radhakrishnan tried to impress upon the Secretary of State the need to listen to Gandhi.
    भारत और इंग्लैण्ड में एक उच्चस्तरीय सम्मानित विद्वान की प्रशंसनीय हैसियत से राधाकृष्णन ने राज्य सचिव पर दबाव डालने का प्रयास किया कि वह गाँधी सुने ।

  • From critical to apologetic writing: Little did I know, but by taking up Islamic history when I did meant slipping in before the deluge of revisionism. Back in 1969, scholars respected Islamic civilization while usually maintaining a proudly Western outlook. Symbolic of old - fashioned learning, my first Middle East history professor assigned us Julius Wellhausen ' s study, Das arabische Reich und sein Sturz, published in 1902. The old guard: Julius Wellhausen, author of my assigned reading on the Umayyad Dynasty.
    आलोचना से क्षमाभाव लेखन: इस बारे में मुझे कम ही पता था परंतु इस्लामी इतिहास के विषय को लेकर मैं पुनरुत्थान की ओर लौट चला । यदि 1969 की ओर लौटें तो विद्वान इस्लामी सभ्यता का सम्मान सामान्य तौर पर पश्चिमी हाव भाव से करते थे । पुराने ढर्रे की शिक्षा के प्रतीक रूप में मध्य पूर्व के इतिहास के हमारे पहले प्रोफेसर ने जूलियस वेलहांसेन की पुस्तक Das arabische Reich und sein Sturz को हमारे पहले कार्य के रूप में दिया ।

  • buth respected each other equally white tagore gave titled mahatma to gandhiji
    लेकिन दोनों एक दूसरे का बहुत अधिक सम्मान करते थे टैगोर ने गांधीजी को महात्मा का विशेषण दिया था ।

  • Has not Mr. Amery said that an agreement between the major parties, translated in my language, any agreement after communal unity which is only one item in the constructive programme, will be respected ?
    मि0 अमेरिकी बात को मैं अपनी भाषा में यों कहूंगा कि कौमी ऐकता की जो रचनात्मक कार्यक्रम के सभी अंगों में से सिर्फ एक अंग है, सिद्ध के बाद सब दलों के बीच जो समझौता होगा, उसे ब्रिटिश सरकार मंजूर कर लेगी ।

  • However much he respected and trusted the present Governor, he said, and he was addressing the Governor himself, it was wrong in principle that the Governor should have such arbitrary powers.
    उन्होंने स्वयं गवर्नर को ही स्Mबोधित करते हुए कहा कि वह वर्त्तमान गवर्नर का कितना ही आदर और विश्वास क़्यों न करें, गवर्नर को ऐसे मनमाने अधिकार देना सैद्धांतिक रूप से गलत था.

  • They assert that since the States Ministry have gone back on all the promises made by them, they want to know what guarantees we could give them to see that the Covenant is respected.
    वे जोरदार शब्दों में यह कहते हैं कि देशीराज्य - मंत्रालय ने हमें जो भी वचन दिये थे उनका उसने पालन नहीं किया है, इसलिए वे जानना चाहते हैं कि इस इकरारनामें कोबनेन्ट का पालन करने के विषय में हम उन लोगों को क्या गारंटी दे सकते हैं ।

  • The air force discipline has to be respected by the pilots.
    पायलटों को वायु सेवा अनुशासन का सम्मान करना होता है ।

  • His father was a great upholder of moral values ; people from around the villages respected him as an epitome of virtue.
    शिवनाथ के पिता नीति - धर्म के साक्षात अवतार थे, इलाके के लोग उनका लगभग देवता की तरह सम्मान करते थे ।

  • Hoever both respected each other a lot. Tagore gave Gandhiji the epithet of Mahatma.
    लेकिन दोनों एक दूसरे का बहुत अधिक सम्मान करते थे टैगोर ने गांधीजी को महात्मा का विशेषण दिया था ।

  • Another letter from the Ellore branch of the Central Mohammedan Association said: respected Sir, I am directed by my Association to enquire from you what special advantages you have in view for the Mohammedans by joining the Hindu National Congress, and what explanations you have for the several objections raised against the said Congress by several leading Mohammedans.
    केंद्रीय मुस्लिम एसोसिएशन की एलोर शाखा की ओर से एक अन्य पत्र में कहा गयाः प्रिय महोदय, मुझे मेरी ऐसोसिएशन ने आपसे यह पूछने का निर्देश दिया है कि आपकी राय में मुसलमानों के हिंदू राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल होने के क्या विशेष लाभ हैं ओर आपके पास अनेक प्रमुख मुसलमानों द्वारा कांग्रेस के विरोध में उठाई गयी कई आपतियों का क्या जवाब है ?

0



  0