चित्त
मस्तिष्क
आत्मा
मन
साइकी
Rather he carves out such valiant and terrifying but well - meaning figures from the collective myths which inhabited his psyche: They are the images of a particular ethos which take The Art of Balwant Singh contemporary forms and give the whole cultural discourse the significance that emanates from the archetypal images latent in the collective psyche.
यह उनके सामाजिक बोध की वह विशिष्टता है जो उन्हें अपने वर्तमान से जोड़ती है और समूचे सांस्कृतिक एवं नैतिक विमर्श Discourse को एक ऐसा अर्थ प्रदान करती है जो अर्थ सर्जनात्मक मानस में बसे आद्य - बिम्ब आर्की इमेज उसे देना चाहते हैं ।
That first era ended with the U. S. bombardment of 1986 in retaliation for the bombing of a discotheque in Berlin, which seemed to affect Qaddafi ' s psyche. His rabid adventurism dramatically declined, accompanied by a turn toward Africa and an ambition to build weapons of mass destruction. As his presence on the world stage shriveled, he was dismissed as a nut - job.
पहले युग का अवसान 1986 में बर्लिन के एक डिस्कोथेक में हुए बमविस्फोट के बदले में अमेरिका द्वारा की गयी बमवर्षा से हुआ और ऐसा प्रतीत होता है कि इस घटना ने कद्दाफी के मानसपटल पर गहरा प्रभाव डाला । उसका दुस्साहस नाटकीय ढंग से लुप्त हो गया और उसने अफ्रीका की ओर रुख किया और सामूहिक विनाश के हथियार तैयार करने की मह्त्वाकाँक्षा पाल ली । जैसे जैसे विश्व पटल पर उसका प्रभाव क्षीण होता गया उस पर ध्यान कम होता गया ।
Finally it is the author ' s belief that asthmatics do not have any abnormality in their psyche or they have only as much abnormality as in non - asthmatics and many of mem rise to reach high intellectual, social and physical levels.
साथ ही लेखक की धारणा है कि दमा रोगियों की मनोदशा में कोई असमानता नहीं होती या फिर उतनी ही असमानता होती है जितनी दमा रहित व्यक्तियों में तथा उनमें से बहुत से उच्च बौद्धिक, सामाजिक और शारीरिक स्तरों तक पहुंच जाते हैं ।
Such disillusionment could be avoided and the growth maintained if one learnt to keep the psyche at the forefront.
यदि कोई व्यक्ति चित्त को सम्मुख रखना सीख ले तो ऐसे मोहभंगों से बचाकर विकास के मार्ग पर बना रह सकता है ।
To enjoy Mohan Singh at his best means not only to cultivate a literary taste by assiduous practice but also to delve deep into one ' s own individual psyche.
मोहन सिंह की कविताओं का पूर्ण आनन्द लेने के लिए परिश्रम साध्य अभ्यास से साहित्यिक रुचि पैदा करना ही नहीं बल्कि अपनी आत्मा का अवगाहन करता भी आवश्यक हैं ।
This physical element may be purified of that subjection to physical desire which is called lust, it may become love using the body for a physical as well as a mental and spiritual nearness ; but love may, too, separate itself from all, even the most innocent physical element, or from all but a shadow of it, and be a pure movement to union of soul with soul, psyche with psyche.
इस भौतिक तत्त्व को शारीरिक कामना के प्रति उस दासता से जिसे कामवासना कहते हैं, मुक्त एवं शुद्ध किया जा सकता है, यह एक ऐसा प्रेम बन सकता है जो शरीर का प्रयोग भौतिक प्रेम अपने - आपको सब चीजों से, यहांतक कि अत्यन्त निर्दोष भौतिक तत्त्व से भी या इसकी छाया के सिवा सभी चीजों से पृथक् करके आत्मा के साथ आत्म एवं चैत्य के साथ चैत्य के मिलन के लिये एक शुद्ध क्रिया बन जाये ।
When our children witness scenes depicting violence and bloodshed, it does affect their psyche.
जब हमारे युवा हिंसा तथा रक्तपात वाले दृश्य देखते हैं तो इससे उनको मनश्चेतना प्रभावित होती है ।
Kabir, with the name of Ram, gave substantial and wide acceptance to various beliefs settled from centuries in public psyche and tried to stop them from getting locked into the groove of old school of thought.
कबीर ने राम - नाम के साथ लोकमानस में शताब्दियों से रचे - बसे संश्लिष्ट भावों को उदात्त एवं व्यापक स्वरूप देकर उसे पुराण - प्रतिपादित ब्राह्मणवादी विचारधारा के खाँचे में बाँधे जाने से रोकने की कोशिश की ।
But repeated visits to the Manasa temple and the friendliness of Sisi - Magar do not help Balaram, and he continues to have nightmares: they are manifestations of his confused psyche trying to come to terms with female sexuality.
लेकिन बार - बार मनसा मंदिर जाने और सिसी - मगर से दोस्ती करने के बावजूद उसको दुःस्वप्न आते ही रहते हैं: ये सपने उसकी नारी - देह के प्रति अस्पष्ट मनःस्थिति के परिचायक हैं ।
Is not the ordinary human language merely the grossest expression on the socio - historic plane of a profound capacity latent in the psyche ?
क्या सामान्य मानव भाषा समाजिक ऐतिहासिक धरातल पर मानस से प्रसुप्त गहन क्षमता की स्थूलता अभिव्यक्ति मात्र नही है ?