Meaning of Prodigious in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  1 view
  • आश्चर्यजनक

  • भयंकर

  • अनिष्टसूचक

  • अति विशाल

Synonyms of "Prodigious"

"Prodigious" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • The creation of the heavens and the earth is surely more prodigious than the creation of mankind, but most people do not know.
    निस्संदेह, आकाशों और धरती को पैदा करना लोगों को पैदा करने की अपेक्षा अधिक बड़ा काम है । किन्तु अधिकतर लोग नहीं जानते

  • Is your creation more prodigious or that of the heaven He has built ?
    क्या तुम्हें पैदा करना अधिक कठिन कार्य है या आकाश को ? अल्लाह ने उसे बनाया,

  • With his prodigious memory, he could win all the laurels in the competitions.
    अन्त्याक्षरी स्पर्धाओं में तो अपनी अदभत स्मरण - शक्ति के कारण वे हमेशा विजयी रहते थे ।

  • It is this saint of prodigious learning and spirituality that hurries forth reverently to receive Rama, who has stepped into the premises of his Ashram.
    अद्भूत विद्वत्ता और आध्यात्मिकता वाले ये संत ही अपने आश्रय में आने वाले राम का श्रद्धापूर्वक स्वागत करने दौड़े जाते हैं ।

  • Ask them, is their creation more prodigious or that We have created ? Indeed, We created them from a viscous clay.
    अब उनके पूछो कि उनके पैदा करने का काम अधिक कठिन है या उन चीज़ों का, जो हमने पैदा कर रखी है । निस्संदेह हमने उनको लेसकर मिट्टी से पैदा किया ।

  • In spite of his prodigious output, obviously he had not exhausted himself as a writer.
    अपने विपुल परिमाणयुक्त अवदान के बावजूद कृष्णराव लेखक के रूप में, स्पष्ट ही चुक नहीं गये थे ।

  • The amount of work that can be done in eight hours is prodigious and I cannot believe, except for very few people or at particular times of crisis, there is more work for people.
    आठ घंटे जमकर काम करने से बहुत - सा काम निपटाया जा सकता है और कुछ खास लोगों या संकट के समय को छोड, मुझे विश्वास नहीं होता कि लोगों के पास पर्याप्त से अधिक काम रहता है ।

  • The Hoysala mode, both in terms of prodigious output and cloying exuberance had almost spent itself out in the effort.
    असाधारण कार्य और परितृप्तिदायक प्राचुर्य, दोनों ही होयसल पद्धति इस प्रयत्न में लगभग चुक गई ।

  • Amur Life and Background Arakalaguau Narasingaraya Krishnaraya, A Na Kri as he was popularly known, was a natural writer and, during an active literary career spread over four decades and more, produced a prodigious amount of writing of various typesfiction, drama, biography and criticism and a large quantity of polemical literaturein all nearly 250 books.
    चार दशकों से भी अधिक वर्षों तक फैले हुए अपने साहित्य कार्यकाल में उन्होने आश्चर्यजनक परिमाण में विविध विधाओं के वाङमय का सृजन किया जिसके अन्तर्गत कथा, कहानी, नाटक, जीवनचरित्र, समालोचना और प्रचुर मात्रा में खण्डन - मण्डनात्मक साहित्य की कुल मिलाकर लगभग ढाई सौ पुस्तकें हैं ।

  • His prodigious memory, patient industry, careful preparation, balanced and fair presentation, sweet reasonableness in argument and mellifluous voice together made him an outstanding speaker.
    उनका राइज ऑव द मराठा पॉवर 1900 भी भांडारकर की तरह, इतिहास - लेखन के उन अग्रणी प्रयत्नों में से है जिन्होंने महाराष्ट्र में इतिहास - शोध की आधार - शिला रखी ।

0



  0