Meaning of Possess in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • आक्रान्त करना

  • रखना

  • आविष्ट करना

  • मालिक होना

  • पास होना

  • पर नियन्त्रण रखना

  • धार करना

  • का स्वामी या मालिक होना

  • धारण करना

  • स्वत्व रखना

  • से सम्पन्न होना

  • युक्त होना

  • अभिभूत करना

  • काबु करना

  • कब्जा करना

Synonyms of "Possess"

"Possess" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Second, they possess alleles in both sexes instead of only in the female.
    दूसरा फर्क है, युग़्मविकल्पी जीन दोनों लिंग के व्यक़्तियों में होते हैं, केवल स्त्री में नहीं होते.

  • He said, “ I was given all this on account of knowledge I possess. ” Did he not know that God destroyed many generations before him, who were stronger than he, and possessed greater riches ? But the guilty will not be asked about their sins.
    उसने कहा," मुझे तो यह मेरे अपने व्यक्तिगत ज्ञान के कारण मिला है ।" क्या उसने यह नहीं जाना कि अल्लाह उससे पहले कितनी ही नस्लों को विनष्ट कर चुका है जो शक्ति में उससे बढ़ - चढ़कर और बाहुल्य में उससे अधिक थीं ? अपराधियों से तो उनके गुनाहों के विषय में पूछा भी नहीं जाता

  • Above all, he will have the freedom which comes from economic security, which only a small number possess today.
    इसके अलावा उसे वह आजादी भी रहेगी, जो आर्थिक सुरक्षा से आती है, यह आर्थिक सुरक्षा भी आज बहुत थोड़े - से लोगों को ही हासिल है.

  • God has prepared for them a severe retribution. So beware of God, O you who possess intellect and have faith. God has sent down to you a Reminder.
    अल्लाह ने उनके लिए कठोर यातना तैयार कर रखी है । अतः ऐ बुद्धि और समझवालो जो ईमान लाए हो! अल्लाह का डर रखो । अल्लाह ने तुम्हारी ओर एक याददिहानी उतार दी है

  • But it is in itself a secondary aim ; to find, know and possess the Divine existence, consciousness and nature and to live in it for the Divine is our true aim and the one perfection to which we must aspire.
    परन्तु वह भी अपने - आपमें एक गौण लक्ष्य है ; भागवत सत्ता, चेतना एवं प्रकृति को ढूंढ़ना, जानना और प्राप्त करना और उसीमें भगवान् के लिये निवास करना ही हमारा सच्चा लक्ष्य एवं एकमात्र पूर्णता है जिसे प्राप्त करने के लिये हमें अभीप्सा करनी होगी ।

  • The real spiritual force may send down its messages or the light and power of its presence above us to the lower levels or may descend occasionally and even for a time possess, but it is then mixed with the inferior workings and partially transforms and spiritualises them, but is itself diminished and altered in the process.
    वास्तविक आध्यात्मिक शक्ति अपने सन्देशों को या हमारे ऊपर अवस्थित अपनी उपस्थिति की ज्योति और शम्क्ति को नीचे के स्तरों पर भेज सकती है अथवा कभी - कभी अवतरित हो सकती है और कुछ समय के लिये उन्हें अधिकृत भी कर सकती है किंतु तब वह निम्न - क्रियाओं के साथ मिल जाती है और उन्हें कुछ - कुछ रूपान्तरित करके आध्यात्मिक बना देती है, पर ऐसा करते हुए अपने - आप क्षीण और परिवर्तित हो जाती है ।

  • Say, ‘The good and the bad are not equal, though the abundance of the bad should amaze you. ’ So be wary of Allah, O you who possess intellect, so that you may be felicitous!
    कह दो," बुरी चीज़ और अच्छी चीज़ समान नहीं होती, चाहे बुरी चीज़ों की बहुतायत तुम्हें प्रिय ही क्यों न लगे ।" अतः ऐ बुद्धि और समझवालों! अल्लाह का डर रखो, ताकि तुम सफल हो सको

  • For what you possess will pass, but what is with God will abide. We shall certainly award those who persevere a recompense in keeping with their deeds.
    जो कुछ तुम्हारे पास है एक न एक दिन ख़त्म हो जाएगा और ख़ुदा के पास है वह हमेशा बाक़ी रहेगा और जिन लोगों ने दुनिया में सब्र किया था उनको उनके कामों का हम अच्छे से अच्छा अज्र व सवाब अता करेंगें

  • , whenever We raised any Messengers before you, they were no other than human beings ; to them We sent revelation. So ask those who possess knowledge if you do not know.
    और तुम से पहले आदमियों ही को पैग़म्बर बना बनाकर भेजा किए जिन की तरफ हम वहीं भेजते थे तो अगर तुम खुद नहीं जानते हो तो अहले ज़िक्र पूछो रौशन दलीलों और किताबों के साथ

  • But Moses said, ' My Lord knows very well who comes with the guidance from Him, and shall possess the Ultimate Abode ; surely the evildoers will not prosper. '
    और मूसा ने कहा मेरा परवरदिगार उस शख्स से ख़ूब वाक़िफ़ है जो उसकी बारगाह से हिदायत लेकर आया है और उस शख्स से भी जिसके लिए आख़िरत का घर है इसमें तो शक ही नहीं कि ज़ालिम लोग कामयाब नहीं होते

0



  0