Meaning of Kinship in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  2 views
  • रिश्तेदारी

  • समानता

  • सगोत्रता

Synonyms of "Kinship"

"Kinship" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • But if it is found that both of them were guilty of a sin, then two others shall stand up in their place from among those nearest in kinship to the claimants and swear by Allah: ‘Our testimony is surely truer than their testimony, and we have not transgressed, for then we would indeed be among the wrongdoers. ’
    अगर इस पर मालूम हो जाए कि वह दोनों से गुनाह के मुस्तहक़ हो गए तो दूसरे दो आदमी उन लोगों में से जिनका हक़ दबाया गया है और के ज्यादा क़राबतदार हैं उनकी जगह खड़े हो जाएँ फिर दो नए गवाह ख़ुदा की क़सम खाएँ कि पहले दो गवाहों की निस्बत हमारी गवाही ज्यादा सच्ची है और हमने नहीं छुपाया और अगर ऐसा किया हो तो उस वक्त बेशक हम ज़ालिम हैं

  • The roots of mysticism in the sense of an intuitive awareness of kinship with all that lives and moves and what is seemingly inert were planted in his soul from childhood.
    ” अतः प्रज्ञात्मक बोध के नाते बचपन से ही रहस्यवाद की जड़े उनकी चेतना में होती हैं, जिसके अनुसार सभी प्राणियों और उन जीवों के साथ भी जो निष्क्रिय प्रतीत होते हैं कौटुंबिकता का भाव होता है ।

  • And they have invented a kinship between Him and the jinns, but the jinns know well that they have indeed to appear.
    उन्होंने अल्लाह और जिन्नों के बीच नाता जोड़ रखा है, हालाँकि जिन्नों को भली - भाँति मालूम है कि वे अवश्य पकड़कर हाज़िर किए जाएँगे -

  • These are the glad tidings which God gives to His servants who believe and do righteous deeds. Say," I do not ask of you any reward for it, except love of kinship." Whoever earns a good deed, We shall increase its good for him ; God is most forgiving, most appreciative.
    यही है जिसकी ख़ुदा अपने उन बन्दों को ख़ुशख़बरी देता है जो ईमान लाए और नेक काम करते रहे तुम कह दो कि मैं इस का अपने क़रातबदारों की मोहब्बत के सिवा तुमसे कोई सिला नहीं मांगता और जो शख़्श नेकी हासिल करेगा हम उसके लिए उसकी ख़ूबी में इज़ाफा कर देंगे बेशक वह बड़ा बख्शने वाला क़दरदान है

  • Not only the institutions of marriage and kinship, but also the institution of sacrifice and the tech - nology of shifting cultivation as well as the introduction of rice as a food at a later period of their existenceall this has been expressed succinctly.
    न केवल विवाह एवं पारिवारिक संबंधों की संस्थाएं वरन् बलि की व्यवस्था एवं चक्र खेती की तकनीक और उसके साथ ही उनके इतिहास में आगे चलकर चावल का खाद्य के रूप में समावेश सभी बड़े ही सरल और स्पष्ट रूप में व्यक्त किया गया है ।

  • Then, when the Trumpet is blown, there will be no kinship among them that Day, nor will they ask of one another.
    फिर जब सूर में फूँक मारी जाएगी तो उस दिन उनके बीच रिश्ते - नाते शेष न रहेंगे, और न वे एक - दूसरे को पूछेंगे

  • Rooted in kinship, he imparted clout to rural populism.
    सगोत्रों में जड़ैं रखने वाले इस जाट नेता ने ग्रामीण लकवाद की जड़ैं मजबूत कीं.

  • That the institution of marriage is interlinked with many other institutions like that of religion and economic life and kinship, is clearly brought out in this rhyth.
    इस मिथक मे यह तथ्य भी स्पष्ट रूप से सामने आया है कि विवाह की संस्था धार्मिक, आर्थिक जीवन तथा सुख भोग जैसी अनेक अन्य संस्थाओं से जुड़ी हुई है ।

  • Where believers are concerned, they respect no tie of kinship or treaty. They are people who overstep the limits.
    ये लोग किसी मोमिन के बारे में न तो रिश्ता नाता ही कर लिहाज़ करते हैं और न क़ौल का क़रार का और यही लोग ज्यादती करते हैं

  • And when the trumpet is blown there will be no kinship among them that day, nor will they ask of one another.
    क़ब्रों से उठाए जाएँगें फिर जिस वक्त सूर फूँका जाएगा तो उस दिन न लोगों में क़राबत दारियाँ रहेगी और न एक दूसरे की बात पूछेंगे

0



  0