Meaning of Kindness in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  5 views
  • दयालुता

  • कृपा

Synonyms of "Kindness"

  • Forgivingness

  • Benignity

Antonyms of "Kindness"

  • Unkindness

"Kindness" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • When he reached the place where the sun sets, he found it setting over a warm sea, and by it he found a people. We said, ‘O Dhul Qarnayn! You will either punish them, or treat them with kindness. ’
    यहाँ तक कि जब आफताब के ग़ुरूब होने की जगह पहुँचा तो आफताब उनको ऐसा दिखाई दिया कि वह काली कीचड़ के चश्में में डूब रहा है और उसी चश्में के क़रीब एक क़ौम को भी आबाद पाया हमने कहा ऐ जुलकरनैन ख्वाह इनके कुफ्र की वजह से इनकी सज़ा करो या इनके साथ हुस्ने सुलूक का शेवा एख्तियार करो

  • The Prophet has more authority over the believers than themselves. His wives are their mothers. The relatives are closer to each other, according to the Book of God, than the believers and the emigrants. However, you may show kindness to your guardians. This also is written in the Book.
    नबी तो मोमिनीन से खुद उनकी जानों से भी बढ़कर हक़ रखते हैं और उनकी बीवियाँ उनकी माएँ हैं और मोमिनीन व मुहाजिरीन में से क़राबतदार हैं । किताबें खुदा की रूह से एक दूसरे के ज्यादा हक़दार हैं मगर तुम अपने दोस्तों के साथ सुलूक करना चाहो ये तो किताबे में लिखा हुआ है

  • No good is there in much of their whispers except in his who commandeth charity or kindness or reconciliation among mankind ; and whosoever doeth this seeking the good - will of Allah, We shall presently give him a mighty hire.
    उनके राज़ की बातों में अक्सर में भलाई नहीं मगर जो शख्स किसी को सदक़ा देने या अच्छे काम करे या लोगों के दरमियान मेल मिलाप कराने का हुक्म दे और जो शख्स ख़ुदा की ख़ुशनूदी की ख्वाहिश में ऐसे काम करेगा तो हम अनक़रीब ही उसे बड़ा अच्छा बदला अता फरमाएंगे

  • Kindness, a language deaf people can hear and blind can see.
    करुणा, एक भाषा जिसे बधिर सुन सकते हैं और नेत्रहीन देख सकते हैं ।

  • I shall never forget the kindness and courtesy which you have shown to me personally.
    आपने व्यक्तिगत रूप में मेरे प्रति जो स्नेह और शिष्टता दिखाई है, उसे मैं कभी नहीं भूलूंगा ।

  • How shall it be, when they are visited by an affliction for what their own hands have forwarded, then they come to thee swearing by God, ' We sought only kindness and conciliation ' ?
    कि जब उनपर उनके करतूत की वजह से कोई मुसीबत पड़ती है तो क्योंकर तुम्हारे पास ख़ुदा की क़समें खाते हैं कि हमारा मतलब नेकी और मेल मिलाप के सिवा कुछ न था ये वह लोग हैं कि कुछ ख़ुदा ही उनके दिल की हालत ख़ूब जानता है

  • More important than polish is the inner quality of the man, kindness and courtesy and appreciation of values which are really worthwhile.
    इस ऊपरी चमक - दमक से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है व्यक्ति का आंतरिक गुण, दयालुता, शिष्टता और ऐसे मूल्यों का समादर जो सर्वत्र उत्तम और उपयोगी माने जा सके ।

  • ' Many who read us will think this is hyperbole, and that what we write is but an effusion of gratitude for kindness which the writer has received in common with the rest of the community.
    अनेक पाठक सोचेंगे कि यह एक अतिशयोक्ति है, कि हम जो भी लिख रहे है, वह उन उपकारों के प्रति अपनी कृतज्ञता के उदगारों की अभिव्यक्ति है, जिनके लिए सारे समाज के साथ इन पंक्तियों का लेखक भी आभारी है ।

  • And there is the type of man who gives his life to earn the pleasure of Allah: And Allah is full of kindness to devotees.
    और लोगों में वह भी है जो अल्लाह की प्रसन्नता के संसाधन की चाह में अपनी जान खता देता है । अल्लाह भी अपने ऐसे बन्दों के प्रति अत्यन्त करुणाशील है

  • So when they have reached their prescribed time, then retain them with kindness or separate them with kindness, and call to witness two men of justice from among you, and give upright testimony for Allah. With that is admonished he who believes in Allah and the latter day ; and whoever is careful of Allah, He will make for him an outlet,
    तो जब ये अपना इद्दा पूरा करने के करीब पहुँचे तो या तुम उन्हें उनवाने शाइस्ता से रोक लो या अच्छी तरह रूख़सत ही कर दो और अपने लोगों में से दो आदिलों को गवाह क़रार दे लो और गवाहों तुम ख़ुदा के वास्ते ठीक ठीक गवाही देना इन बातों से उस शख़्श को नसीहत की जाती है जो ख़ुदा और रोजे अाख़ेरत पर ईमान रखता हो और जो ख़ुदा से डरेगा तो ख़ुदा उसके लिए नजात की सूरत निकाल देगा

0



  0