Meaning of Invocation in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  1 view
  • स्तुति

  • आह्वान

  • प्रार्थना

  • झाड़ फूँक

  • आघोष

Synonyms of "Invocation"

  • Supplication

  • Conjuring

  • Conjuration

  • Conjury

"Invocation" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Saying:" My Lord! Indeed my bones have grown feeble, and grey hair has spread on my head, And I have never been unblest in my invocation to You, O my Lord!
    उसने कहा," मेरे रब! मेरी हड्डियाँ कमज़ोर हो गई और सिर बुढापे से भड़क उठा । और मेरे रब! तुझे पुकारकर मैं कभी बेनसीब नहीं रहा

  • For Him is the Word of Truth. And those whom they invoke, answer them no more than one who stretches forth his hand for water to reach his mouth, but it reaches him not, and the invocation of the disbelievers is nothing but an error.
    उसी के लिए सच्ची पुकार है । उससे हटकर जिनको वे पुकारते है, वे उनकी पुकार का कुछ भी उत्तर नहीं देते । बस यह ऐसा ही होता है जैसे कोई अपने दोनों हाथ पानी की ओर इसलिए फैलाए कि वह उसके मुँह में पहुँच जाए, हालाँकि वह उसतक पहुँचनेवाला नहीं । कुफ़्र करनेवालों की पुकार तो बस भटकने ही के लिए होती है

  • He had already written subjective poetry, poetry of nature, poetry with a social content, poetry of invocation and poetry with warlike images and terminology, but nothing was still done in the line of writing an epic poem.
    वह वैयक्तिक कविता, प्रकृति - काव्य, सामाजिक सन्दभो वाली कविता, आह्मन - काव्य और युद्वप्रिय काव्य और परिभाषिक कविता लिख चुके थे, लेकिन एक महाकाव्य लिखने की दिशा में उन्होंने कुछ नहीं किया था ।

  • Any delay in invocation of guarantee will weaken the case of the other party.
    गारन्टी मांगना / लागू करना यदि विलम्बित हो जाता है तो वह दूसरे पक्ष के मामले को कमजोर बना देगा ।

  • Vetting of policy documents of NABARD including policy in respect of staff, OTS policy, Recovery Policy etc. and of internal and external circulars of the NABARD pertaining to lending procedure, invocation of guarantee and enforcement of securities.
    नाबार्ड की नीतिगत दस्तावेजों की जांच करना जिसमें स्टाफ संबंधी नीतियां, वसूली नीति इत्यादि शामिल हैं और नाबार्ड के ऋण प्रक्रिया से संबंधित आंतरिक एवं बाह्य परिपत्रों की जांच करना, गारंटी इन्वोक करना तथा जमानतों को प्रवर्तित करना.

  • Within one hundred years of its appearance, we find that a verse from it is quoted as a benedictory invocation in an inscription in distant Gujarat, in Patan Anahilavada, dated Samvat 1348 = 1292 A. D. See article by Manmohan Chakravarti, referred to above.
    इसकी रचना के सौ वर्ष बाद ही हम पाते हैं कि इसका एक पद सुदूर गुजरात के पाटण अनहिलावाड़ में संवत् 1348 अर्थात् 1292 ईस्वी में मंगलाचरण के रुप में शिलालेखित होता है ।

  • Invocation to Tamil Mother
    तमिल देवी का आह्वान

  • Dhingra ' s intrepid defence ending with his raptur - ous invocation to God and Mother deeply stirred many of his countrymen, and even Winston Churchill, then Undersecretary for the Colonies, characterized Dhingra ' s speech in the court as ' the finest ever made in the name of patriotism '.
    धींगरा की निर्भीक पैरवी ने और अंत में भाव - विह्वल होकर ईश्वर और माता के जाप ने उनके अनेक देशवासियों को गहराई तक हिला दिया था ।

  • And who is more astray than he who invokes besides Allah those who will not respond to him until the Day of Resurrection, and they, of their invocation, are unaware.
    और उस शख़्श से बढ़ कर कौन गुमराह हो सकता है जो ख़ुदा के सिवा ऐसे शख़्श को पुकारे जो उसे क़यामत तक जवाब ही न दे और उनको उनके पुकारने की ख़बरें तक न हों

  • " And I shall turn away from you and from those whom you invoke besides Allah. And I shall call on my Lord ; and I hope that I shall not be unblest in my invocation to my Lord."
    मैं आप लोगों को छोड़ता हूँ और उनको भी जिन्हें अल्लाह से हटकर आप लोग पुकारा करते है । मैं तो अपने रब को पुकारूँगा । आशा है कि मैं अपने रब को पुकारकर बेनसीब नहीं रहूँगा ।"

0



  0