Meaning of Intend in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • चाहना

  • विचार होना

  • रखना

  • अर्थ लगाना

  • नियत करना

  • इरादा करना

  • निमित्त होना

  • अभिप्राय रखना

  • इरादा रखना

  • लगाने की सोचना

Synonyms of "Intend"

"Intend" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • And Allah intendeth to relent toward you, and those that follow lusts intend that ye shall incline a mighty inclining.
    और ख़ुदा तो चाहता है कि तुम्हारी तौबा क़ुबूल

  • Besides, the scientific books of the Hindus are composed in various favourite metres, by which they intend, considering that the books soon become corrupted by additions and omissions, to preserve them exactly as they are, in order to facilitate their being learned by heart, because they consider as canonical only, that which is known by heart, not that which exists in writing.
    साथ ही, हिन्दुओं की शास्त्र - संबंधी पुस्तकों की रचना विभिन्न छंदों में की गई है जिसका अभिप्राय यह रहा होगा कि छंदोबद्ध रचना कंठस्थ करने में आसानी होती है, अन्यथा पुस्तकों में लोग कहीं प्रक्षेप और कहीं विलोपन करके उसे विकृत कर देते हैं. साथ ही, वे उसी को प्रामाणिक मानते हैं जो कंठस्थ हो सके, जो कुछ लिखित रूप में विद्यमान है उसका उनकी दृष्टि में उतना महत्व नहीं.

  • We have appointed only angels to be wardens of the Fire, and caused their number to be a stumbling block for those who disbelieve ; so that those given the Scripture may attain certainty ; and those who believe may increase in faith ; and those given the Scripture and the believers may not doubt ; and those in whose hearts is sickness and the unbelievers may say, “ What did God intend by this parable ? ” Thus God leads astray whom He wills, and guides whom He wills. None knows the soldiers of your Lord except He. This is nothing but a reminder for the mortals.
    और हमने जहन्नुम का निगेहबान तो बस फरिश्तों को बनाया है और उनका ये शुमार भी काफिरों की आज़माइश के लिए मुक़र्रर किया ताकि अहले किताब यक़ीन कर लें और मोमिनो का ईमान और ज्यादा हो और अहले किताब और मोमिनीन शक़ न करें और जिन लोगों के दिल में मर्ज़ है और काफिर लोग कह बैठे कि इस मसल से ख़ुदा का क्या मतलब है यूँ ख़ुदा जिसे चाहता है गुमराही में छोड़ देता है और जिसे चाहता है हिदायत करता है और तुम्हारे परवरदिगार के लशकरों को उसके सिवा कोई नहीं जानता और ये तो आदमियों के लिए बस नसीहत है

  • But if you intend to replace a wife by another and you have given one of them a Cantar as Mahr, take not the least bit of it back ; would you take it wrongfully without a right and a manifest sin ?
    और अगर तुम एक बीवी की जगह दूसरी बीवी तबदील करना चाहो तो अगरचे तुम उनमें से एक को बहुत सा माल दे चुके हो तो तुम उनमें से कुछ क्या तुम्हारी यही गैरत है कि बोहतान बॉधकर या सरीही जुर्म लगाकर वापस ले लो

  • This means, for example, reinterpreting hadith s that “ present women as inferior beings, ” such as those that encourage female genital mutilation, honor killings, and the prohibition of women traveling without their husbands. One participant, Hidayet Sevkatlı Tuksal, goes so far as to declare some hadith s as bogus because they intend “ to ensure male domination over women. ” However, despite the intense current debate in Turkey over the headscarf, the project avoids that particular issue. Another sensitive topic concerns the right of Muslims to convert out of their faith ; the project permits such conversions.
    हदीथ रिपोर्ट इस्लाम के पैगम्बर मोहम्मद के कथन और कार्यों की सूचना है । वे कुरान को और विस्तृत करते हैं और शरियत को आकार देने में उनकी मुख्य भूमिका है जिससे मुस्लिम जीवन गहराई से प्रभावित होता है । उसके महत्व के बाद भी मुस्लिम सुधारकों ने उसके मूल्याँकन में काफी कम ध्यान दिया है । इसका प्रमुख कारण इसका विस्तृत आकार और कमजोर हदीथ से कुछ सार्थक निकाल पाने की चुनौती रही है ।

  • - Whosoever intendeth the quick Passing world, We hasten to him therein whatsoever We please unto whomsoever We intend ; thereafter We shall appoint for him Hell wherein he shall roast, reproved, rejected.
    और जो शख़्श दुनिया का ख्वाहाँ हो तो हम जिसे चाहते और जो चाहते हैं उसी दुनिया में सिरदस्त उसे अता करते हैं फिर हमने उसके लिए तो जहन्नुम ठहरा ही रखा है कि वह उसमें बुरी हालत से रौंदा हुआ दाख़िल होगा

  • He said:" I intend to wed one of these my daughters to thee, on condition that thou serve me for eight years ; but if thou complete ten years, it will be from thee. But I intend not to place thee under a difficulty: thou wilt find me, indeed, if Allah wills, one of the righteous."
    उसने कहा," मैं चाहता हूँ कि अपनी इन दोनों बेटियों में से एक का विवाह तुम्हारे साथ इस शर्त पर कर दूँ कि तुम आठ वर्ष तक मेरे यहाँ नौकरी करो । और यदि तुम दस वर्ष पूरे कर दो, तो यह तुम्हारी ओर से होगा । मैं तुम्हें कठिनाई में डालना नहीं चाहता । यदि अल्लाह ने चाहा तो तुम मुझे नेक पाओगे ।"

  • Those of the wandering Arabs who were left behind will tell thee: Our possessions and our households occupied us, so ask forgiveness for us! They speak with their tongues that which is not in their hearts. Say: Who can avail you aught against Allah, if He intend you hurt or intend you profit ? Nay, but Allah is ever Aware of what ye do.
    जो गंवार देहाती पीछे रह गए अब वह तुमसे कहेंगे कि हमको हमारे माल और लड़के वालों ने रोक रखा तो आप हमारे वास्ते मग़फिरत की दुआ माँगें ये लोग अपनी ज़बान से ऐसी बातें कहते हैं जो उनके दिल में नहीं तुम कह दो कि अगर ख़ुदा तुम लोगों को नुक़सान पहुँचाना चाहे या तुम्हें फायदा पहुँचाने का इरादा करे तो ख़ुदा के मुक़ाबले में तुम्हारे लिए किसका बस चल सकता है बल्कि जो कुछ तुम करते हो ख़ुदा उससे ख़ूब वाक़िफ है

  • We use a different style of WP1 application form depending on whether you intend to send the application to us by e - mail or post.
    हम भिन्न स्टाईल के WP 1 आवेदनपत्र का प्रयोग करते हैं जो कि इस बात पर निर्भर करता है कि आप हमें आवेदनपत्र ड़ाक से या इ - मेल से भेजना चाहते हैं ।

  • Indeed Allah does not, for the sake of explanation, shy to illustrate an example of anything, whether it is of a gnat or something further than it ; so the believers know it is the Truth from their Lord ; as for the disbelievers, they say, “ What does Allah intend by such an example ? ” He misleads many thereby, and He guides many thereby ; and with it He misleads only those who are rebellious.
    निस्संदेह अल्लाह नहीं शरमाता कि वह कोई मिसाल पेश करे चाहे वह हो मच्छर की, बल्कि उससे भी बढ़कर किसी तुच्छ चीज़ की । फिर जो ईमान लाए है वे तो जानते है कि वह उनके रब की ओर से सत्य हैं ; रहे इनकार करनेवाले तो वे कहते है," इस मिसाल से अल्लाह का अभिप्राय क्या है ?" इससे वह बहुतों को भटकने देता है और बहुतों को सीधा मार्ग दिखा देता है, मगर इससे वह केवल अवज्ञाकारियों ही को भटकने देता है

0



  0