आलस
आलस्य/उत्साहहीनता
अनुद्योग
The natural Shudra works not from a sense of the dignity of labour or from the enthusiasm of service, though that comes by the cultivation of his dharma, not as the man of knowledge for the joy or gain of knowledge, not from a sense of honour, nor as the born craftsman or artist for love of his work or ardour for the beauty of its technique, nor from an ordered sense of mutuality or large utility, but for the maintenance of his existence and gratification of his primal wants, and when these are satisfied, he indulges, if left to himself, his natural indolence, the indolence which is normal to the tamasic quality in all of us, but comes out most clearly in the uncompelled primitive man, the savage.
जो मनुष्य स्वभाव से ही शूद्र होता है वह श्रम की महत्ता की भावना से या सेवा के उत्साह के वश कार्य करता हो ऐसी बात नहीं, - यद्यपि अपने धर्म के विकास के द्वारा उसके अन्दर यह भावना एवं उत्साह भी आ जाता है, - वह ज्ञानी मनुष्य की तरह ज्ञान के आनन्द या प्राप्ति के लिये अथवा क्षत्रिय की तरह अपनी मान - प्रतिष्ठा की भावना से भी कार्य नहीं करता, न ही वह जन्मजात शिल्पी या कलाकार की भांति अपने कर्म से प्रेम होने या उसकी शिल्प - प्रणाली की सुन्दरता के लिये उत्साह होने के कारण अथवा पारस्परिक आदान - प्रदान या विशाल उपयोग की व्यवस्थित भावना के कारण कार्य करता है, वह तो अपने जीवन की रक्षा तथा अपनी प्राथमिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये ही कार्य करता है, और जब ये आवश्यकताएं पूरी हो जाती हैं तब यदि उसे अपनी इच्छा पर छोड़ दिया जाये तो वह अपने स्वभावगत आलस्य का जो भरकर मजा लेता है, ऐसे आलस्य का जो हम सबके अन्दर विद्यमान तमोगुण का एक सर्वसामान्य अंग है पर एक असभ्य आदिम मनुष्य में, जो कर्म करने के लिये बाध्य न हो, अत्यन्त स्पष्ट रूप से प्रकट हो उठता है ।
Maulana Sheikh Ahmad of Sarhind - LRB - 1564 - 1624 - RRB - tried to divert Muslim mysticism from the monistic way, which often leads to indolence and inactivity as well as heterodox beliefs, towards more orthodox lines.
सरहिंद के मौलाना शेख अहमद ने मुसलमानों के रहस्रूवादको, अद्धैतवाद के मार्ग से मोड़ने को प्रयत्न किया जो अक़्सर अकर्मण्यता तथा निष्क्रियता और शास्त विरूद्ध विश्वासों की ओर ले जाते है.
This is not an effortless state of indolence.
यह निठल्लेपन की निष्क्रिय स्थिति नहीं हैं ।
James Hutton, who lived in the eighteenth century and is considered the father of modern geology, had said and I quote:" In matters of science, curiosity gratified begets not indolence but new desires”
आठवीं सदी के जेम्स हट्टन जिन्हें आधुनिक भूगर्भ विज्ञान का जनक माना जाता है, ने कहा था, ‘‘विज्ञान के मामलों में उत्सुकता का शमन आलस्य को नहीं वरन् नई इच्छाओं को जन्म देता है । ’’
All have their tamasic states and constant obscure parts, their moments or points of unconsciousness, their long habit or their temporary velleities of weak resignation or dull acceptance, their constitutional feeblenesses or movements of fatigue, negligence and indolence and their lapses into ignorance and incapacity, depression and fear and cowardly recoil or submission to the environment and to the pressure of men and events and forces.
सभी मे तामसिक वृत्तियां भी होती है, सभी मे स्थिर अन्धकारमय भाग, अचेतनता के क्षण या स्थल, दुर्बल सहिष्णुता या जड़ स्वीकृति का चिररूढ़ स्वभाव या इसके प्रति अस्थायी रूचि, प्रकृतिगत दुर्बलताएं या क्लान्ति, प्रमाद और आलस्य की गतियां देखने में आती हैं, अज्ञान एवं अशक्तता मे पतन, विषाद, भय और भीरूतापूर्ण जुगुप्सा अथवा परिस्तियों के प्रति और मनुष्यों, घटनाओं एवं शक्तियों के दबाव के प्रति अधीनता भी सभी के अन्दर पायी जाती है ।
Devastated by the 1999 supercyclone and paralysed by poverty, indolence and corruption, it has become a favourite hunting ground for organisations that have a vested interest in the perpetuation of backwardness. 1999
के महाचक्रवात में तबाह हा और गरीबी, निकमेपन तथा भ्रष्टाचार से पंगु हो चुका ओड़ीसा ऐसे संग नों की पसंदीदा शिकारगाह बन गया है, जिनका इस राज्य के हमेशा पिछड़ै बने रहने में निहित स्वार्थ है.
The father who himself had spent his youth in the hard school of self - education and ambitious striving, did not approve of the son ' s life of ease and indolence, but said nothing.
पिता को, जिन्होंने अपनी युवावस्था आत्म - शिक्षा की कठोर पाठशाला में गुजारी थी, अपने बेटे की आल्सी और विलासी जिंदगी पंसद नहीं थी, लेकिन उन्होंने कोई रोक - टोक नहीं की ।
The tumour was showing indolence.
ट्यूमर अकर्मण्यता / आलस को दर्शा रहा था ।
Maulana Sheikh Ahmad of Sarhind 1564 - 1624 tried to divert Muslim mysticism from the monistic way, which often leads to indolence and inactivity as well as heterodox beliefs, towards more orthodox lines.
सरहिंद के मौलाना शेख अहमद 1564 - 1624 ने मुसलमानों के रहस्रूवादको, अद्धैतवाद के मार्ग से मोड़ने को प्रयत्न किया जो अक्सर अकर्मण्यता तथा निष्क्रियता और शास्त विरूद्ध विश्वासों की ओर ले जाते है ।
The unregenerated Shudra is born therefore for service rather than for free labour and his temperament is prone to an inert ignorance, a gross unthinking self - indulgence of the instincts, a servility, an unreflective obedience and mechanical discharge of duty varied by indolence, evasion, spasmodic revolt, an instinctive and uninformed life.
अतएव असंस्कृत शूद्र स्वतन्त्र श्रम की अपक्षा कहीं अधिक सेवा के लिये जन्मा होता है और उसका स्वभाव जड़ अज्ञानता, अन्धप्ररणाओं में स्थूल विचारहीन ग्रस्तता, दासता, विवेकरहित आज्ञाकारिता एवं कर्तव्य का यन्त्रवत् पालन जिसमें आलस्य टालमटोल तथा आकस्मिक आवेगात्मक विद्रोह के द्वारा हेरफेर होता रहता है, अन्धप्रेरणामय और अशिक्षित जीवन - इन सबकी ओर झुका होता है ।