Meaning of Indistinguishable in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  3 views
  • अविभेद्य

  • अप्रभेदनीय

  • अविशेषणीय

Synonyms of "Indistinguishable"

Antonyms of "Indistinguishable"

"Indistinguishable" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • We have in our homes two almost indistinguishable species of bedbugs viz.
    हमारे घरों में खटमलों की दो ऐसी जातियां हैं जिनमें अंतर करना लगभग असंभव है ।

  • Rich men were not so anxious to flaunt their riches ; outwardly at least many of them adopted simpler ways and in their dress, became almost indistinguishable from humbler folk.
    अमीर लोग अब अपनी दौलत की शान रखने, दिखाने में हिचकने लगे ।

  • The themes of Chhau are thus largely drawn from the Puranas and combine elements of tremendous kinetic fury and very fast footwork with mellowed elegance and lyricism which is at times indistinguishable from visual poetry.
    इस प्रकार छऊ के कथानक मुख्यतः पुराणों से लिये जाते हैं और उसमें प्रचंड वेग व ऊर्जा एवं तीव्र पद - संचालन के साथ साथ स्निग्ध लालित्य एवं प्रगीत तत्व का समन्वय होताहै, जिन्हें दृश्य काव्य की संज्ञा दी जा सकती है ।

  • At first, while there is still insistence on our own personality, it only reflects that, but becomes more and more indistinguishable from it, less personal and eventually it loses all shade of separateness, because the will in us has grown identical with the divine Tapas, the action of the divine Shakti.
    आरम्भ में, जब हम में अपने व्यक्तित्व पर आग्रह करने की भावना अभीतक विद्यमान होती है तो हमारी इच्छा उसकी इच्छा को केवल प्रतिबिम्बित करती है पर इन दोनों में भेद करना उत्तरोत्तर अशक्य होता जाता है और हमारी इच्छा - शक्ति कम वैयक्तिक बनती जाती है और अन्त में इसकी पृथक्ता की समस्त छाया लुप्त हो जाती है, क्योंकि तब हमारे अन्दर की इच्छाशक्ति दिव्य तपस् के साथ, अर्थात् दिव्य शक्ति की क्रिया के साथ एकमय हो चुकती है ।

  • One of these diversions is her husband ' s cousin in Indian languages, brother and cousin are indistinguishable, who is served to her on a platter by the trusting husband as her friend, philosopher and guide.
    ऐसा ही एक विचलन उसके पति के चेहरे पर भाई है भारतीय भाषाओं में भाई और चचेरे भाई में कोई फर्क नहीं किया जाता जो उसके विश्वासी पति के द्वारा पत्नी के मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शन के रूप में उसे सहजता से उपलब्ध करा दिया जाता है ।

  • By the time the first texts were written and visual depictions chiselled, an indistinguishable mixture of life patterns has already taken place, though we can still make out a multiplicity of bases.
    जब तक आदि ग्रंथ लिखे गये और एक साफ तस्वीर बनी तब तक जीवन शैलियां आपस में ऐसी घुल मिल गयीं कि उन्हें अलग करके देखना संभव न हो सका हालांकि आधारगत भिन्नताएं हम आज भी खोज सकते हैं.

  • Rich men were not so anxious to flaunt their riches ; outwardly at least many of them adopted simpler ways and in their dress, became almost indistinguishable from humbler folk.
    अमीर लोग अब अपनी दौलत की शान रखने, दिखाने में हिचकने लगे. बहुत - से लोगों ने, कम से कम ऊपरी तौर से, अपना रहन - सहन सादा बना लिया और पोशाक के मामले में उनमें और मामूली आदमियों में कोई फर्क नहीं जान पड़ता था.

  • But in essence the productions were indistinguishable.
    किंतु सारतः प्रस्तुतियां अविभेद्य थीं ।

  • It is a disputable point whether Sur Kedaro, wherein the tragedy of Kerbala is celebrated in song, is the work of Shah Latif, but whether the verses are his own or those of other poets there is no doubt that the Kedaro verses have got so intermingled with the poetry of Shah as to be indistinguishable from it, and they reveal his magic touch in many places.
    ये बैत चाहे उनके हों अथवा अन्य कवियों के हों, इस बात में कोई संदेह नहीं है कि ये शाह की कविता में इस तरह घुल - मिल गए हैं कि उन्हें शाह की कविता से अलग नहीं किया जा सकता, और ये कई स्थानों पर उनका जादुई स्पर्श स्पष्ट करते हैं ।

  • Unlike the Neandertal skull, the skull 01 these individuals had a high forehead, a distinct chin and greatly reduced browridges which gave them an appearance almost indistinguishable from modern man.
    नीएंडरतलों की खोपड़ी से भिन्न इन प्राणियों का माथा ऊंचा था, ठुडडी साफ - साफ निकली हुई और भौंहों की हड्डियां काफी बैठी हुई थीं, जिससे उनकी शक्लें ऐसी दिखायी देती थीं कि उन्हें आधुनिक मानव की शक्लों से भिन्न नहीं माना जा सकता था ।

0



  0