Meaning of Inanimate in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  2 views
  • निर्जीव

  • अचेतन

Synonyms of "Inanimate"

Antonyms of "Inanimate"

"Inanimate" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • There is, indeed, in physical Nature a progression from type to type, from the vegetable to the animal, from the animal to man ; for even in inanimate Matter Mind is at work.
    भौतिक प्रकृति में एक जाति से दूसरी जाति तक अर्थात् वनस्पति से पशु तक तथा पशु से मनुष्य तक विकास अवश्य होता है, कारण निर्जीव जड़ पदार्थ में भी मन कार्य करता है ।

  • Although life ' s emergence from inanimate beginnings a few billion years ago is still a mystery, it is all but certain that the first forms of life were much simpler than any organism that now inhabits the earth.
    लाखों - करोड़ों वर्ष पूर्व जड़ अथवा अचेतन से जीवन का सृजन हुआ था. परंतु यह घटना आज भी एक रहस्य है. तथापि यह एक निर्विवाद सत्य है कि आज इस धरती पर जो जीव - जंतु विद्यमान हैं, उनकी अपेक्षा प्रथम पीढ़ी के जीव रूप तथा आकार की दृष्टि से सर्वथा अविकसित थे.

  • The patient was inanimate when he was brought to the emergency room.
    रोगी को जब आपातकक्ष में लाया गया वह निष्प्राण था

  • God resides not only in inanimate Nature but also in the life and consciousness of all animate beings.
    ईश्वर केवल अचेतन प्रकृति में ही नहीं रहते अपितु चेतन प्राणियों की चेतना और प्राण में भी रहते हैं ।

  • But in this Yogic status of action by the mere organs, kevalair indriyair, it is the universal intelligence and will of Nature itself working from centres superconscious and subconscious as it acts in the mechanically purposeful energies of plant - life or of the inanimate material form, but here with a living instrument who is the conscious witness of the action and instrumentation.
    परन्तु उपरिवर्णित यौगिक भूमिका में जिसमें कर्म केवल इन्द्रियों द्वारा ही चलता रहता है, केवलैरिन्द्रियैः, स्वयं प्रकुति की विराट् प्रज्ञा एवं संकल्पशक्ति ही अतिचेतन और अवचेतन केन्द्रों से कार्य करती है जैसे वह वनस्पति - जीवन या निष्प्राण जड़पदार्थ कीयांत्रिक पर उद्देश्यपूर्ण शक्तियों में कार्य करती है; अन्तर इतना ही है कि यौगिक भूमिका में वह ऐ ऐसे सजीव यंत्र के द्वारा कार्य करती है जो कार्य और करण का सचेतन साक्षी होता है ।

  • Teaching may be an art, but unlike artists, teachers are not dealing with inanimate materials.
    शिक्षण एक कला हो सकती है मगर कलाकारों के विपरीत शिक्षक का वास्ता निर्जीव वस्तुओं से नहीं होता ।

  • The birth of Brahma out of the Supreme Being Virat Purusha and the creation by him of the animals and the inanimate world form Visarga.
    विराट् पुरुष से ब्रह्मा की उतपत्ति और उनके द्वारा चेतन और अचेतन सृष्टि का निर्माण ' विर्सग ' कहलाता है ।

  • Some of them thought that all things are one, and this one thing is according to some to lanthanein, according to others he dmiamis ; that e. g. man has only this prerogative before a stone and the inanimate world, that he is by one degree nearer than they to the First Cause,. But this he would not be anything better than they.
    उनमें से कुछ का विचार था कि सभी पदार्थ एक हैं और यह एक पदार्थ कुछ लोगों के मतानुसार टु लेंथानिएन है जबकि अन्य लोगों का कहना है कि यह हि ड्यूनामिस हैः उदाहरण के लिए, पत्थर या अचेतन संसार की तुलना में मनुष्य का यहु एकमात्र परमाधिकार है और वह उनकी तुलना में आदि कारण के कुछ अधिक निकच है.

  • The source of Kamban ' s art is a boundless sympathy for all things, animate and inanimate.
    सभी सजीव और निर्जीव के प्रति असीम सहानुभूति ही कम्बन् की कला का स्रोत है ।

  • Shri Bhatt’s movement showed the way of practising Ahmisa by physically embracing the endangered and the inanimate.
    श्री भट्ट के आंदोलन ने संकटग्रस्त और अचेतन को गले लगाकर अहिंसा को व्यवहार में लाने का मार्ग प्रशस्त किया ।

0



  0