हस्तशिल्प
हस्त कार्य
हस्तकृति
Handcraft
Handwork
So set thou thy face steadily and truly to the Faith: Allah ' s handiwork according to the pattern on which He has made mankind: no change in the work by Allah: that is the standard Religion: but most among mankind understand not.
अतः एक ओर का होकर अपने रुख़ को ' दीन ' की ओर जमा दो, अल्लाह की उस प्रकृति का अनुसरण करो जिसपर उसने लोगों को पैदा किया । अल्लाह की बनाई हुई संरचना बदली नहीं जा सकती । यही सीधा और ठीक धर्म है, किन्तु अधिकतर लोग जानते नहीं ।
And with those who say:" Lo! we are Christians," We made a covenant, but they forgot a part of that whereof they were admonished. Therefor We have stirred up enmity and hatred among them till the Day of Resurrection, when Allah will inform them of their handiwork.
और हमने उन लोगों से भी दृढ़ वचन लिया था, जिन्होंने कहा था कि हम नसारा हैं, किन्तु जो कुछ उन्हें जिसके द्वारा याद कराया गया था उसका एक बड़ा भाग भुला बैठे । फिर हमने उनके बीच क़ियामत तक के लिए शत्रुता और द्वेष की आग भड़का दी, और अल्लाह जल्द उन्हें बता देगा, जो कुछ वे बनाते रहे थे
When intermittent Palestinian violence turned in September 2000 into all - out war, Israelis finally awoke from seven years of wishful thinking and acknowledged Oslo ' s disastrous handiwork. But they have not yet figured with what to replace it. Likewise, the U. S. government, with the collapse of its Mahmoud Abbas gambit last week, finds its “ road map” diplomacy in disarray, and it now too needs new thinking. In the spirit of Oslo ' s 10 th anniversary, I propose a radically different approach for the next decade:
रह - रह कर चलने वाली फिलीस्तीनी हिंसा जब सितंबर 2000 में संपूर्ण युद्ध में परिवर्तित हो गई तो अन्ततः सात साल के कल्पना लोक से इजरायल उतरा और ओस्लो के विनाश को पहचाना । परंतु उन्होंने अभी यह निश्चित नहीं किया है कि इसका स्थान कौन लेगा । इसी प्रकार अमेरिकी सरकार के महमूद अब्बास के जुए के पतन के बाद इसकी “ रोडमैप “ कूटनीति भी भंवर में फंस गई है और अब इसे नये विचारों की आवश्यकता है ।
Have they not seen that We created for them, of Our handiwork, livestock that they own ?
क्या उन लोगों ने इस पर भी ग़ौर नहीं किया कि हमने उनके फायदे के लिए चारपाए उस चीज़ से पैदा किए जिसे हमारी ही क़ुदरत ने बनाया तो ये लोग उनके मालिक बन गए
The Berar legislation was the joint handiwork of Monc - kton and Ali Yavar Jung.
बरार सम्बन्धी कानून मॉन्कटन तथा अलीयावर जंग की संयुक्त रचना था ।
And Allah propoundeth for those who believe the similitude of the wife Of Fir ' awn, when she said: ' my Lord! build me in Thine presence a house in the Garden, and deliver me from Fir ' awn and his handiwork, and deliver me from the transgressing people.
और ख़ुदा ने मोमिनीन के लिए फिरऔन की बीवी की मिसाल बयान फ़रमायी है कि जब उसने दुआ की परवरदिगार मेरे लिए अपने यहाँ बेहिश्त में एक घर बना और मुझे फिरऔन और उसकी कारस्तानी से नजात दे और मुझे ज़ालिम लोगो से छुटकारा अता फ़रमा
And you see the mountains, you think them to be solid, and they shall pass away as the passing away of the cloud - - the handiwork of Allah Who has made every thing thoroughly ; surely He is Aware of what you do.
और तुम पहाड़ों को देखकर उन्हें मज़बूर जमे हुए समझतें हो हालाकि ये बादल की तरह उड़े उडे फ़िरेगें ख़ुदा की कारीगरी है कि जिसने हर चीज़ को ख़ूब मज़बूत बनाया है बेशक जो कुछ तुम लोग करते हो उससे वह ख़ूब वाक़िफ़ है
Its origin dates back to the 9th century when it was a stronghold of the Cholas but the fort as it looks today is the handiwork of the Vijaynagara kings who made it an impregnable citadel.
इसका निर्माण नौंवी शताब्दी में कराया गया था, जब यह चोल राजवंश के कब्जे में था, किन्तु यह किला आज जिस रूप में है वह विजय नगर के राजा का कठिन कार्य है, जिन्होंने इसे एक अभेद्य दुर्ग बनाया ।
when it is God who has created you and all your handiwork ?"
जबकि अल्लाह ने तुम्हे भी पैदा किया है और उनको भी, जिन्हें तुम बनाते हो ?"
when it is God who has created you and all your handiwork ?"
इबराहीम ने कहा तुम लोग उसकी परसतिश करते हो जिसे तुम लोग खुद तराश कर बनाते हो