Meaning of Greedy in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  1 view
  • लोभी

  • लालची

  • लोलुप

  • लौलुप

  • दहेजखोर

Synonyms of "Greedy"

"Greedy" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Rahu, the demon, who is in love with the moon and eternally chases her, is in Rabindranath ' s poem the sensual, TAGORE: A LIFE greedy and devouring aspect of love which is ever present like a shadow.
    राहु, एक दैत्य है - जो चांद से प्रेम करता है और दीर्घकाल से उसका पीछा करता रहता है - - रवीन्द्रनाथ की कविता में ऐंद्रिक, लिप्सापूर्ण और सब कुछ लील जाने वाले प्रेम का एक पक्ष, छायावत सदैव विद्यमान रहता है ।

  • And do not let those who are greedy with what Allah has given them of His Bounty think it is better for them, but rather, it is worse for them. They will be coiled in that which they were greedy on the Day of Resurrection. And to Allah belongs the inheritance of the heavens and the earth. And Allah is Aware of what you do.
    और जिन लोगों को ख़ुदा ने अपने फ़ज़ल से कुछ दिया है बुख्ल करते हैं वह हरगिज़ इस ख्याल में न रहें कि ये उनके लिए बेहतर होगा बल्कि ये उनके हक़ में बदतर है क्योंकि जिस का बुख्ल करते हैं अनक़रीब ही क़यामत के दिन उसका तौक़ बनाकर उनके गले में पहनाया जाएगा और सारे आसमान व ज़मीन की मीरास ख़ुदा ही की है और जो कुछ तुम करते हो ख़ुदा उससे ख़बरदार है

  • As always, the pampered became more greedy and more aggressive.
    जैसा कि हमेशा होता है, लाड़ - दुलार पानेवाले और अधिक लोभी और आक्रामक हो उठे थे ।

  • being mean towards you. When fear comes to them, you see them looking at you, their eyes rolling as though they were on the point of death. But once the fear departs they assail you with their sharp tongues, being greedy to possess good things. Those have never believed ; Allah has annulled their deeds. That is easy for Allah.
    तुम्हारे साथ कृपणता से काम लेते है । अतः जब भय का समय आ जाता है, तो तुम उन्हें देखते हो कि वे तुम्हारी ओर इस प्रकार ताक रहे कि उनकी आँखें चक्कर खा रही है, जैसे किसी व्यक्ति पर मौत की बेहोशी छा रही हो । किन्तु जब भय जाता रहता है तो वे माल के लोभ में तेज़ ज़बाने तुमपर चलाते है । ऐसे लोग ईमान लाए ही नहीं । अतः अल्लाह ने उनके कर्म उनकी जान को लागू कर दिए । और यह अल्लाह के लिए बहुत सरल है

  • Binoy admitted this with a laugh and said, ' That is the fate of greedy persons.
    विनय ने हँसकर कहा, हाँ, लालची लोगों का यही हाल होता है ।

  • Again Lakkamma chided her husband for growing too greedy and sent the extra grains back saying ' greediness was for kings and not for devotees '.
    इफर लक़्कम्मा ने उसके लोभ की खातिर उसे फटकारा और यह कहते हुए फालतू दाने वापिस भिजवा दिये: लालची राजा होते हैं, भक़्त नहीं.

  • Greedy algorithms mostly fail to find the globally optimal solution, because they usually do not operate exhaustively on all the data.
    लालायित एल्गॉरिथ्म्स अधिकतर सार्वत्रिक ओप्टिमम समाधान खोजने में असमर्थ होते हैं क्योंकि वे सामान्यतः व्यापक रूप से सभी डेटाओं के प्रचालन नहीं कर पाते ।

  • Most people are co - operative and have good tendency, but unfortunately there are some people who are greedy and they take benefits from others.
    जबकि अधिक तर लोग सहायक और अच्छे अभिप्राय वाले हैं, दुर्भाग्यवश सदैव कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने साथी नागरिकों से लाभ लेने का प्रयत्न करते हैं.

  • And do not let those who are greedy with what Allah has given them of His Bounty think it is better for them, but rather, it is worse for them. They will be coiled in that which they were greedy on the Day of Resurrection. And to Allah belongs the inheritance of the heavens and the earth. And Allah is Aware of what you do.
    जो लोग उस चीज़ में कृपणता से काम लेते है, जो अल्लाह ने अपनी उदार कृपा से उन्हें प्रदान की है, वे यह न समझे कि यह उनके हित में अच्छा है, बल्कि यह उनके लिए बुरा है । जिस चीज़ में उन्होंने कृपणता से काम लिया होगा, वही आगे कियामत के दिन उनके गले का तौक़ बन जाएगा । और ये आकाश और धरती अंत में अल्लाह ही के लिए रह जाएँगे । तुम जो कुछ भी करते हो, अल्लाह उसकी ख़बर रखता है

  • The greedy person snatches the touchstone from the boy and immerses it in water.
    लोभी व्यक्ति वह पारस पथरी बालक से छीनकर उसे जलमग्न कर देता है ।

0



  0