प्रचुरता
पूर्णता
विपुलता
Comprehensiveness
Mellowness
Richness
Voluminosity
Voluminousness
The man of productive mind and work must have an open inquiring mind and ideas and knowledge, otherwise he moves in the routine of his functions without expansive growth, must have courage and enterprise, must bring a spirit of service into his getting and production, in order that he may not only get but give, not only amass and enjoy his own life, but consciously help the fruitfulness and fullness of the surrounding life by which he profits.
उत्पादन - सम्बन्धी मनोवृत्ति और कार्यप्रकृति रखनेवाले मनुष्य में खुला और जिज्ञासाशील मन, विचार - समूह और ज्ञान होना चाहिये, अन्यथा वह विस्तारशील विकास के बिना अपने दैनिक कार्य - व्यापार के सीमित घेरे में ही विचरण करता रहेगा, उसमें साहस और बड़े कार्य का बीड़ा उठाने की वृत्ति भी होनी चाहिये, अपने उपार्जन और उत्पादन के कार्य में सेवा की भावना लानी चाहिये, ताकि वह केवल उपार्जन ही न करे, बल्कि दान भी कर सके, केवल बटोर करके अपने जीवन के सुखों का ही उपभोग न करे, अपितु अपने चारों ओर के जीवन की, जिससे वह लाभ उठाता है, फलशालिता और पूर्ण समृद्धता में सचेतन रूप से सहायता पहुंचाये ।
But along with this fullness there must be an established gladness, clearness and purity in the psychic life - being.
परन्तु इस पूर्णता के साथ चैत्यप्राण - सत्ता में एक सुस्थिर प्रसन्नता, निर्मलता और शुद्धता भी होनी चाहिये ।
This can only come in its fullness by rising to the ideal supermind, and therefore the equal seeker of truth will not be attached to the intellect and its workings or think that all ends there, but be prepared to rise beyond, accepting each stage of ascent and the contributions of each power of his being, but only to lift them into a higher truth.
यह ज्ञान अपने पूर्ण रूप में तभी प्राप्त हो सकता है यदि मनुष्य आदर्श अतिमानसतक उठ जाये, और अतएव सत्य का समत्वपूर्ण अन्वेषक बुद्धि और उसकी क्रियाओ के प्रति आसक्त नहीं रहेगा, न वह यह ही सोचेगा कि सब कुछ बुद्धि में ही समाप्त हो जाता है, बल्कि उसे इसके परे जाने के लिये तैयार रहना होगा, आरोहण की प्रत्येक अवस्था को तथा अपनी सत्ता की प्रत्येक शक्ति की देनों को स्वीकार करना होगा, पर केवल इसलिये कि उन्हें उच्चतर सत्य में उठा ले जाया जा सके ।
The gnosis has on the contrary a dense light of essential consciousness3 in which the intense fullness of the Ananda can be.
इसके विपरीत विज्ञान में वास्तविक चेतना की सघन ज्योति1 विद्यमान होती है जिसमें आनन्द की प्रगाढ़ पूर्णता उपस्थित रह सकती है ।
And the Moon in her fullness:
और चाँद की जब पूरा हो जाए
In terms of knowledge it is a putting on the being of the higher self and a casting away of the darker broken lower self or a transforming of our imperfect state into the rounded luminous fullness of our real and spiritual personality.
ज्ञान की परिभाषा में इसका अर्थ है उच्चतर सत्ता के स्वरूप को धारण करना और अत्यन्त अन्धकारमय एवं खण्डित निम्नतर सत्ता को त्याग देना अथवा अपनी अपूर्ण अवस्था को अपने वास्तविक एवं आध्यात्मिक व्यक्तित्व की अखण्ड ज्योतिर्मय पूर्णता में रूपान्तरित करना ।
In the highly civilized Gupta empire, we find jewelled head - dresses, and striped muslin lehngas adding to the sensuous fullness of the body and lending it a free - flowing movement.
गुप्त काल महान सभ्य गुप्त साम्राज्य में हमें रत्नजटित शिरोभूषण तथा मलमल के कलीदार ‘लहंगे’ मिलते हैं, जो देह की कामुकता को पूर्णता तथा चाल में उन्मुक्त गति प्रदान करते हैं ।
The mind, when we trace the descent of the self towards matter, we see as a derivation which travels away from the fullness of self, the fullness of its light and being and which lives in a division and diversion, not in the body of the sun, but first in its nearer and then in its far - off rays.
जब हम जड़तत्त्व की ओर आत्मा के अवरोहण के सोपानों का अनुसरण करते हैं तो हम मन को उससे उत्पन्न एक ऐसी सत्ता के रूप में देखते हैं जो आत्मा की पूर्णता से तथा उसकी ज्योति और सत्ता की पूर्णता से दूर चली जाती है और जो विभाजन एवं विच्युति में निवास करती है, सूर्य के ज्योतिर्मण्डल में निवास नहीं करती, वरन् पहले तो उसकी निकटतर और फिर सुदूरतर रश्मियों में निवास करती है ।
A sense of fullness in the abdomen and sometimes pain can result when leukemia cells enlarge the liver and spleen.
पेट भरा होने का एहसास और कभी - कभी दर्द हो सकता है जब ल्युकेमिआ कोशिकाएं यकृत और प्लीहा का आकार बढा देती हैं.
On the days she came quietly to join his prayers, his prayers seemed to achieve a special fullness.
जिस दिन वह चुपचाप आकर उनकी उपासना में योग देती उस दिन मानो उनकी उपासना एक विशेष पूर्णता पा लेती ।