उन्नत करना
प्रशंसा करना
पद या शक्ति बढ़ाना
The month of Ramadan is the month in which the Koran was sent down, a guidance for people, and clear verses of guidance and the criterion. Therefore, whoever of you witnesses the month, let him fast. But he who is ill, or on a journey shall a similar number later on. Allah wants ease for you and does not want hardship for you. And that you fulfill the number of days and exalt Allah who has guided you in order that you be thankful.
महीना रमज़ान है जिस में क़ुरान नाज़िल किया गया जो लोगों का रहनुमा है और उसमें रहनुमाई और तमीज़ की रौशन निशानियाँ हैं तुम में से जो शख्स इस महीनें में अपनी जगह पर हो तो उसको चाहिए कि रोज़ा रखे और जो शख्स बीमार हो या फिर सफ़र में हो तो और दिनों में रोज़े की गिनती पूरी करे ख़ुदा तुम्हारे साथ आसानी करना चाहता है और तुम्हारे साथ सख्ती करनी नहीं चाहता और ताकि तुम गिनती पूरी करो और ताकि ख़ुदा ने जो तुम को राह पर लगा दिया है उस नेअमत पर उस की बड़ाई करो और ताकि तुम शुक्र गुज़ार बनो
O ye who believe! when it is said Unto you: make room in your assemblies, then make room ; Allah will make room for you. And when it is said: rise up, then rise up ; Allah will exalt those who believe among you and those who are vouchsafed knowledge, in degrees. And Allah is of whatsoever ye work Aware.
ऐ ईमानदारों जब तुमसे कहा जाए कि मजलिस में जगह कुशादा करो वह तो कुशादा कर दिया करो ख़ुदा तुमको कुशादगी अता करेगा और जब तुमसे कहा जाए कि उठ खड़े हो तो उठ खड़े हुआ करो जो लोग तुमसे ईमानदार हैं और जिनको इल्म अता हुआ है ख़ुदा उनके दर्जे बुलन्द करेगा और ख़ुदा तुम्हारे सब कामों से बेख़बर है
So be patient,. Indeed, the promise of Allah is truth. And ask forgiveness for your sin and exalt with praise of your Lord in the evening and the morning.
अतः धैर्य से काम लो । निश्चय ही अल्लाह का वादा सच्चा है और अपने क़सूर की क्षमा चाहो और संध्या समय और प्रातः की घड़ियों में अपने रब की प्रशंसा की तसबीह करो
And did We not exalt your fame ?
और तुम्हारे लिए तुम्हारे ज़िक्र को ऊँचा कर दिया ?
Exalt the sector as a lever of industrial growth and employment and to achieve a high degree of value addition in the country
क्षेत्रक को औद्योगिक विकास और रोजगार और देश में उच्च डिग्री का मूल्य वर्धन हासिल करने के लिए लिवर के रूप में उन्नत बनाना
And of the night exalt Him and after prostration.
और रात की घड़ियों में फिर उसकी तसबीह करो और सजदों के पश्चात भी
All that is in the heavens and earth exalt Allah. He is the Almighty, the Wise.
अल्लाह की तसबीह की हर उस चीज़ ने जो आकाशों और धरती में है । वही प्रभुत्वशाली, तत्वदर्शी है
Then he began with their sacks before the sack of his brother ; then he brought it forth from his brothers sack. In this wise We contrived for Yusuf. He was not one to take his brother by the law of the king, except that Allah willed. We exalt in degrees whomsoever We will, and above every knowing one is a Knower.
फिर उसके भाई की खुरजी से पहले उनकी ख़ुरजियाँ देखनी शुरू की ; फिर उसके भाई की ख़ुरजी से उसे बरामद कर लिया । इस प्रकार हमने यूसुफ़ का उपाय किया । वह शाही क़ानून के अनुसार अपने भाई को प्राप्त नहीं कर सकता था । बल्कि अल्लाह ही की इच्छा लागू है । हम जिसको चाहे उसके दर्जे ऊँचे कर दें । और प्रत्येक ज्ञानवान से ऊपर एक ज्ञानवान मौजूद है
and exalt Him in the night and at the declining of the stars.
रात की कुछ घड़ियों में भी उसकी तसबीह करो, और सितारों के पीठ फेरने के समय भी
so that you believe in Allah and His Messenger and that you support him, revere him, and exalt Him, at the dawn and in theevening.
ताकि तुम लोग ख़ुदा और उसके रसूल पर ईमान लाओ और उसकी मदद करो और उसको बुज़ुर्ग़ समझो और सुबह और शाम उसी की तस्बीह करो