जानकारी
ज्ञानोदय
Nirvana
Unenlightenment
Immense was the contribution of the Sabha in the diffusion of enlightenment and knowledge.
ज्ञान और शिक्षा के प्रसार से सभा का योगदान अकूत है ।
If they reject you, they had certainly rejected the Messengers who lived before you and who showed them authoritative evidence, smaller Books, and the Book of enlightenment.
फिर यदि वे तुम्हें झुठलाते ही रहें, तो तुमसे पहले भी कितने ही रसूल झुठलाए जा चुके है, जो खुली निशानियाँ, ' ज़बूरें ' और प्रकाशमान किताब लेकर आए थे
they also got the enlightenment in a short span of time.
उन्होने भी थोडे दिनो मे ही बोधि प्राप्त कर ली ।
Surely there hath come unto you enlightenment from your Lord. Whosoever then shall see shall do so for his own soul, and whosoever blindeth himself shall do so to his own hurt. And say thou I am not over you a guardian.
तुम्हारे पास तो सुझाने वाली चीज़े आ ही चुकीं फिर जो देखे तो अपने दम के लिए और जो अन्धा बने तो भी ख़ुद उस पर है और कि मै तुम लोगों का कुछ निगेहबान तो हूँ नहीं
The Mahabodhi Temple is located at the place of Lord Buddha ' s enlightenment.
महाबोधि मंदिर बुद्ध भुगवान की ज्ञान प्राप्ति के स्थान पर स्थित है ।
This is an enlightenment for the people and a guide and mercy for the people who have strong faith.
ये लोगों हिदायत के लिए दलीलो का मजमूआ है और बातें करने वाले लोगों के लिए हिदायत व रहमत है
When the British came, they started playing one community against the other, and patronised each communal movement under the garb of extending the cause of enlightenment.
जब अंग्रेज आये तो उन्होंने एक जाति को दूसरी जाति से लड़वाना शुरू कर दिया और ज्ञानवर्धन के उद्देश्य की आड़ में हर जातीय आंदोलन को बढ़ावा दिया ।
A pilgrimage place in Bihar where Buddha attained enlightenment.
बिहार में एक तीर्थस्थल जहां बुद्ध को बोधित्व प्राप्त हुआ ।
All of us have an obligation to preserve the serenity and beauty of this Place of enlightenment for posterity.
इसी जागृति स्थल की सौम्यता तथा सुंदरता को आपने वाली नस्लों के लिए बचाने की हमारी जिम्मेदारी बनती है ।
And O dear Prophet when you do not bring to them a verse, they say, “ Why did you not fabricate it ? ” Say, “ I follow only what is divinely revealed to me from my Lord” ; this is an enlightenment from your Lord, and a guidance and a mercy for the Muslims.
और जब तुम उनके सामने कोई निशानी नहीं लाते तो वे कहते हैं," तुम स्वयं कोई निशानी क्यों न छाँट लाए ?" कह दो," मैं तो केवल उसी का अनुसरण करता हूँ जो मेरे रब की ओर से प्रकाशना की जाती है । यह तुम्हारे रब की ओर से अन्तर्दृष्टियों का प्रकाश - पुंज है, और ईमान लानेवालों के लिए मार्गदर्शन और दयालुता है ।"