Meaning of Displeasing in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • अरुचिकर

Synonyms of "Displeasing"

  • Displease

Antonyms of "Displeasing"

"Displeasing" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • They seek to hide from men and seek not to hide from Allah. He is with them when by night they hold discourse displeasing unto Him. Allah ever surroundeth what they do.
    वे लोगों से तो छिपते है, परन्तु अल्लाह से नहीं छिपते । वह तो उनके साथ होता है, जब वे रातों में उस बात की गुप्त - मंत्रणा करते है जो उनकी इच्छा के विरुद्ध होती है । जो कुछ वे करते है, वह अल्लाह से आच्छदित है

  • Tell them:" O my creatures who have come to belief, have fear of displeasing your Lord. There is good for those who do good in this world, and productive is God ' s earth. Only those who persevere will get their reward measureless."
    कह दो कि" ऐ मेरे बन्दो, जो ईमान लाए हो! अपने रब का डर रखो । जिन लोगों ने अच्छा कर दिखाया उनके लिए इस संसार में अच्छाई है, और अल्लाह की धरती विस्तृत है । जमे रहनेवालों को तो उनका बदला बेहिसाब मिलकर रहेगा ।"

  • Do they not know that for displeasing God and His Messenger, one would be admitted to Hell wherein he would live forever. This indeed is a great humiliation.
    तो ख़ुदा और उसका रसूल कहीं ज्यादा हक़दार है कि उसको राज़ी रखें क्या ये लोग ये भी नहीं जानते कि जिस शख़्स ने ख़ुदा और उसके रसूल की मुख़ालेफ़त की तो इसमें शक़ ही नहीं कि उसके लिए जहन्नुम की आग है

  • But for those who fear displeasing their Lord there are lofty mansions built above mansions, with rivers rippling past below them: A promise of God ; God does not go back on His promise.
    अलबत्ता जो लोग अपने रब से डरकर रहे उनके लिए ऊपरी मंज़िल पर कक्ष होंगे, जिनके ऊपर भी निर्मित कक्ष होंगे । उनके नीचे नहरें बह रही होगी । यह अल्लाह का वादा है । अल्लाह अपने वादे का उल्लंघन नहीं करता

  • But for those who fear displeasing their Lord there are lofty mansions built above mansions, with rivers rippling past below them: A promise of God ; God does not go back on His promise.
    जो आग में हो मगर जो लोग अपने परवरदिगार से डरते रहे उनके ऊँचे - ऊँचे महल हैं बाला ख़ानों पर बालाख़ाने बने हुए हैं जिनके नीचे नहरें जारी हैं ये खुदा का वायदा है वायदा ख़िलाफी नहीं किया करता

  • From that day onwards, though his affection for his father remained as strong as ever, he was afraid of displeasing him.
    यद्यपि पिता के प्रति उनके मन में प्यार तो उतना ही रहा लेकिन उस दिन से उन्हें इस बात का डर रहने लगा कि वहीं वे नाराज न हो जाएं ।

  • Tell them:" O my creatures who have come to belief, have fear of displeasing your Lord. There is good for those who do good in this world, and productive is God ' s earth. Only those who persevere will get their reward measureless."
    तुम कह दो कि ऐ मेरे ईमानदार बन्दों अपने परवरदिगार से डरते रहो जिन लोगों ने इस दुनिया में नेकी की उन्हीं के लिए भलाई है और खुदा की ज़मीन तो कुशादा है सब्र करने वालों ही की तो उनका भरपूर बेहिसाब बदला दिया जाएगा

  • That is because they follow what is displeasing to Allah and are averse to His pleasure, therefore He has made null their deeds.
    यह इसलिए कि उन्होंने उस चीज़ का अनुसरण किया जो अल्लाह को अप्रसन्न करनेवाली थी और उन्होंने उसकी ख़ुशी को नापसन्द किया तो उसने उनके कर्मों को अकारथ कर दिया

  • O you who believe, have fear of displeasing God, and believe in His Prophet. He will give you twice as much of His bounty and place a light for you to walk in, and forgive you, for God is forgiving and kind ;
    ऐ ईमानदारों ख़ुदा से डरो और उसके रसूल पर ईमान लाओ तो ख़ुदा तुमको अपनी रहमत के दो हिस्से अज्र अता फरमाएगा और तुमको ऐसा नूर इनायत फ़रमाएगा जिस में तुम चलोगे और तुमको बख्श भी देगा और ख़ुदा तो बड़ा बख्शने वाला मेहरबान है

  • They seek to hide from men and seek not to hide from Allah. He is with them when by night they hold discourse displeasing unto Him. Allah ever surroundeth what they do.
    लोगों से तो अपनी शरारत छुपाते हैं और हालॉकि वह तो उस वक्त भी उनके साथ साथ है जब वह लोग रातों को उन बातों के मशवरे करते हैं जिनसे ख़ुदा राज़ी नहीं और ख़ुदा तो उनकी सब करतूतों को घेरे हुए है

0



  0