Meaning of Discourse in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  1 view
  • उपदेश

  • चर्चा

  • भाषण देना

  • प्रवचन

  • वार्ता

  • बातचीत

  • भाषण

  • संवाद

  • प्रवचन देना

  • वार्तालाप

  • संभाषण

  • सम्भाषण

Synonyms of "Discourse"

"Discourse" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Or have they not considered the dominion of the heaven and of the earth, and what things God has created, and that it may be their term is already nigh ? In what manner of discourse then will they after this believe ?
    या क्या उन्होंने आकाशों और धरती के राज्य पर और जो चीज़ भी अल्लाह ने पैदा की है उसपर दृष्टि नहीं डाली, और इस बात पर कि कदाचित उनकी अवधि निकट आ लगी हो ? फिर आख़िर इसके बाद अब कौन - सी बात हो सकती है, जिसपर वे ईमान लाएँगे ?

  • Of a surety Allah hath heard the saying of her that disputed with thee concerning her husband and bewailed Unto Allah ; and Allah hath heard your mutual discourse. Verlly Allah Is Hearing, Beholding.
    ऐ रसूल जो औरत तुमसे अपने शौहर के बारे में तुमसे झगड़ती और ख़ुदा से गिले शिकवे करती है ख़ुदा ने उसकी बात सुन ली और ख़ुदा तुम दोनों की ग़ुफ्तगू सुन रहा है बेशक ख़ुदा बड़ा सुनने वाला देखने वाला है

  • Or have they not considered the dominion of the heaven and of the earth, and what things God has created, and that it may be their term is already nigh ? In what manner of discourse then will they after this believe ?
    क्या उन लोगों ने आसमान व ज़मीन की हुकूमत और ख़ुदा की पैदा की हुई चीज़ों में ग़ौर नहीं किया और न इस बात में कि यायद उनकी मौत क़रीब आ गई हो फिर इतना समझाने के बाद किस बात पर ईमान लाएंगें

  • They will not there hear any vain discourse, but only salutations of Peace: And they will have therein their sustenance, morning and evening.
    वह लोग वहाँ सलाम के सिवा कोई बेहूदा बात सुनेंगे ही नहीं मगर हर तरफ से इस्लाम ही इस्लाम और वहाँ उनका खाना सुबह व शाम उनके लिए रहेगा

  • These are the revelations of Allah which We rehearse Unto thee with truth: in what discourse then, after Allah and His revelations, will they believe ?
    ये अल्लाह की आयतें हैं, हम उन्हें हक़ के साथ तुमको सुना रहे हैं । अब आख़िर अल्लाह और उसकी आयतों के पश्चात और कौन - सी बात है जिसपर वे ईमान लाएँगे ?

  • And of mankind is he who payeth for mere pastime of discourse, that he may mislead from Allah ' s way without knowledge, and maketh it the butt of mockery. For such there is a shameful doom.
    और लोगों में बाज़ ऐसा है जो बेहूदा क़िस्से ख़रीदता है ताकि बग़ैर समझे बूझे ख़ुदा की राह से भड़का दे और आयातें ख़ुदा से मसख़रापन करे ऐसे ही लोगों के लिए बड़ा रुसवा करने वाला अज़ाब है

  • The line of poverty figures prominently in contemporary discourse on Indian society.
    भारतीय समाज पर समकालीन चर्चा में गरीबी की रेखा का उल्लेख काफी होता है ।

  • In sport being their hearts. And those who do wrong keep secret their private discourse this is but a human being like unto yourselves ; will ye then betake yourselves to magic while ye know ?
    उनके दिल बिल्कुल बेख़बर हैं और ये ज़ालिम चुपके - चुपके कानाफूसी किया करते हैं कि ये शख्स बस तुम्हारे ही सा आदमी है तो क्या तुम दीन व दानिस्ता जादू में फँसते हो

  • So leave them alone to indulge in vain discourse and amuse themselves until they come face to face with that Day which they have been promised.
    तो तुम उन्हें छोड़ दो कि पड़े बक बक करते और खेलते रहते हैं यहाँ तक कि जिस दिन का उनसे वायदा किया जाता है

  • We have not taught to versify, nor is it worthy of him. This is nothing but a reminder and illuminating discourse,
    हमने उस को कविता नहीं सिखाई और न वह उसके लिए शोभनीय है । वह तो केवल अनुस्मृति और स्पष्ट क़ुरआन है ;

0



  0