Meaning of Discouragement in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • हतोत्साह

  • निराशजनक बात

  • उत्साहभंग

  • निराशा

  • मायूसी

Synonyms of "Discouragement"

Antonyms of "Discouragement"

"Discouragement" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • The equal will need not feel remorse, sorrow or discouragement over its stumblings ; if these reactions occur in the habitual mentality, it will only see how far they indicate an imperfection and the thing to be corrected, for they are not always just indicators, and so get beyond them to a calm and equal guidance.
    समत्वपूर्ण संकल्पशक्ति को अपने स्खलनों पर पश्चात्ताप, शोक या निराशा अनुभव करने की कोई जरूरत नहीं, यदि यात्रिक मन में ये प्रतिक्रियाएं घटित हों तो वह केवल यही देखेगी कि ये कहां तक किसी अपूर्णता एवं सुधारने योग्य वस्तु की ओर निर्देश करती है, - क्योंकि ये सदा यथार्थ निर्देशक ही नहीं होती, - और इस प्रकार वह इनसे परे जाकर शांत और सम मार्गदर्शन प्राप्त करेगी ।

  • The persistence of trouble, asdnti, the length of time taken for this purification and perfection, itself must not be allowed to become a reason for discouragement and impatience.
    अशान्ति यदि निरन्तर बनी रहे और अपने - आपको पवित्र करने एवं पूर्ण बनाने की इस क्रिया में यदि लम्बा समय लगे तो उसके कारण भी उसे निरुत्साहित और अधीर नहीं होना चाहिये ।

  • Or, if while the light is deficient there has been a misinterpretation whether with regard to the aim or the course of the action and the steps of the result, the failure comes as a rectification and is calmly accepted without bringing discouragement or a fluctuation of the will.
    अथवा - जब प्रकाश न्यून होता है तब - यदि लक्ष्य को या कार्य की पद्धति तथा परिणाम के क्रमों को समझने के सम्बन्ध में भूल हुई हो तो असफलता उसे सुधारने के लिये आती है और इससे निरुत्साहित या संकल्प में विचलित हुए बिना इसे शान्तिपूर्वक स्वीकार कर लिया जाता है ।

  • These recoils come inevitably in the unripe soul and may in some way help the progress by a discouragement of the eager desire - driven vital nature, but they are not the perfection towards which we labour.
    पीछे हटने की ये चेष्टाएं अप्कव आत्मा में अवश्यमेंव प्रकट होती है और आतुर एवं कामना - प्रचालित प्राणिक प्रकृति को निरूत्साहित करके ये एक प्रकार से प्रगति में सहायक भी हो सकती हैं किन्तु ये वह पूर्णता नही हैं जिसके लिये हम पुरुषार्थ कर रहे हैं ।

  • The apparent condition of the goods proved to be a discouragement for the customers.
    माल की प्रकट दशा ग्राहकों के लिए एक हतोत्साहन साबित हुई ।

  • The most important constraint for Surendra was that he couldn’t convince himself of planting only one seedling and the discouragement by the fellow farmers of his village
    सुरेन्द्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण रुकावट थी स्वयं को ही केवल एक अंकुर रोपने के लिए आश्वस्त नहीं कर सकना एवं साथ ही गांव के साथी किसानों द्वारा हतोत्साहित किया जाना ।

  • Against all hope in December 2000, I appealed to the Clinton administration to buck up its faltering ally by adopting several measures, in particular the discouragement of further Israeli territorial concessions. Today, I appeal to the Bush administration to recognize how wretchedly the Gaza withdrawal is turning out, to look beyond the easy attractions of another Israeli retreat, and to be aware of the dangers of a unilateral retreat by Israel on the West Bank for it, for Jordan, and for the United States. Related Topics: Arab - Israel conflict & diplomacy, Israel & Zionism, US policy receive the latest by email: subscribe to daniel pipes ' free mailing list This text may be reposted or forwarded so long as it is presented as an integral whole with complete and accurate information provided about its author, date, place of publication, and original URL. Comment on this item
    सभी आशाओं के विपरीत दिसम्बर 2000 में मैंने क्लिंटन प्रशासन से अपील की थी कि वे अपने सहयोगी की पीठ राज्यक्षेत्र में छूट देने जैसे तरीकों से न थपथपायें. आज मैं बुश प्रशासन से अपील करता हूँ कि वे स्वीकार करें कि गाजा वापसी के कैसे परिणाम हुये हैं. इजरायल की एक और वापसी के आसान आकर्षण से बचकर उससे परे पश्चिमी तट से इजरायल की एकतरफा वापसी के अमेरिका और जार्डन पर पड़ने वाले प्रभावों को भी देखना चाहिये.

0



  0