Meaning of Encouragement in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • हौसला

  • प्रोत्साहन

Synonyms of "Encouragement"

Antonyms of "Encouragement"

"Encouragement" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • The encouragement to personalised transport in preference to the declared policy of emphasising mass public transport is an ill - advised step.
    सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर जोर देने की घोषित नीति की तुलना में व्यक़्तिगत परिवहन प्रणाली को प्रोत्साहन देना एक गलत कदम ही है.

  • Afterwards, with the intervention of Purshottam Das Tandon, the Sahitya Bhavan gave permission to Vermaji to take it to another publisher and in 1937 Chitralekha was published by Bharti Bhandar, Leader Press, Allahabad with encouragement of Vachaspati Pathak.
    बाद में श्री पुरूषोत्तमदास टंडन के हस्तक्षेप से साहित्य - भवन ने वर्माजी को दूसरे प्रकाशक के लिए छूट दे दी और इस बार 1937 में वाचस्पति पाठक की प्रेरणा से चित्रलेखा भारती भण्डार, लीडरप्रेस, इलाहाबाद से प्रकाशित हुई ।

  • Unnatural power resource ministry of Indian government running a program of public advertisement to encourage the industrial development, certification, economical and financial encouragement.
    भारत सरकार का अपारम्परिक ऊर्जा स्रोत मंत्रालय इस ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन देने हेतु प्रौद्योगिकी विकास प्रमाणन आर्थिक एवं वित्तीय प्रोत्साहन जन - प्रचार आदि कार्यक्रम चला रहा है ।

  • It has also been suggested that general physical fitness protects against colds, hence, the encouragement of health promoting factors such as exercise, fresh air, ' natural ' foods and so forth.
    इस बात का भी सुझाव दिया गया है कि शारीरिक स्वस्थता जुकाम से बचाव के लिए आवश्यक है ।

  • In his draft J. P. proposed reconstruction of the entire village life, land to the tiller, encouragement to the small - scale industries, communal ownership of the communal production and equal rights to every citizen.
    इसमें जे. पी. ने गांवों के पूरे जीवन की संरचना नये सिरे से करने, जमीन का स्वामित्व उसे जोतने वाले को देने, लघु उद्योगों को प्रोत्साहन देने, सामुदायिकक उत्पादनों को सामुदायिक स्वामित्व के अधीन लाने और प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार देने की बात थी ।

  • Our patent regime has the difficult task to sustain encouragement to innovation on the one hand and maintain market competition, and ensure accessibility and affordability, on the other.
    हमारी पेटेंट व्यवस्था के सम्मुख एक ओर, नवान्वेषण को प्रोत्साहित करने तथा दूसरी ओर, बाजार प्रतिस्पर्धा को कायम रखने तथा सुगम्यता और वहनीयता सुनिश्चित करने का कठिन दायित्व है ।

  • The resilience and tenacity displayed by the Air Warriors is a great source of encouragement and a matter of pride for the Nation.
    हवाई लड़ाकों द्वारा दर्शाई गई सहनशीलता तथा दृढ़ता देश के लिए प्रेरणा का महान स्रोत तथा सम्मान की बात है ।

  • Thus under the warmth of affection and encouragement, the fountain of ' Rabi ' s poetic exuberance was released.
    इस प्रकार स्नेह और प्रोत्साहन की ऊष्मा में रवि की काव्यात्मक समृद्धता लेखनी से फूट पड़ी.

  • We have to remember always that our work and our organization must be for all, and more especially for those at the bottom of the social scale who require help and encouragement most.
    हमें हमेशा यह ख्याल रखना है कि हमारा काम और हमारी संस्था सबके लिए है, खासतौर से उनके लिए, जो समाज में सबसे नीचे स्तर पर हैं और जिन्हें हमारी मदद और प्रोत्साहन की सबसे ज्यादा जरूरत है ।

  • The Indian National Congress spear - headed the freedom movement in British India and the encouragement of popular movements in the Indian States would have increased its hold on the people of the States as well.
    भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ब्रिटिश भारत में स्वतंत्रता का आन्दोलन जोरों से चलाती थी, इसलिए देशीराज्यों में लोक - आन्दोलनों को प्रोत्साहन देने से कांग्रेस का प्रभाव देशीराज्यों की जनता पर भी बढ़ जाता ।

0



  0