Meaning of Consequent in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  11 views
  • परिणामी

  • फल स्वरूप

  • परिणामस्वरूप होने वाला

Synonyms of "Consequent"

"Consequent" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • At the same time they resented their own lack of opportunities and consequent lack of material success.
    इसी के साथ वो अपने लिए अवसरों के अभाव और फलस्वरूप भौतिक सफलता न प्राप्त होने पर भी कुढते थे ।

  • But the consequent economic crisis and the later depression pushed the smaller and less efficient units out of the field.
    लेकिन इसके परिणामस्वरूप आये आर्थिक संकट और बाद में मंदी ने छोटी और कम कुशल इकाइयों को मैदान से खदेड़ बाहर किया.

  • All the Private Operators who were providing Basic Services had migrated to Unified Access Service License regime as per DoT guidelines dated 11 November 2003 for migration to Unified Access Service consequent to Addendum to the NTP - 1999.
    सभी निजी ऑपरेटर, जो बुनियादी सेवा प्रदान कर रहे थे, को दूरसंचार विभाग के 11 नवंबर 2003 के दिशानिर्देशों के अनुसार एकीकृत अभिगम सेवा लाइसेंस के लिए स्थानांतरित किया गया । एनटीपी - 1999 के एकीकृत अभिगम को बदल दिया गया ।

  • It will be seen from the following Table that the railway mileage open for traffic remained static during the warin fact, it declined a little, consequent on the dismantling of a few lines.
    निम्न तालिका से यह देखा जा सकता है कि आवागमन के लिए खोली गयी रेलवे लाइनों की संख़्या युद्ध के दौरान उतनी ही रही. वास्तव में, कुछ लाइनों के तोड़ने के कारण इस संख़्या में कमी ही आयी.

  • Consequent upon a separate allocation of 2000 crore in 2011 - 12, as a part of Rural Infrastructure Development Fund, for supporting creation of storage infrastructure for agricultural commodities, NABARD set up the Department of Storage and Marketing in the Head Office.
    कृषि पदार्थों के भंडारण संरचना के निर्माण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु ग्रामीण आधारभूत संरचना विकास निधि के एक भाग के रूप में 2011 - 12 में 2000 करोड़ के अलग आबंटन किए जाने पर नाबार्ड ने प्रधान कार्यालय में भंडारण एवं विपणन विभाग का गठन किया.

  • This opening up of a higher level and of 806 The Yoga of Self - Perfection higher and higher planes of it and the consequent re - formation of our whole consciousness and its action into their mould and into the substance of their power and luminous capacity is found in practice to be the greater part of the natural method used by the divine Shakti.
    एक उच्चतर भूमिका का तथा उसके अधिकाधिक उच्च स्तरों का इस प्रकार उद्घाटित होना और इसके परिणामस्वरूप हमारी सम्पूर्ण चेतना और उसके कार्य का उनके सांचे में ढलकर पुनः गठित होना तथा उनकी शक्ति एवं ज्योतिर्मय सामर्थ्य के सारतत्त्व में रूपान्तरित होना ही, व्यवहार में, भागवत शक्ति के द्वारा प्रयुक्त होने वाली प्राकृतिक पद्धति का अधिक बड़ा भाग प्रतीत होता है ।

  • The Government has also framed an IT policy with the aim of creating a conducive environment for investment in the sector and consequent growth of IT Industry and IT Infrastructure.
    सरकार ने आई टी नीति भी बनाई है जिसका उद्देश्य क्षेत्रक में अनुकूल माहौल का सृजन करना और फलस्वरूप आईटी उद्योग और आईटी मूल सरंचना का विकास हुआ है ।

  • Death due to cerebral damage consequent upon blunt force impact to the head.
    मस्तिष्क कुंद बल पर प्रभाव के परिणामस्वरूप मौत हुए है.

  • The logic of the supermind is different from that of the mind: it sees always the self as what is, the essentiality of the thing as a fundamental expression of the being and power of the self, and the whole and particulars as a consequent manifestation of this power and its active expression.
    अतिमानस का तर्क मन के तर्क से भिन्न हैः वह सदा - सर्वत्र आत्मा का ही एक सत् पदार्थ के रूप में देखता है, पदार्थ के स्वभाव को आत्मा की सत्ता और शक्ति की एक आधारभूत अभिव्यक्ति के रूप में तथा पदार्थ के समग्र स्वरूप एवं विशिष्ट गुणों को इस शक्ति के एक परिणामभूत आविर्भाव तथा इसकी एक सक्रिय अभिव्यक्ति के रूप में देखता है ।

  • They deny students the benefit of personal interactions and learning from inspired teachers, consequent imbibing of values as also the development of inter - personal and communication skills.
    उनसे विद्यार्थी प्रेरक अध्यापकों से व्यक्तिगत बातचीत और शिक्षण, उसके परिणामस्वरूप मूल्यों को ग्रहण करने तथा परस्पर व्यक्तिगत और संप्रेषण कौशल के लाभ से वंचित हो जाते हैं ।

0



  0