Meaning of Conception in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  1 view
  • धारणा

  • समझ

  • गर्भाधान

  • संकल्पना

  • अवधारणा

Synonyms of "Conception"

Antonyms of "Conception"

  • Misconception

"Conception" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Even as a human being and thinker, Netaji was seeking a new philosophya new ethical conception in human affairs.
    नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मनुष्य और विचारक के रूप में भी नेताजी एक नये दर्शन की, मानवीय क्रियाकलाप और एक नयी नैतिक धारणा की खोज करते रहे ।

  • The Nature Cure of my conception for the villagers is limited to rendering such aid as can be given to them through what can be procured in the village.
    देहातियों के लिए मेरी कल्पना को कुदरती उपचार का मतलब यह है कि ऐसा उपचार देहात में जितने देहाती साधन मिल सकें ।

  • So the conception, in some form or another, of values which are not transient and subjective but have a certain permanence like objective beings is so common among philosophers that we may safely call it universal.
    इसलिए मूल्यों की धारणा, जो अस्थायी और व्यक़्तिनिष्ठ नही है, बल्कि जिसमें वस्तुZनिष्ठ अस्तित्व की तरह स्थायित्व है, एक या दूसरे रूप में दार्शनिकों के लिए साधारण बात है, जिससे हम उसे सार्वभौमिक कह सकते है.

  • The reason why such an astronomical number of genotypes can arise from a single couple is the fact that conception is merely the fertilisation of a female egg by a male sperm.
    इस तरह, एक दंपति द्वारा प्रजनित संतानों अथवा आनुवंशिक रूपों की इतनी विशाल संख़्या होने का कारण है गर्भधारण, जिसका अर्थ पुरुष शुक्राणु द्वारा स्त्री डिंब का संषेचन भर है.

  • Law is a process—a long and complicated process—beginning in the pre - natal social urges, the first felt need and demand for action, conception of the policy - makers and the play of political forces and various interest groups, involving role of the concerned and the law departments in drafting the Bill, the ruling party, the concerned minister and the Cabinet, the Houses of Parliament and their Committees and the President ; and proceedings to making rules and regulations and then actual implementation by the administration and, in case of dispute, interpretation and judicial review by Courts.
    विधि एक प्रक्रिया है, एक लंबी और जटिल प्रक्रिया, जो प्रारंभिक सामाजिक प्रवृत्तियों से आपरंभ होती है, पिर महसूस की जाने वाली पहली आवश्यकता और कार्यवाही ही मांग, पिर नीति निर्माताओं की धारणाा ओर राजनीतिक शक्तियों और विभिन्न हितों वाले ग्रुपों की भूमिका, पिर विधेयक का प्रारूप तैयार करने वाले विधि एवं अन्य विभागों की भूमिका, पिर स्तारधारी दल, संबद्ध मंत्रिमंडल, संसद के दोनों सदनों और उसकी समितियों और पिर राष्ट्रपति की भूमिका, और पिर नियम तथा विनियम बनाया जाना ; पिर प्रशासन द्वारा वास्तविक क्रियान्वयन और विवाद की स्थिति में / न्यायालयों द्वारा व्याख्या पुनर्विलोकन ।

  • Shaving is supposed to affect the child in the womb to the conception of which the man has contributed his seed.
    कुछ भी कहिये, अपने बीज का अंशदान करे कारण गर्भाधान में पिता का बांटा रही है ।

  • We may feel imperfectly by the emotional mind, we may have a sense by the sense - mind or a conception and perception by the intelligent mind of the Spirit present in Matter and all its forms, the divine Delight present in all emotion and sensation, the divine Force behind all life - activities ; but the lower will still keep its own nature and limit and divide in its action and modify in its character the influence from above.
    जड़तत्त्व और इसके समस्त रूपों में विद्यमान आत्मा को, समस्त भावावेग और सम्मवेदन में निहित दिव्य आनन्द को, समस्त प्राणिक क्रियाओं के पीछे विद्यमान दिव्य शक्ति को हम भावप्रधान मन के द्वारा अपूर्ण रूप में अनुभव कर सकते हैं, इन्द्रियाश्रित मन के द्वारा इसका बोध प्राप्त कर सकते हैं अथवा बुद्धिप्रधान मन के द्वारा इनकी परिकल्पना एवं प्रतयक्ष अवधारणा कर सकते हैं; परन्तु निम्नतर सत्ता अपनी प्रकृति को फिर भी बनाये रखेगी तथा ऊपर से आनेवाले प्रभाव की क्रिया को सीमित तथा विभाजित और उसके स्वरूप को परिवर्तित कर देगी ।

  • It is only when after long and persistent concentration or by other means the veil of the mind is rent or swept aside, only when a flood of light breaks over the awakened mentality, jyotirmaya brahman, and conception gives place to a knowledge - vision in which the Self is as present, real, concrete as a physical object to the physical eye, that we possess in knowledge ; for we have seen.
    जब सुदीर्घ और सुस्थिर एकाग्रता के बाद या किसी अन्य साधन के द्वारा मन का आवरण विदीर्ण या दूर हो जाता है, जब जागरित मन के ऊपर ज्योति का प्रवाह, ज्योतिर्मय ब्रह्य, फूट पड़ता है और परिकल्पना एक ऐसी ज्ञान - दृष्टि को स्थान दे देती है जिसमें आत्मा वैसा ही प्रत्यक्ष, वास्तव और मूर्त होता है जैसी कि स्थूल वस्तु नेत्र के लिये होती है, केवल तभी हम ज्ञान में उसे उपलब्ध करते हैं ; क्योंकि तब हमने दर्शन कर लिये हैं ।

  • This conception of Advaita makes it possible to fuse Jnana and Bhakti as spiritual means.
    अद्धैत की इस अवधारणा से आध्यात्मिक साधनो के रूप मे ज्ञान और भक्ति का सायुज्य संभव है ।

  • Diseased animals are more susceptible to mastitis, failure of conception, reduced heat tolerance and decreased milk production
    बीमार जानवर बीमारियों के प्रति, उर्वरता के प्रति संवेदनशील होते हैं । । प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण उनमें बीमारियां जल्दी होती है व प्रजनन क्षमता घट जाती है ।

0



  0