Meaning of Beggar in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • व्यक्ति

  • याचक

  • भिखारी

  • बहुत निर्धन बना देना

  • बहुत गरीब बना देना

  • भि़क्षुक

  • मंगन

  • भिक्षु

  • रक

  • कंगाल कर देना

  • जाचक

  • भिखमंगा

  • भिक्षुक

  • मंगता

  • भिखारी (स्त्रीलिंग० भिखारिन )

Synonyms of "Beggar"

"Beggar" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • And the large sacrificial animals – the camels and the cows – We have made them among the symbols of Allah, there is goodness for you in them ; therefore mention the name of Allah over them with their one leg tied and standing on three feet ; then when their flanks have fallen, eat from it yourself and feed the one who patiently awaits, and the beggar ; this is how We have given them in your control, so that you be grateful.
    ऊँटों को हमने तुम्हारे लिए अल्लाह की निशानियों में से बनाया है । तुम्हारे लिए उनमें भलाई है । अतः खड़ा करके उनपर अल्लाह का नाम लो । फिर जब उनके पहलू भूमि से आ लगें तो उनमें से स्वयं भी खाओ औऱ संतोष से बैठनेवालों को भी खिलाओ और माँगनेवालों को भी । ऐसी ही करो । हमने उनको तुम्हारे लिए वशीभूत कर दिया है, ताकि तुम कृतज्ञता दिखाओ

  • For the beggar and the deprived.
    लिए एक मुक़र्रर हिस्सा है

  • The plural form of" beggar" meaning a person who asks for something in a pleading and desperate manner.
    " भिखारी" का बहुवचन अर्थात एक व्यक्ति द्वारा याचना कर कुछ मांगना

  • He once gave away are expensive shawl to a beggar shivering in the cold.
    ठंड से कांपते हुए एक भिखारी को उन्होने एक बार अपना एक बहुमूल्य शाल ही उढ़ा दिया था ।

  • for the beggar and the deprived,
    माँगनेवालों और वंचित का एक ज्ञात और निश्चित हक़ होता है,

  • And repulse not the beggar ;
    माँगने वाले को झिड़की न देना

  • He walked sadly home, and there the framework stood, looking like a poor beggar woman who would look beautiful if only he could attire her in fine clothes.
    कण्डील का ढांचा उसे ऐसे लगा जैसे कोई बेचारी भिखारिन हो जिसको यदि अच्छे और सुन्दर वस्त्र पहना दिये जायें तो वह एक दम सुंदर लगने लगेगी ।

  • And the camels, We have made them of the signs of the religion of Allah for you ; for you therein is much good ; therefore mention the name of Allah on them as they stand in a row, then when they fall down eat of them and feed the poor man who is contented and the beggar ; thus have We made them subservient to you, that you may be grateful.
    ऊँटों को हमने तुम्हारे लिए अल्लाह की निशानियों में से बनाया है । तुम्हारे लिए उनमें भलाई है । अतः खड़ा करके उनपर अल्लाह का नाम लो । फिर जब उनके पहलू भूमि से आ लगें तो उनमें से स्वयं भी खाओ औऱ संतोष से बैठनेवालों को भी खिलाओ और माँगनेवालों को भी । ऐसी ही करो । हमने उनको तुम्हारे लिए वशीभूत कर दिया है, ताकि तुम कृतज्ञता दिखाओ

  • Tagore held a ceremonial reception in their honour in the picturesque mango - grove and paid his homage to one whom he had earlier described as “ this great soul in a beggar ' s garb, ” and said, “ We accept you as our own, as one belonging to all humanity. ”
    उनके औपचारिक सम्मान में ठाकुर ने आम्रकुंज के मनोरम बाग में एक आनुष्ठानिक स्वागत समारोह का आयोजन किया. और ऐसे व्यक्ति को उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्हें उन्होंने कुछ समय पहले ? भिक्षुक वेश में एक महान आत्मा ? कह कर पुकारा था. कवि ने कहा, ? हम आपको ठीक वैसा ही समझते हैं, जैसे कि सारी मनुष्य - जाति अपने लोगों में गिनी जाती है. ?

  • And in their substance was the right of the beggar and non - beggar.
    और उनके माल में माँगने वाले और न माँगने वाले का हिस्सा था

0



  0