Meaning of Agency in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  1 view
  • माध्यम

  • संस्था

  • संस्था {कर्तृत्व}

  • एजेन्सी

  • अभिकरण

Synonyms of "Agency"

"Agency" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • I always assumed the agency had a mandate from the White House to do it.
    मैंने हमेशा यही समझा कि इसे करने का शासनादेश एजेंसी ने ह्वाइट हाउस से प्राप्त किया था ।

  • EDI would act as the National Resource agency for co - ordination, monitoring and hand holding support of cluster development interventions at 20 locations in the country.
    ईडीआई देश के 20 स्थानों पर समूह विकास प्रयासों के समन्वय, निगरानी व प्रत्यक्ष सहायता हेतु राष्ट्रीय संसाधन एजेंसी के रूप में कार्य करेगा ।

  • The East India Company was formed with the declared intention of trading and, during the first 150 years of its career, it was a trading agency, pure and simple.
    ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना का उदघोषित उद्देश्य व्यापार करना था और अपने कार्य के पहले 150 वर्षों में यह एक प्रभावी और शुद्ध व्यापारिक एजेंसी ही बनी रही ।

  • Empower Committee has approved for designating the Independent Business Division under Media Lab Asia as central agency for execution of the Capacity Building Scheme in terms of the role envisaged for such an agency under the approved Cabinet Note of CB Scheme.
    अधिकार प्राप्तं समिति ने मीडिया लैब एशिया के तहत क्षमता निर्माण योजना की कैबिनेट द्वारा अनुमोदित टिप्प णी के अधीन एक एजेंसी के रूप में संकल्पित भूमिका के संदर्भ में निष्पानदन हेतु एक केन्द्रीअय एजेंसी के तौर पर राष्ट्री य ई - शासन प्रभाग नामक स्वंतंत्र व्यानपार प्रभाग की डिजाइनिंग को अनुमोदन दिया है ।

  • Parent office is a governmental agency that administers or regulates patents and trademarks.
    मूल कार्यालय, एक सरकारी संस्था होती है जो पेटेंट और ट्रेडमार्क को प्रशासित या नियंत्रित करती है ।

  • They need to constantly upgrade their skills and share them to ensure that the least well - equipped agency does not become the weakest link in the security chain.
    उन्हें अपनी कार्यकुशलता निरंतर बढ़ाते रहनी चाहिए और इस कार्यकुशलता का ज्ञान अपने साथी संगठनों को देना चाहिए तथा ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि सबसे कम साधनसंपन्न संगठन सुरक्षा श्रृखंला की सबसे कमजोर कड़ी न बनने पाए ।

  • An agency is terminated by the principal revoking his authority ; or by the agent renouncing the business of the agency ; or by the business of the agency being completed ; or by either the principal or agent dying or becoming of unsound mind ; or by the principal being adjudicated an insolvent under the provisions of any Act for the time being in force for the relief of insolvent debtors.
    किसी एजेन्सी का समापन प्रिन्सिपल द्वारा अपने प्राधिकार को वापस लेकर अथवा एजेन्ट द्वारा एजेन्सी का व्यवसाय समाप्त करने की घोषणा, अथवा एजेन्सी का कारोबार पूरा होने, अथवा प्रिन्सिपल या एजेन्ट में से किसी एक की मृत्यु होने अथवा दिमागी संतुलन बिगड़ने, अथवा उस समय लागू किसी कानून के प्रावधानों के अंतर्गत दिवालिया देनदारों की राहत के लिए प्रिन्सिपल को दिवालिया घोषित किए जाने पर किया जाता है ।

  • We are agency which deals in sale of oil.
    हम तेल की बिक्री करने वाली एजेंसी हैं ।

  • At the Central level, the ' Ministry of Mines ' is the nodal agency for overall growth and expansion of minerals and mining sector.
    केंद्रीय स्तर पर ' खान मंत्रालय ' खनिजों और खनन क्षेत्रक के सम्पूर्ण विकास और विस्तार के लिए नोडल एजेंसी हैं ।

  • A question was asked if the Defendant No. 1 was having a booking agency of the Defendant No. 2, to which the witness of the Plaintiff stated that he was unable to confirm.
    एक प्रश्न पूछा गया कि क्या प्रतिवादी नं. १ के पास प्रतिवादी नं. २ की बुकिंग एजेंसी है, जिस पर वादी के गवाह ने कहा कि वह उसकी पुष्टि करने में असमर्थ था.

0



  0