आया चुनाव, आया चुनाव

profile
Sushant Kumar
Apr 15, 2019   •  0 views

वादे लेकर आएँगे वे,
फिर पाँच वर्ष तरसाएँगे वे।
पैसों से लालचाएँगे वे,
सच,शराब पिलाएँगे वे।
करेंगे सबकुछ जिससे डूबे
नहीं चुनाव में उनकी नाव-
आया चुनाव,आया चुनाव।

कहेंगे तुझसे, दादा-भइया,
'ले लो मुझसे लाख रुपइया।'
वोट मगर मुझको ही देना,
मेरी नाव तुझे ही खेना।
सांसद बना तो बन जाएगा
स्वर्ग सदृश यह गाँव-
आया चुनाव, आया चुनाव।

उनके झाँसे में मत आना,
पहले उनको ठोंक बजाना।
भारत-भाग्य-विधाता हो तुम,
भारत के मतदाता हो तुम।
सजग रहो ताकि चल पाए
ना दुष्टों का दाँव-
आया चुनाव, आया चुनाव।
आया चुनाव,आया चुनाव।।

0



  0