ज्वाइंट फैमिली और न्यूक्लीयर फैमिली।

profile
Sakshi Pandey
May 30, 2019   •  7 views

संयुक्त परिवार एक ऐसा परिवार जहां घर के सभी सदस्य आपस में मिल जुल कर रहते है, तथा एक - दूसरे के साथ प्रेम भाव से रहते है, संयुक्त परिवार को संभलना भी कठिन कार्य होता है, जहां एक ओर सब लोग आपस में मिल जुलकर रहते है,वहीं दूसरी ओर उनके बीच कई प्रकार के मतभेद भी हो जाते है,

संयुक्त परिवार के फायदे

  • संयुक्त परिवार होने से घर में बच्चों को बड़ों का साथ मिलता है,तथा वे परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर रहते है।

  • संयुक्त परिवार में होने से घर खर्चों को भी आसानी से मैनेज किया जा सकता है, जिससे कि परिवार वालो के कोई कठिनाई ना आए ।

  • संयुक्त परिवार में रहने से घर में हसी खुशी का माहौल बना रहता है।

संयुक्त परिवार के नुक़सान

  • संयुक्त परिवार के होने से घर के सदस्यों को पूर्ण रूप से आजादी नहीं मिल पाती है।

  • संयुक्त परिवार में होने से आपसी तालमेल भी ठीक प्रकार से नहीं हो पाती है।

  • संयुक्त परिवार में घर का मुखिया एक होता है, जिसकी वजह से लोगों को पैसे खर्च करने के लिए भी घर के मुखिया से पूछना पड़ता है।

एकाकी परिवार एक ऐसा परिवार जहां बस माता - पिता तथा उनके बच्चे ही रहते है,
एकाकी परिवार में लोगों को ज्यादा स्वतन्त्रता मिलती है।


एकाकी परिवार के फायदे

  • एकाकी परिवार होने से घर को संभालने में आसानी होती हैं।

  • एकाकी परिवार में लोगों को पूर्ण रूप से आजादी मिलती है, कोई भी किसी के काम में दखल नहीं देता हैं।

  • एकाकी परिवार में लोगों को अच्छी शिक्षा भी मिलती है जिसकी वजह से लोग अच्छा प्रदर्शन कर पाते है।

एकाकी परिवार से होने वाले नुकसान

  • एकाकी परिवार में होने से कुछ फायदे है, तो इसके नुकसान भी बहुत है।

  • एकाकी परिवार में होने से खर्चों भी बहुत होते है, लोग अपने मर्जी से अपनी जरूरतों को पूरा करते है,जिसकी वजह से खर्च ज्यादा होता है।

  • एकाकी परिवार में होने से सुरक्षा भी काम मिलती है, जबकि ज्वाइंट फैमिली में सुरक्षा ज्यादे मिलती हैं।

3



  3

Profile of Yogeshwar Chaubey
Yogeshwar Chaubey  •  5y  •  Reply
Kya baat hai👍👍
Profile of Sarvesh Upadhyay
Sarvesh Upadhyay  •  5y  •  Reply
Nyc
Profile of Ravi Pandey
Ravi Pandey  •  5y  •  Reply
Good