गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है, लोग चिलचिलाती धूप से परेशान हो रहे हैं, बच्चे भी अगर गर्मियों कि छुटि्टयों में नाना - नानी के घर जाने से ऊब गए है, और आप भी अगर इस बार कुछ नया तथा यादगार करना चाहते है,तो आपके लिए इस गर्मियों की छुट्टियों में यह खास माैका हैं, कि आप कुछ नया कर सकते है।
गर्मियों की छुट्टियों में बाहर कहीं हिल स्टेशन पर घूमने जाना हर किसी को पसंद होता है, और वो भी तब जब आप उस जगह रह रहे हो जहां बहुत अधिक गर्मी पड़ रही हो, और आपगर्मी से परेशान हो गए है, तथा फ़ैमिली के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो, यह एक अच्छा विचार है, और आप इस विचार पर आगे बढ़ सकते है।
भारत में ऐसी बहुत सी जगह है, जहां आप अपना समर वैकेशन प्लान कर सकते हैं, और इस चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत पा सकते हैं।
भारत का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर अपनी सुन्दरता से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है,जून के महीने में छुट्टियां बिताने तथा प्रकृति के करीब रहने की सबसे अच्छी जगह है, कश्मीर का डल झील, यहां के कई गार्डन,गोंडोला और शिकारा देखने योग्य तथा अपनी सुन्दरता के लिए प्रसिद्ध हैं।
कश्मीर जाने के लिए फ्लाइट तथा ट्रेन दोनों की सहायता से जाया जा सकता है।
मई- जून के महीने के गर्मी से परेशान लोगो के लिए घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह तथा अगर आपका बजट अच्छा है, और आप अपने ट्रिप को यादगार बनाना चाहते है,तो लद्दाख आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, बर्फ से ढकी पहाड़ियां लोगो का मन होने का काम करती हैं, लद्दाख जाने के लिए आसान तरीका कश्मीर होके जा सकते है, आप दिल्ली से फ्लाइट कि सहायता से श्रीनगर का सकते है, तथा बस से लाद्दख की ओर बढ़ सकते है, आपको यह कुछ पेरशानी का सामना करना पड़ेगा, 434 किलोमीटर के इस सफ़र में दो दिन का समय लगता है, बस बीच में कारगिल में रुकती है।
यहां बहुत सी जगह है, जहां आप घूम सकते हैं,और अपने परिवार के साथ ट्रिप मजा उठा सकते है।