Meaning of Write in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • लिखना

  • बनाना

  • भर देना

  • भेजना

  • रचना करना

  • रचना

Synonyms of "Write"

"Write" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • So I decided not to reveal my real identity and to write under a pen - name.
    इसलिए मैंने फ़ैसला किया कि अपना नाम न देकर फ़र्जी नाम दिया जाये ।

  • Let me write this down.
    मुझे ये लिखने दीजिए

  • O ye who believe! When ye contract a debt for a fixed term, record it in writing. Let a scribe record it in writing between you in equity. No scribe should refuse to write as Allah hath taught him, so let him write, and let him who incurreth the debt dictate, and let him observe his duty to Allah his Lord, and diminish naught thereof. But if he who oweth the debt is of low understanding, or weak, or unable himself to dictate, then let the guardian of his interests dictate in equity. And call to witness, from among your men, two witnesses. And if two men be not then a man and two women, of such as ye approve as witnesses, so that if the one erreth the other will remember. And the witnesses must not refuse when they are summoned. Be not averse to writing down whether it be small or great, with the term thereof. That is more equitable in the sight of Allah and more sure for testimony, and the best way of avoiding doubt between you ; save only in the case when it is actual merchandise which ye transfer among yourselves from hand to hand. In that case it is no sin for you if ye write it not. And have witnesses when ye sell one to another, and let no harm be done to scribe or witness. If ye do lo! it is a sin in you. Observe your duty to Allah. Allah is teaching you. And Allah is knower of all things.
    ऐ ईमानदारों जब एक मियादे मुक़र्ररा तक के लिए आपस में क़र्ज क़ा लेन देन करो तो उसे लिखा पढ़ी कर लिया करो और लिखने वाले को चाहिये कि तुम्हारे दरमियान तुम्हारे क़ौल व क़रार को, इन्साफ़ से ठीक ठीक लिखे और लिखने वाले को लिखने से इन्कार न करना चाहिये जिस तरह ख़ुदा ने उसे सिखाया है उसी तरह उसको भी वे उज़्र लिख देना चाहिये और जिसके ज़िम्मे क़र्ज़ आयद होता है उसी को चाहिए कि की इबारत बताता जाये और ख़ुदा से डरे जो उसका सच्चा पालने वाला है डरता रहे और और क़र्ज़ देने वाले के हुक़ूक़ में कुछ कमी न करे अगर क़र्ज़ लेने वाला कम अक्ल या माज़ूर या ख़ुद का मतलब लिखवा न सकता हो तो उसका सरपरस्त ठीक ठीक इन्साफ़ से लिखवा दे और अपने लोगों में से जिन लोगों को तुम गवाही लेने के लिये पसन्द करो दो मर्दों की गवाही कर लिया करो फिर अगर दो मर्द न हो तो एक मर्द और दो औरतें उन दोनों में से अगर एक भूल जाएगी तो एक दूसरी को याद दिला देगी, और जब गवाह हुक्काम के सामने बुलाया जाएं तो हाज़िर होने से इन्कार न करे और क़र्ज़ का मामला ख्वाह छोटा हो या उसकी मियाद मुअय्युन तक की लिखवाने में काहिली न करो, ख़ुदा के नज़दीक ये लिखा पढ़ी बहुत ही मुन्सिफ़ाना कारवाई है और गवाही के लिए भी बहुत मज़बूती है और बहुत क़रीन है कि तुम आईन्दा किसी तरह के शक व शुबहा में न पड़ो मगर जब नक़द सौदा हो जो तुम लोग आपस में उलट फेर किया करते हो तो उसकी के न लिखने में तुम पर कुछ इल्ज़ाम नहीं है और जब उसी तरह की ख़रीद हो तो गवाह कर लिया करो और क़ातिब और गवाह को ज़रर न पहुँचाया जाए और अगर तुम ऐसा कर बैठे तो ये ज़रूर तुम्हारी शरारत है और ख़ुदा से डरो ख़ुदा तुमको मामले की सफ़ाई सिखाता है और वह हर चीज़ को ख़ूब जानता है

  • Never write your passwords down anywhere. They can be easily found!
    कभी अपने कूट - शब्द को कही लिख कर ना रखे । उन्हे आसानी से ढूंढा जा सकता है!

  • Remember to encourage your child every time they read or write with you. Never say children are lazy or stupid if they can ' t do it first time.
    उस हर समय आप अपने बच्चे को प्रत्साहन देना याद रखें जब वे आप के साथ पढ़ते या लिखते हैं ।

  • As he wrote after Tolstoy ' s death which came not long after: ' Of the late Count Tolstoy we can only write with reverence.
    इसके कुछ ही समय बाद तालस्ताय की मृत्यु हुई तो गांधी जी ने स्वयं लिखा था स्वर्गीय काउंट तालस्ताय के बारे में हम श्रद्धा के साथ ही कुछ लिख सकते हैं ।

  • File write error
    फ़ाइल लेखन त्रुटि

  • Here during the day, the children are taught how to read and write and instructed in some kind of craft which would help them stand on their feet.
    यहां दिन में बच्चों को लिखना - पढ़ना सिखाने के अलावा कोई हस्तशिल्प सिखाया जाता है जिससे वे अपने पैरों पर खड़ा होना सीख सकें ।

  • Even such letters he used to write personally, and kept copies of them in his tissue paper book.
    ऐसे पत्र भी वे स्वयं ही लिखते थे और उनकी नकल अपनी टिश्यु - पेपर बुकमें कर लेते थे ।

  • God certainly has heard the words of those who said," God is poor and we are wealthy". We shall write down what they have said and their murder of the Prophets without reason and We shall tell them to suffer the burning torment.
    जो लोग ये कहते हैं कि ख़ुदा तो कंगाल है और हम बड़े मालदार हैं ख़ुदा ने उनकी ये बकवास सुनी उन लोगों ने जो कुछ किया उसको और उनका पैग़म्बरों को नाहक़ क़त्ल करना हम अभी से लिख लेते हैं और हम कहेंगे कि अच्छा तो लो जलाने वाले अज़ाब का मज़ा चखो

0



  0