Meaning of Womb in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • गर्भाशय

  • जरायु

  • बच्चादानी

  • गर्भकोष

Synonyms of "Womb"

  • Uterus

"Womb" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • He replies: She is the Author of all evil, the foster - mother of Revenge, she is the one who has ground me down mercilessly despite my lying in her accursed womb so long, she is the one, the only one, who has a beaming grief - free face in a world where all bodies seem all dead.
    वे उत्तर देते हैं कम्बन् यही है सब बुराइयों को सोचने वाली, प्रतिशोध की धाय, यही है वह जिसने मुझे निर्दयतापूर्वक जमीन पर पटक दिया है उसकी अभिशप्त कोख में देर तक रहने के बावजूद भी, यही है वह, केवल वह, जिसका दुख - रहित चेहरा खिला हुआ है उस संसार में जहाँ सब मृतक से लग रहे हैं ।

  • This child in the womb of Uttara became famous in time to come as King Parikshit
    उत्तरा का वही गर्भस्थ शिशु आगे चलकर राजा परीक्षित के नाम से विख्यात हुआ ।

  • At the commencement of the Bhagavatha he has expressly stated: If one does not worship Siva with outstreched hands, if he does not praise the glory of Han till his mouth aches, and if he does not think of virtues like kindness and truthfulness, then what is the use of his birth except defiling the mother ' s womb.
    भागवत के आरंभ में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा हैः जो प्यार - भरे हाथों से शिव की पूजा नहीं करता, मुक्त कंठ से भगवान् हरि का यश नहीं गाता और हृदय के अंतस्तल से दया और सत्य पर विश्वास नहीं करता, उसके जन्म से उसको जन्म देने वाली माँ की कोख ही मलिन हो जाती है ।

  • It has been observed in zoos that the leopardess carries the cubs in her womb for a period of about three months.
    चिड़ियाघरों में देखा गया है कि बच्चे माँ के पेट में लगभग तीन महीने रहते हैं ।

  • Many areas of science and technology have advanced so far ahead that they already dazzle us with a glimpse of the enormous possibilities lying in the womb of the new millennium.
    विज्ञान और प्रौद्योगिकी के कई क्षेत्रों में इतनी प्रगति हो गई है कि हम केवल अनेक संभावनाओं की झलक मात्र से हैरान हो रहे हैं, जोकि नई सहस्त्राब्दी ने अपनी गोद में समेट रखी है ।

  • uttara ' s that child of womb was later famously known as parikshit
    उत्तरा का वही गर्भस्थ शिशु आगे चलकर राजा परीक्षित के नाम से विख्यात हुआ ।

  • The fertilised egg could not grow without its chromosomes, neither could it develop if it were removed from the womb of the mother and deprived of proper nourishment, warmth, and other environmental conditions.
    गुणसूत्रों के बिना संषेचित डिंब का विकास संभव नहीं है, यह भ संभन नहीं है कि मां के गर्भाशय के बाहर रखकर उसे उचित पौष्टिक पदार्थों, ताप अथवा अन्य परिवेशी Zस्थितियों से वंचित रखे जाने पर भी उसका विकास हो सके.

  • He created you from a single soul, then from it He created its spouse. And He sent down to you eight pairs of the cattle. He creates you in your mothers ' womb, creation after creation, in three darkness. Such then is Allah, your Lord. For Him is the Kingdom. There is no god except Him. How, then, can you turn away ?
    उसी ने तुम सबको एक ही शख्स से पैदा किया फिर उस से उसकी बीबी को पैदा किया और उसी ने तुम्हारे लिए आठ क़िस्म के चारपाए पैदा किए वही तुमको तुम्हारी माँओं के पेट में एक क़िस्म की पैदाइश के बाद दूसरी क़िस्म की पैदाइश से तेहरे तेहरे अंधेरों रहम और झिल्ली में पैदा करता है वही अल्लाह तुम्हारा परवरदिगार है उसी की बादशाही है उसके सिवा माबूद नहीं तो तुम लोग कहाँ फिरे जाते हो

  • He created you from a single soul, then from it He created its spouse. And He sent down to you eight pairs of the cattle. He creates you in your mothers ' womb, creation after creation, in three darkness. Such then is Allah, your Lord. For Him is the Kingdom. There is no god except Him. How, then, can you turn away ?
    उसने तुम्हें अकेली जान पैदा किया ; फिर उसी से उसका जोड़ा बनाया औऱ तुम्हारे लिए चौपायों में से आठ नर - मादा उतारे । वह तुम्हारी माँओं के पेटों में तीन अँधेरों के भीतर तुम्हें एक सृजनरूप के पश्चात अन्य एक सृजनरूप देता चला जाता है । वही अल्लाह तुम्हारा रब है । बादशाही उसी की है, उसके अतिरिक्त कोई पूज्य - प्रभु नहीं । फिर तुम कहाँ फिरे जाते हो ?

  • Her internal organs especially the womb, return to normal size.
    उसके आन्तरिक अंग विशेषकर बच्चादानी सामान्य आकार में आना ।

0



  0