Meaning of Ugly in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  4 views
  • भद्दा

  • खतरनाक

  • घृणित

  • घिनौना

  • डरावना

  • भयंकर

  • बेडौल

  • बदसूरत

  • कुरूप

  • दुर्दर्श

  • चिड़चिड़ा

  • असुंदर

Synonyms of "Ugly"

Antonyms of "Ugly"

  • Beautiful

"Ugly" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • My friend was proud of her new dress, so no one knew how to broach the subject with her of how ugly someone can look in leather pants.
    मेरी सहेली को अपनी नई ड्रेस पर बहुत घमंड था, सो कोई भी समझ नहीं पाया कि उससे कैसे इस बात की चर्चा करे कि चमड़े के कपड़े कितने खराब लग सकते हैं ।

  • And since all things are the one Self in its manifestation, we 224 The Yoga of Divine Works shall have equality of soul towards the ugly and the beautiful, the maimed and the perfect, the noble and the vulgar, the pleasant and the unpleasant, the good and the evil.
    226 योग - समन्वय और, क्योंकि सब वस्तुएं अभिव्यक्तिकत आत्मा ही हैं, हमें कुरूप तथा सुन्दर, पंगु तथा पूर्ण, सभ्या तथा असभ्य, रुचिकर तथा अरुचिकर, शुभ तथा अशुभ के प्रति आत्मिक समता धारण करनी होगी ।

  • He hoped, therefore, that wisdom would rule all India and an ugly situation would be avoided without delay if only for the sake of the lakhs of Indians who felt compelled to become helpless refugees.
    इसलिए मुझे उम्मीद है कि सारा हिन्दुस्तान समझरारी से काम लेगा और कमसे कम उन लाखों हिन्दुस्तानियों के लिए जो लाचार शरणर्थी बनने के लिए बाध्य हुए है, तुरन्त ही इस गन्दी हालत को टाला जायगा ।

  • The human mind is compared by him with the camel, who turns to unpalatable and ugly shrubs even when it is fed on roses and decorated with silver and gold.
    उन्होंने मानव के मन की तुलना ऊँट से की है ।

  • “ Fashion is what seems beautiful now but looks ugly later ; art can be ugly at first but it becomes beautiful later. ” - Anonymous
    “ फ़ैशन वह है जो पहले भले खूबसूरत दिखे, लेकिन बाद में भद्दी लगती है ; कला पहले शायद अच्छी न लगे लेकिन बाद में खूबसूरत बन जाती है । ” - अज्ञात

  • An English poet Arthur O ' Shaughnessey has claimed for the poets that they are ' the dreamers of dreams and makers of music ', and that their dreams and music have immense power of creation and destruction, destroying the old, useless and the ugly, and creating something that is beautiful and true.
    एक अंग्रेजी कवि आर्थर ओ ' शोग्नेसी का दावा है कि कविगण ' स्वप्नों के स्वप्नदर्शी और संगीत के सृष्टा होते हैं ' और उनके स्वप्नों तथा संगीत में निर्माण - विनाश की अपार क्षमता होती है, जिससे वे पुराने, उपयोगहीन तथा कुरूप का ध्वसं करके कुछ नया, सुंदर और सत्य निर्मित करते हैं ।

  • Does it make you ugly if you say Come right in, how do you do.
    क्या इससे तुम भद्दे लगोगे यदि कहो ' आ जाइये, कैसे हैं ।

  • Recalling the recent fight in the U. S. Senate over the decision to sell AWACS planes to Saudi Arabia, Begin noted that it “ was accompanied by an ugly campaign of anti - Semitism. ” By way of illustration, he mentioned three specifics: the slogans “ Begin or Reagan ? ” and “ We should not let the Jews determine the foreign policy of the United States, ” plus aspersions that senators like Henry Jackson, Edward Kennedy, Robert Packwood, and Rudy Boschwitz “ are not loyal citizens. ”
    अमेरिकी सीनेट में हाल में कुछ विमानों को सउदी अरब को बेचने के मामले में हुए आपसी विवाद की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा, “ यह भी सेमेटिक विरोध के विद्रूप अभियान से प्रेरित था” । मुहावरों के द्वारा उन्होंने तीन विशेष बातों की ओर ध्यान दिलाया वह नारा, “ बेगिन या रीगन” ? “ हमें यहूदियों को अमेरिका की विदेश नीति को निर्धारित करने की छूट नहीं देनी चाहिये” और यह भी कि हेनरी जैक्सन, एडवर्ड केनेडी, राबर्ट पैकवुड और रूडी बोशविज स्वामिभक्त नागरिक नहीं हैं ।

  • Many young men came to see her, but she was so ugly that when they saw her they lost their power of speech and ran away silent.
    उसे देखने को कई नौजवान आए पर वह इतनी कुरूप थी कि उसे देखते ही सब सन्न रह जाते और वहां से भाग खड़े होते ।

  • Whether a plan of action is right or wrong, whether an object presented is beautiful or ugly can be decided only by men whose conscience is educated and whose sensibility is trained.
    चाहे कार्य की योजना सही हो या ग़लत, चाहे प्रस्तुत उद्देश्य अच्छा हो या बुरा, निर्णय केवल उन्हीं व्यक्तियों द्वारा हो सकता है जिनका विवेक चेतना जाग्रत हो और जिनकी समझ कुशल ।

0



  0