Meaning of Tribute in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  2 views
  • शुल्क

  • श्रद्धांजलि

  • श्रधांजलि

  • अर्पित

Synonyms of "Tribute"

"Tribute" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Fight against such of those who have been given the Scripture as believe not in Allah nor the Last Day, and forbid not that which Allah hath forbidden by His messenger, and follow not the Religion of Truth, until they pay the tribute readily, being brought low.
    वे किताबवाले जो न अल्लाह पर ईमान रखते है और न अन्तिम दिन पर और न अल्लाह और उसके रसूल के हराम ठहराए हुए को हराम ठहराते है और न सत्यधर्म का अनुपालन करते है, उनसे लड़ो, यहाँ तक कि वे सत्ता से विलग होकर और छोटे बनकर जिज़्या देने लगे

  • This gesture is not only a tribute to the Father of our nation, but also a recognition of the enduring relevance of his universal message of peace and non violence.
    यह भावाभिव्यकित न केवल हमारे राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के लिए है बल्कि उनके शांति और अहिंसा संबंधी सार्वभौमिक संदेश की सतत प्रासंगिकता की पहचान के लिए भी है ।

  • I pay tribute to these two individuals who made immense contribution to the art of cartooning as well as public accountability and social criticism in our country.
    मैं इन दोनों व्यक्तियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने हमारे देश में कार्टून कला और सार्वजनिक जवाबदेही तथा सामाजिक आलोचना में अपार योगदान दिया ।

  • They said, ' O Dhool Karnain, behold, Gog and Magog are doing corruption in the earth ; so shall we assign to thee a tribute, against thy setting up a barrier between us and between them ? '
    उन्होंने कहा," ऐ ज़ुलक़रनैन! याजूज और माजूज इस भूभाग में उत्पात मचाते हैं । क्या हम तुम्हें कोई कर इस बात काम के लिए दें कि तुम हमारे और उनके बीच एक अवरोध निर्मित कर दो ?"

  • This was Bharati ' s tribute to his great political leader in nationalist politics.
    राष्ट्रीय राजनीति में उसे महान राजनीतिक नेता के प्रति मन में बड़ी श्रद्धा थी ।

  • Hailey said that the tribute was more than a hundred years old and when the British were resigning sovereignty, Baroda ' s sovereignty fell with it.
    हैली ने कहा कि यह कर 100 साल से भी ज्यादा पुराना है और जब ब्रिटिश हुकूमत अपनी सर्वोपरि सत्ता छोड़ रही है तब बड़ोदा की सर्वोपरि सत्ता का उसके साथ ही लोप हो जाता है ।

  • Bulchand Dayaram, already quoted above, has paid the following tribute to the Educational Department in Sind, in 1908 i. e. at the end of a half - century of Sindhi prose: ' Here it may be repeated that the Sind Education Department has played an important part in the development and growth of the Sindhi language and its literature.
    1908 में अर्थात् सिंधी गद्य की अर्द्धशतादी पर बूलचन्द दयाराम ने जिनका उल्लेख ऊपर आ चुका है, सिंध के शिक्षा विभाग की निम्नलिखित शब्दों सिधी साहित्य का इतिहास में प्रशंसा कीः सिंध शिक्षा विभाग ने सिंधी भाषा तथा साहित्य के विकास तथा प्रसार के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है ।

  • It is only fitting that Government of India pays tribute to these iconic women by conferring, every year, national awards in their names to outstanding contemporary women who have made an uncommon contribution to women’s empowerment.
    यह उपयुक्त ही है कि भारत सरकार प्रतिवर्ष ऐसी असाधारण आधुनिक महिलाओं को, जिन्होंने महिलाओं के सशक्तीकरण में असाधारण योगदान दिया है, इन महिलाओं के नाम पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करते हुए उनको स्मरण करती है ।

  • The country is united in paying tribute to our soldiers who have made the supreme sacrifice by laying down their lives for the country.
    देश अपने उन सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकजुट है जिन्होंने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है ।

  • I am also glad to know that the Convocation of this Institute is usually conducted on the birth anniversary of Sir Visvesvaraya, which is also celebrated as Engineers’ Day in India, to pay tribute to this visionary leader.
    मुझे यह जानकर भी प्रसन्नता हुई है कि इस संस्थान का दीक्षांत समारोह सामान्यतः सर विश्वेश्वरैया की जयंती पर आयोजित किया जाता है जिसे इस दूरद्रष्टा जननायक को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भारत में इंजीनियर दिवस के रूप में भी मनाया जाता है ।

0



  0