Meaning of Summit in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • शीर्ष सम्मेलन

  • शिखर

  • शिखर सम्मेलन

  • सम्मेलन

  • चरम बिंदु

Synonyms of "Summit"

"Summit" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • The summit talks between the two leaders were held at Agra on 15 July 2001.
    आगरा में 15 जुलाई, 2001 को दोनों देशों के शासनाध्यक्षों की बातचीत हुई ।

  • The Social summit at Copenhagen
    कोपेनहेगन में सामाजिक शिखर बैठक

  • With these words, I once again welcome you to this evening of celebration of India - Africa relations—and the success of the Third India - Africa Forum summit.
    इन्हीं शब्दों के साथ, मैं एक बार पुनः भारत - अफ्रीका संबंधों तथा तृतीय भारत - अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन की सफलता की इस उत्सवमयी संध्या में आपका स्वागत करता हूं ।

  • Journey to Manimahesh Lake and summit can also be started from here.
    मणि महेश झील और शिखर की यात्रा भी यहीं से शुरू की जा सकती है ।

  • Fleischer ' s insight has large implications. Before the U. S. government hares off after yet another “ peace” plan, it should very carefully assess its potential for harm. The Camp David II summit fiasco bears at least partial responsibility for 1, 200 deaths ; what will be the toll of the next shoot - the - moon round of diplomacy ? Related Topics: Arab - Israel conflict & diplomacy, US policy receive the latest by email: subscribe to daniel pipes ' free mailing list This text may be reposted or forwarded so long as it is presented as an integral whole with complete and accurate information provided about its author, date, place of publication, and original URL. Comment on this item
    फ्लेचर की अंतरदृष्टि के कई मायने हैं । इससे पूर्व कि अमेरिकी सरकार किसी अन्य शांति प्रस्ताव के पीछे भागे इसे इस बात का ध्यान रखना होगा कि कहीं इससे अधिक क्षति न हो जाये । कैम्प डेविड द्वितीय शीर्ष बैठक की भूल से कम से कम 1, 200 लोगों की मौत तो हुई ही अब अगली जोखिम भरी कूटनीति के चलते कितने लोग मौत के घाट उतारे जायेंगे ।

  • Medium - term Economic Agenda of the Government 1 AM PLEASED to be here at the inaugural session of the India Economic summit organized by the World Economic Forum and the Confederation of Indian Industry.
    विश्व आर्थिक मंच और भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन के इस उद्घाटन समारोह में आकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई है ।

  • The World summit for Children seemed in itself a sign that the world had moved into a new and brighter phase in which its policy makers and politicians could gather to consider how to guarantee children a better life rather than to deal with the implications of superpower rivalry.
    विश्व बाल शिखर सम्मेलन अपने आप में इस बात का संकेत था कि दुनिया में उजाले के ऐसे नए युग का सूत्रपात हुआ है जिसमें नीति - निर्माता और राजनेता, महाशक्तियों की आपसी दुश्मनी के प्रभावों से निपटने के तरीकों की बजाय बच्चों को बेहतर जिंदगी देने की गांरटी देने के उपायों पर विचार करने के लिए एकत्र हुए ।

  • This arrangement of the psychic body is reproduced in the physical with the spinal column as a rod and the ganglionic centres as the chakras which rise up from the bottom of the column, where the lowest is attached, to the brain and find their summit in the brabmarandhra at the top of the skull.
    चैत्य शरीर की यह व्यवस्था भौतिक शरीर के अन्दर इस रूप में प्रकट होती है कि उसमें एक दण्डाकार मेरुस्तम्भ है तथा स्नायुग्रन्थियों के कुछ चक्राकार केंद्र हैं, ये केंद्र या चक्र मेरुस्तम्भ के मूल से, जिसके साथ सबसे निचला चक्र जुड़ा हुआ है, उठत हुए मस्तिष्क तक पहुंचते हैं और कपाल के शीर्षबिन्दु पर स्थित ब्रह्मरन्ध में अपने शिखर पर पहुंच जाते हैं ।

  • The Earth summit in Rio in 1992 identified a major problem to be the shortage of trained taxonomists around the world. 1992
    में रिओ में हुए पृथ्वी सम्मेलन में एक प्रमुख समस्या रेखांकित की गई कि विश्वभर में प्रशिक्षित वर्गीकरण वैज्ञानिकों की कमी है.

  • Since the first summit in 1961, our Movement has registered many achievements to its credit.
    सन् 1961 के पहले शिखर सम्मेलन से अब तक हमारे इस आंदोलन को कई उल्लेखनीय सफलताओं का श्रेय जाता है ।

0



  0