Meaning of Stature in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  2 views
  • महत्ता

  • क्षमता या उपलब्धि से कमाई हुई इज्जत और रूतबा

  • तन की प्राकृतिक लम्बाई

  • कद

Synonyms of "Stature"

"Stature" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Then do you wonder that there has come to you a reminder from your Lord through a man from among you, that he may warn you ? And remember when He made you successors after the people of Noah and increased you in stature extensively. So remember the favors of Allah that you might succeed.
    " क्या और तुम्हें इसपर आश्चर्य हुआ कि तुम्हारे पास तुम्हीं में से एक आदमी के द्वारा तुम्हारे रब की नसीहत आई, ताकि वह तुम्हें सचेत करे ? और याद करो, जब उसने नूह की क़ौम के पश्चात तुम्हें उसका उत्तराधिकारी बनाया और शारीरिक दृष्टि से भी तुम्हें अधिक विशालता प्रदान की । अतः अल्लाह की सामर्थ्य के चमत्कारो को याद करो, ताकि तुम्हें सफलता प्राप्त हो ।"

  • We have certainly created man in the best of stature ;
    निस्संदेह हमने मनुष्य को सर्वोत्तम संरचना के साथ पैदा किया

  • “ Are you surprised that a reminder has come to you from your Lord, through a man from among you, to warn you ? Remember how He made you successors after the people of Noah, and increased you greatly in stature. And remember God’s blessings, so that you may prosper. ”
    क्या तुम्हें इस पर ताअज्जुब है कि तुम्हारे परवरदिगार का हुक्म तुम्हारे पास तुम्ही में एक मर्द के ज़रिए से कि तुम्हें डराए और याद करो जब उसने तुमको क़ौम नूह के बाद ख़लीफा बनाया और तुम्हारी ख़िलाफ़त में भी बहुत ज्यादती कर दी तो ख़ुदा की नेअमतों को याद करो ताकि तुम दिली मुरादे पाओ

  • Do you wonder that a warning has come to you from your Lord through a man who is one of you and warns you ? Remember, He made you leaders after the people of Noah, and gave you a greater increase in your stature. So think of the favours of God ; you may haply be blessed."
    क्या तुम्हें इस पर ताअज्जुब है कि तुम्हारे परवरदिगार का हुक्म तुम्हारे पास तुम्ही में एक मर्द के ज़रिए से कि तुम्हें डराए और याद करो जब उसने तुमको क़ौम नूह के बाद ख़लीफा बनाया और तुम्हारी ख़िलाफ़त में भी बहुत ज्यादती कर दी तो ख़ुदा की नेअमतों को याद करो ताकि तुम दिली मुरादे पाओ

  • What, do you wonder that a reminder from your Lord should come to you by the lips of a man from among you ? That he may warn you ; and remember when He appointed you as successors after the people of Noah, and increased you in stature broadly ; remember God ' s bounties ; haply you will prosper. '
    क्या तुम्हें इस पर ताअज्जुब है कि तुम्हारे परवरदिगार का हुक्म तुम्हारे पास तुम्ही में एक मर्द के ज़रिए से कि तुम्हें डराए और याद करो जब उसने तुमको क़ौम नूह के बाद ख़लीफा बनाया और तुम्हारी ख़िलाफ़त में भी बहुत ज्यादती कर दी तो ख़ुदा की नेअमतों को याद करो ताकि तुम दिली मुरादे पाओ

  • Beyond this basic point, I believe that negotiating with Iran on the basis of sound negotiating principles, and in the context of attacks on the Iranian Revolutionary Guard Corps, has a good chance of improving the situation we currently face. I negotiated with high level Iranians for five years, between 1985 and 1990, and I found them to be difficult but serious, and my negotiations succeeded in bringing about several sound agreements with which Iran complied. The venomous and threatening statements of some Iranian leaders should not prevent the US from testing Iran ' s willingness to respond to a sound diplomatic posture, and if we are successful in diminishing the stature of the IRGC as well as demonstrating that engagement with the US can be fruitful, the people with whom we will be dealing in Iran may well be different ones from those we currently face.
    सोयफर अपेक्षा करते हैं कि एक साथ सीधे सामना और बातचीत करने से तेहरान पर दबाव पडेगा और वह सामान्य रूप से अपने व्यवहार में परिवर्तन कर देगा और सम्भवतः इससे वह अपना परमाणु कार्यक्रम रोक देगा परंतु साथ ही यदि सभी विकल्प असफल सिद्ध हों तो अपनी ओर से पहले आक्रमण को भी खुला रखा जाये ।

  • Certainly, we are intended to grow in our receptivity to this higher faculty of truth - conscious knowledge, but its full and unveiled use is as yet the privilege of the gods and beyond our present human stature.
    निःसन्देह यह अभिमत ही है कि हम सत्य - सचेतन ज्ञान की इस उच्चतर शक्ति के प्रति अपनी ग्रहणशीलता में विकसित होंवे, परन्तु इसके पूर्व एवं अपरोक्ष प्रयोग को सौभाग्य अभीतक देवताओं को ही प्राप्त है ओर यह हमारी वर्तमान मानवीय अवस्था से परे की वस्तु है ।

  • Indeed, We created the human with the fairest stature
    निस्संदेह हमने मनुष्य को सर्वोत्तम संरचना के साथ पैदा किया

  • The role and stature of India, has been growing and our nation has been scaling up in the ladder of the comity of nations.
    भारत की भूमिका तथा इसकी हैसियत में वृद्धि हो रही है और विश्व समुदाय में हमारा देश धीरे - धीरे ऊंचाई की ओर अग्रसर है ।

  • At first the mind takes all that comes from beyond it without distinction as the sufficient spiritual illumination and accepts even initial states and first enlightenments as a finality, but afterwards it finds that to rest here would be to rest in a partial realisation and that one has to go on heightening and enlarging till at least there is reached a certain completeness of divine breadth and stature.
    आरम्भ में मन अपने से परे के स्तर से आनेवाली सभी चीजों को बिना किसी भेद के पर्याप्त आध्यात्मिक प्रकाशा के रूप में ग्रहण करता है और आरम्भिक अवस्थाओं तथा प्रथम आलोकों को भी अन्तिम वस्तु के रूप में स्वीकार कर लेता है, पर पीछे उसे पता चलता है कि यहीं रुक जाना एक आंशिक उपलब्धि में विश्वाम करने के समान होगा और यह भी कि साधक को उच्च और विशाल बनते जाना होगा जबतक कि, कम - से - कम, एक विशाल और उच्च दिव्य मूर्ति का ढांचा कुछ हदतक पूर्णता न प्राप्त कर ले ।

0



  0