Meaning of State in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • बताना

  • व्यक्त करना

  • अभिव्यक्त करना

  • निर्धारित करना

  • समारोही

  • राजकीय समारोह

  • स्थिति

  • राज्य

  • हालत

  • राष्ट्र

  • राज्य से सम्बन्धित

  • अवस्था

  • सरकारी

  • स्पष्ट करना

  • सरकार

  • राज्सी

  • राजकीय

  • दशा/परिस्थिति

  • स्तिथि

  • सराकर

  • देश

Synonyms of "State"

"State" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Tamil Nadu - This state is suitable for horticulture because of its rich bio diversity and appropriate climate.
    तमिलनाडु - यह राज्य बागवानी के लिए उपयुक्त है क्योंकि यह जैव - विविधता एवं उपयुक्त जलवायु का धनी है ।

  • This habit of the mind has to be got rid of ; the mind has to learn to be awake in the dream - state, in possession of itself, not with the outgoing, but with an ingathered wakefulness in which, though immersed in itself, it exercises all its powers.
    मन के इस स्वभाव से छुटकारा पाना होगा ; मन को स्वप्नावस्था में जागरित रहना तथा अपने ऊपर स्वामित्व रखना सीखना होगा, पर वह जागरित अवस्था बहिर्मुख नहीं अन्तर्मुख होनी चाहिये जिसमें वह अपने अन्दर डूबा रहकर भी अपनी समस्त शक्तियों का प्रयोग कर सके ।

  • The act or instance of ameliorating ; the state of being ameliorated or improved.
    सुधारने की कार्रवाई या घटना ; सुधारे जाने या बेहतर किये जाने की स्थिति ।

  • Folk dances of Punjab mirror the cultural vibrance of the state.
    पंजाब के लोक नृत्य राज्य की सांस्कृतिक विविधता प्रदर्शित करते हैं ।

  • Service Centres of state agro industries, corporations and state commodity federations and agricultural extension centres
    राज्य कृषि उद्योगों, निगमों और राज्य परिसंघों के सेवा केंद्रों तथा कृषि विस्तार केंद्र

  • Condoleezza Rice oversaw extensive spying on Israel during her tenure as secretary of state. Observers have drawn the obvious conclusion: Yitzhak Rabin, twice prime minister commented, in Caroline Glick ' s paraphrase, that “ every few years Israel discovers another US agent committing espionage against the state. ” An Israeli counterintelligence agent notes that Americans “ are trying to spy on us all the time - every way they can. ” Matthew M. Aid, the American author of Intel Wars, finds that Washington “ started spying on Israel even before the state of Israel was formally founded in 1948, and Israel has always spied on us. ”
    पर्यवेक्षकों ने कुछ आवश्यक निष्कर्ष निकाले हैंः दो बार के प्रधानमंत्री यित्जाक राबिन ने कहा, “ प्रत्येक कुछ वर्षों में इजरायल को पता चलता है कि अमेरिका की कोई और गुप्तचर समिति राज्य के विरुद्ध गठित हो गयी है” । इजरायल के एक गुप्तचर प्रतिरोध एजेंट ने कहा कि, “ अमेरिका हर स्तर पर और हर समय हमारी गुप्तचरी करने का प्रयास करता है” । अमेरिकी लेखक और Intel Wars के लेखक मैथ्यू एम एड का मानना है कि वाशिंगटन ने तो “ इजरायल की गुप्तचरी 1948 में इसकी स्थापना से पूर्व ही आरम्भ कर दी थी और इजरायल ने भी सदैव हमारी गुप्तचरी की”

  • We reaffirm our commitment to the promotion and defence of democracy and the state of law ; political pluralism and cultural identity ; and human rights in their civil, political, economic, social and cultural aspects, including the right to development, respect for the principles of sovereignty and territorial integrity, nonintervention, the non - use offeree, and of the threat to use force, in international relations, the peaceful resolution of disputes, and the right of all peoples to construct their political systems freely, under conditions of peace, stability and justice.
    हम लोकतंत्र और विधिसम्मत राष्ट्र ; राजनीतिक बहुलवाद और सांसकृतिक पहचान ; नागरिक, राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संदर्भों में विकास के अधिकार सहित मानवाधिकारों की रक्षा और संवर्धन, अंतर्राष्ट्रीय संबंधो में हस्तक्षेप न करने, सेना का इस्तेमाल न करने, सेना के इस्तेमाल की धमकी न देने, के सिद्धांतों का सम्मान करने, विवादों को शांतिपूर्वक सुलझाने और शांति स्थिरता तथा न्यायपूर्ण परिस्थितियों में स्वतंत्र रुप से अपनी - अपनी राजनीतिक प्रणालियां विकसित करने के सभी लोगों के अधिकारों के प्रति अपनी वचनबद्ध्ता दोहराते हैं ।

  • Under article 249, the Union Parliament can invade the state List.
    अनुच्छेद 249 के अधीन, संघ की संसद राज्य सूची का अतिक्रमण कर सकती है.

  • State Bank of Patiala
    स्टेट बैंक ऑफ पटियाला

  • With the development of additional storage and marketing infrastructure by PACS, warehousing corporations and marketing federations / corporations / cooperatives, many state Marketing Federations / Corporations / Cooperatives have scaled up the marketing support to the farmers through PACS being primary aggregators at ground level.
    पैक्सो, वेयरहाउसिंग कार्पोरेशनोंऔर विपणन फेडरेशनों / कार्पोरेशनों / सहकारी संस्थाओं द्वारा अतिरिक्त भण्डाोरण और विपणन आधारभूत संरचना के विकास के फलस्वपरूप ही अनेक राज्यर विपणन फेडरेशनों / कार्पोरेशनों / सहकारी संस्थाओं ने जमीनी स्तअर पर प्राथमिक संग्रहकर्ता पैक्स् के माध्यरम से किसानों की विपणन हेतु सहायता में वृद्धि की है..

0



  0